Posts

Showing posts from October, 2020

*वेतन न मिल पाने के कारण आंगनबाड़ियों में रोष*

 आज गाजियाबाद में महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के सदस्यों ने जिला संयोजक श्री सुनील कुमार पाल के घर पर एक आवश्यक बैठक करी जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पिछले 3 माह से वेतन न दिए जाने पर गहरा रोष प्रकट किया गया आंगनबाड़ियों की जिला अध्यक्ष गीता राय ने कहा के सदा आंगनबाड़ियों से विभिन्न प्रकार के कार्य लिये जाते हैं जो कि उनके विभाग से अलग भी होते हैं जैसे बीएलओ की ड्यूटी जनगणना पोलियो दवाई पिलाना आदि लेकिन आंगनबाड़ियों को सदा ही उपेक्षित नजरों से देखा जाता है बहुत सारी आंगनवाड़ी बहने ऐसी है जो कि विभाग द्वारा दिए गए मानदेय जो कि मात्र 55 सो रुपए प्रतिमाह दिया जाता है इस पर ही निर्भर हैं इसके अलावा आगामी त्योहारों को देखते हुए भी अब तक मानदेय जारी कर दिया जाना चाहिए था ऐसे में सभी आंगनबाड़ियों में चर्चा है कि आंगनबाड़ियों का मानदेय क्यों नहीं दिया जब सभी सरकारी विभागों को दिया जा रहा है मीटिंग में निर्णय लिया गया कि यदि जल्द से जल्द आंगनबाड़ियों को मानदेय नहीं दिया गया तो रणनीति के तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी को इस विषय में ज्ञापन सौंपा जाएगा

*आज तूलिका गुप्ता काउंसलर ने करवाए दो समझौते*

Image
  आज परिवार परामर्श केंद्र महिला थाना गाजियाबाद में काउंसलर तुलीका गुप्ता के द्वारा दो परिवारों को टूटने से बचाया गया आज महिला थाने में गाजियाबाद पुलिस द्वारा ऐसे जोड़ों की काउंसलिंग करवाई गई जिनमें परिवार टूटने के कगार पर थे तथा तलाक की नौबत आ चुकी थी ऐसे जोड़ों की काउंसलिंग के दौरान काउंसलर पोलिका गुप्ता ने जब परिवारों को समझाने का प्रयास किया तो उनकी मेहनत से 2 परिवार ऐसे थे जो कि उनके समझाने पर समझौता कर के साथ रहने के लिए तैयार हो गए

*आखिरकार कब रुकेंगे महिलाओं और बेटियों पर अत्याचार-- भावना बिष्ट*

Image
  लोनी। गाजियाबाद शुक्रवार को जिले में बढ़ते हुए अपराधियों को लेकर आम आदमी पार्टी की जिला उपाध्यक्ष भावना बिष्ट ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि अगर इस तरीके से समाज में अपराध होते रहे तो महिलाएं सुरक्षित नहीं रह सकतीं इसके लिए प्रशासन को कठोर कदम उठाने चाहिए। आपको बता दें कि प्रदेश में हर रोज कहीं ना कहीं से महिलाएं व बेटियों के उत्पीड़न की खबरें पढ़ने को मिल जाती है। आखिर कब लोगों की समझ में इस प्रकार की जागरूकता आएगी कि महिलओं का सम्मान करना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है हर एक व्यक्ति को अपनी मानसिकता को सुधारना चाहिए जब तक लोगों की मानसिकता नहीं सुधरेगी तब तक समाज में अपराध नहीं रुक सकता इसलिए पहले लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी पड़ेगी तभी समाज में अपराध कम हो सकता है। लगभग 1 माह पूर्व हाथरस की घटना ने पूरे देश को दहला दिया था लेकिन उसमें भी अभी तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार महिलाएं और बेटियां कब तक इस तरह से अपराध को सहती रहेगीं क्यों प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई नहीं करता। * *महिलाओ एवं बेटियों की सुरक्षा के लिए बनना चाहिए कठोर कानून* भावना बिष्ट ने कहा कि प

*गाजियाबाद सिविल डिफेंस के सदस्यों ने ली कोविड-19 से बचाव की शपथ*

Image
  कॉविड 19 से सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान के प्रति प्रतिज्ञा दिनांक 29 -10 -2020 को छाबड़ा वेंकट हॉल में सिविल डिफेंस पोस्ट 3 टाउन हॉल के वार्डन्स ने आई सी ओ भारती गर्ग के नेत्रत्व में मास्क लगाकर और 2 गज की दूरी का पालन करते हुए प्रतिज्ञा ली दूसरी ओर डिविजनल वार्डन ऐ के ठाकुर के नेत्रत्व में हिंडन एरिया के वार्डनस ने भी शपथ ली आई सी ओ राजा राम के नेत्रत्व में भी प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर सिविल डिफेस के वार्डन ने कोविड-19 को शहर मे हराने की शपथ ली नागरिक सुरक्षा कोर गाजियाबाद आदेशानुसार डा राजाराम आर्य, के आवास पर एक कार्यक्रम मे महानिदेशक नागरिक सुरक्षा, नई दिल्ली के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर नागरिक सुरक्षा कोर के स्टाफ आफिसर श्री मनोज अग्रवाल ने वार्डन को कोविड-19 से अपने व दूसरो के बचाव करने तथा इस महामारी को समाप्त करने की शपथ दिलाई इस अवसर पर सिविल डिफेस के घटना नियंत्रण अधिकारी, डा राजाराम आर्य, पोस्ट वार्डन सुशील कुमार, डिप्टी पोस्ट वार्डन आशु कुमार, सैक्टर वार्डन निशांत, विनोद कुमार, योगेन्द्र शर्मा, हिमांशु, सैकी, जितेन्द्र, मोहित, जितेन्द्र

*गार्गी त्यागी ने बचाए 3 परिवार*

Image
  आज गाजियाबाद महिला थाने में वरिष्ठ काउंसलर गार्गी त्यागी ने 3 परिवारों को टूटने से बचाया आज महिला थाना गाजियाबाद के परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 80 से भी अधिक जोड़ों को बुलवाया गया यह ऐसे लोग थे जो अपने परिवार में पति पत्नी के आपसी झगड़ों अथवा अन्य समस्याओं के कारण परिवार टूटने के कगार पर था इन जोड़ों की काउंसलिंग करवाई गई जिसमें काउंसलर तूलिका गुप्ता और काउंसलर आफताब और वरिष्ठ काउंसलर गार्गी त्यागी ने मिलकर सभी परिवारों से बातचीत करी और उन्हें अपने अपने तरीके से समझाने का प्रयास किया इनके इस मेहनत का अच्छा फल प्राप्त हुआ और आज 3 परिवारों जिनके बीच तलाक की नौबत आ चुकी थी वरिष्ठ काउंसलर गार्गी त्यागी के समझाने से फिर से साथ रहने के लिए सहमत हो गये तथा आगे से समझदारी पूर्वक परिवार चलाने का भी उन्होंने आश्वासन दिया गाजियाबाद पुलिस द्वारा किए गए सबसे अच्छे कार्यों में शुमार है यह कार्य जिसके लिए गाजियाबाद पुलिस बहुत बधाई की पात्र है और साथ ही हर एक काउंसलर जोकि अपने कीमती समय में से समय निकालकर निशुल्क सेवा देते हैं तथा इस पुण्य कार्य में सहयोग करते

*गाजियाबाद की प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ती डॉ निधि वर्मा C.E.O.N.E.C. को किया गया कई राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित*

Image
 आज के. चक्रवर्ती एडवोकेट मन्य फाउंडेशन मध्य प्रदेश द्वारा गाजियाबाद की प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ती डॉ निधि वर्मा को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया जिनमें प्रमुख पुरस्कार इस प्रकार हैं सरदार वल्लभभाई पटेल पुरस्कार ,डॉ अब्दुल कलाम पुरस्कार ,श्रीमती इंदिरा गांधी अवॉर्ड श्री राजीव गांधी अवॉर्ड श्री जवाहरलाल नेहरू अवॉर्ड ,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अवॉर्ड, श्री रविंद्र नाथ टैगोर अवॉर्ड ,स्वामी विवेकानंद अवार्ड,       डॉ निधि वर्मा गाजियाबाद की एक ऐसी शिक्षित महिला है जो सदा सामाजिक कार्यों में तन मन धन से रुचि लेती हैं और किसी भी भले कार्य से कभी पीछे नहीं हटती इनकी मेहनत लगन और समाज सेवा की भावना के कारण यह युवाओं की प्रेरणा स्रोत बन चुकी है तथा अनेकों युवाओं ने आगे आकर उनके साथ सामाजिक कार्य करने की प्रबल इच्छा जारी है डॉक्टर निधि वर्मा कहा है कि जल्द ही गाजियाबाद में सामाजिक कार्य में रुचि रखने वालों को संगठित कर एक सेवा समिति बनाई जाएगी

कानपुरः - की बड़ी खबर

Image
नारी जागृति एवम समस्या निदान केंद्र द्वारा कन्या भोज और भंडारा किदवई नगर चौराहा के पास किया गया जिसमें विमल शाह ,सीमा त्रिपाठी, अनिता मिश्रा, नीरज शुक्ला, शुभा, मनु सिंह, राज नारायण शुक्ला, दीपिका,रूबी ने सहयोग किया संस्था की बहनो ने अपने हाथों से भोज बनाया । कानपुरः -की लाइन टाइम्स से गौरव पासवान (टाइगर ) के सात जीतेन्द्र वर्मा की खास रिपोर्टर  

10 साल बाद फैमिली कोर्ट ने दिया आदेश- पति को हर महीने गुजारा भत्ता दे पत्नी

Image
 10 साल बाद फैमिली कोर्ट ने दिया आदेश- पति को हर महीने गुजारा भत्ता दे पत्नी मुजफ्फरनगर: तलाक के बाद गुजारा भत्ता के लिए पतियों के खिलाफ केस लड़ते कई पत्नियों को आपने देखा होगा लेकिन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर फैमिली कोर्ट में इसका ठीक उल्टा मामला सामने आया है। यहां चाय बेचने वाला एक शख्स अपनी पत्नी से गुजारा भत्ता पाने के लिए तकरीबन 10 साल से केस लड़ रहा था। दिलचस्प बात यह है कि लगभग एक दशक तक मामला चलने के बाद कोर्ट ने उसकी दलीलों को मान लिया है और महिला को अपने पति को हर महीने गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है। मामला मुजफ्फरनगर के खतौली तहसील इलाके का है। यहां रहने वाले किशोरी लाल का 30 साल पहले मुन्नी देवी के साथ विवाह हुआ था। शादी के कुछ ही समय बाद से दोनों अलग-अलग रह रहे थे। मुन्नी देवी कानपुर में भारतीय सेना में चौथी श्रेणी की कर्मचारी थीं जबकि किशोरी लाल एक चाय की दुकान चलाते थे। आर्मी से रिटायर होने के बाद मुन्नी देवी को हर महीने 12 हजार रुपये पेंशन मिलने लगे। पति ने दायर किया था मुकदमा गरीबी में जी रहे किशोरी लाल ने 10 साल पहले मुजफ्फरनगर की फैमिली कोर्ट में गुजारा भत्ता के ल

महिला प्रशिक्षण संस्थान में महिला थाना द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम

Image
*गाजियाबाद* आज महिला प्रशिक्षण संस्थान में महिला थाना द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अनेक पुलिस अधिकारी एवं महिलायें शामिल हुईं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला थाना अध्यक्षा प्रतिभा सिंह रही एवं प्रतिभा सिंह ने दीप प्रजवल्लित कर ,महिलाओं को अनेक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की | महिला प्रशिक्षण संस्थान की संस्थापक शैली सेठी द्वारा सभी अधिकारियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिता , संध्या, पूनम,अधिवक्ता वंदना ,काजल, पूनम,हेमा चौधरी आदि शामिल हुये | कार्यक्रम का आयोजन शैली सेठी संस्थापक ,महिला प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किया गया

*नारी जागृति एवम समस्iया निदान केंद्र की टीम एक मुहिम चलाकर जगह जगह मास्क और ताकत की दवाई का वितरण कर रही हैं*

Image
  कोरोना महामारी की अभी तक कोई दवा नही है इसलिए कोरोना वायरस से बचने के लिए नारी जागृति एवम समस्iया निदान केंद्र की टीम एक मुहिम चलाकर जगह जगह मास्क और ताकत की दवाई का वितरण कर रही हैं प्रबन्धक सीमा त्रिपाठी ने बताया कि आज मेरी टीम सार्वजनिक दुर्गा पूजा पार्क आवास विकास 3 सब्जी मंडी कल्याण पुर में लोगो को मास्क केयो लगाना चाहिए मास्क लगाने से हम कोरोना वायरस से किस हद तक बच सकते है दूसरे व्यक्ति से बात करते समय हमें दो गज की दूरी बना कर रहना चाहिए । हाथ को साफ रखने के लिए बार बार धोते रहना चाहिए ।टीम में शामिल लोग अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह भदोरिया गायत्री विहार सेवा समिति L सेक्टर के एवं शुभा भटाचार्या ,राजेस गुप्ता,प्रदीप वर्धन,अनिता चतुर्वेदी,अजय राय आदि लोग रहे । कानपुर :की लाइन टाइम्स से गौरव पासवान (टाइगर ) के सात जीतेन्द्र वर्मा की खस रिपोर्ट

*गाजियाबाद शिक्षा के क्षेत्र में अपना विशेष स्थान बना चुकी और उत्कृष्ट कार्यो के लिये N.E.C.ओरगनाईजेशन की चीफ एजुकेशनिस्ट डॉ निधी वर्मा को सम्मानित किया गया ।*

Image
 सक्षम एजूकेशन संस्था द्वारा शिक्षकों को राष्टीय पुरूस्कार का एक कार्यक्रम का आयोजन गाज़ियाबाद के ऐल्ट सेंटर के आडिटोरियम में किया गया। जिसमें गाज़ियाबाद की प्रमुख शिक्षाविद डॉक्टर निधि वर्मा को उनके शिक्षा के क्षेत्र मे दिए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निधि वर्मा ने कहा कि केवल शिक्षक ही देश को अच्छे नागरिक तैयार करके देश के भविष्य की नींव रखते है।उन्होंने कहा कि वो अपनी आखिरी सांस तक अध्यापन का कार्य को जारी रखेंगी ताकि वो देश के विकास में अपनी शिक्षा के माध्यम से अपना योगदान दे सके।  NEC की प्रबंधक निभा शर्मा ने कार्यक्रम में रंगोली और साज सज्जा से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। इस अवसर पर डॉक्टर निधि वर्मा की संस्था NEC के विद्यार्थियों ने अपने नृत्य की प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों और अतिथियों का समा बांध दिया।  इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक अमित चौहान ने डॉक्टर निधि वर्मा और उनकी संस्था NEC की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉक्टर निधि वर्मा आज युवाओं की प्रेरणा स्रोत है इसके पीछे उनकी अथाह लगन और परिश्रम है। इन्होंने विभिन्न सामाजिक क्षेत्रो में काम करक

*काउंसलर भारती गर्ग ने करवाया तीन परिवारों का मधुर मिलन*

Image
 गाजियाबाद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे परिवार परामर्श केंद्र में प्राइवेट काउंसलर भारती गर्ग जो कि भले कार्य के लिए निशुल्क सेवाएं दे रही हैं उनके द्वारा तीन परिवार जो कि मुकदमा बाजी में फंस रहे थे तथा मामूली विवाद के कारण उनके बीच तलाक की नौबत आ चुकी थी तो ऐसे में काउंसलर भारती गर्ग द्वारा तीनों से बातचीत करी गई तथा काउंसलिंग के दौरान इन्हें परिवार टूटने से होने वाली परेशानियों के बारे में समझाया गया तथा अपने अनुभव के द्वारा इनको आगे होनेवाले कष्टों के बारे में अवगत कराया तथा उनकी निजी समस्याओं को बहुत ध्यान पूर्वक सुना गया तथा उसका समाधान भी सुझाया गया जिसके परिणाम स्वरुप यह तीनों परिवार अपनी बीती हुई बातों को भुलाकर आपस में समझौता कर के साथ रहने के लिए तैयार हो गए तथा अब यह तीनों परिवार जो कि लगभग टूटने की कगार पर थे अब वह साथ रह रहे हैं गाजियाबाद पुलिस तथा यह काउंसलर भारती गर्ग इसके लिए बहुत बधाई के पात्र हैं

*स्वनिधि योजना के तहत विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने रेहड़ी-पटरी वालों को बांटे 5 कऱोड रुपये की मदद, लाभार्थियों के खिले चेहरे, विधायक ने जताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार*

Image
  रविवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के अंतर्गत बलराम नगर स्थित एसबीआई की शाखा पर 500 लाभार्थियों के बीच 5 कऱोड की राशि वितरित की। योजना के तहत 10 हजार की मदद का चेक प्रत्येक लाभार्थियों को प्रदान किया गया। इस दौरान एसबीआई शाखा के प्रबंधक जोशी व अन्य अधिकरी मौजूद रहें। जरूरतमंद लाभार्थियों को चेक मिलने पर उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विधायक नंदकिशोर गुर्जर का आभार जताया। विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बताया कि *लोनी में लगभग 8 हजार रेहड़ी-पटरी, छोटे दुकानदार आदि का स्वनिधि योजना के तहत नामांकन भाजपा कार्यकर्ताओं की मदद से करवाया गया है जिन्हें कॉरोना लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा परेशानियां उठानी पड़ी है। आज पहले चरण में 500 से अधिक जरूरतमंदों में 5 कऱोड से अधिक की राशि वितरण की गई है। विपरीत समय में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी ने अपने कथनानुसार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता से संबल प्रदान किया है जिससे ये अपना खुद का काम नए सिरे से शुरू कर पाएंगे। 

*मानवता की ओर एक कदम संस्था की प्रभारी डॉ निधि वर्मा ( चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एन ई सी )ने मांगी सभी के लिए दुआएं*

Image
 गाजियाबाद  मानवता की ओर एक कदम संस्था की फाउंडर डायरेक्टर एन ई सी ने अपनी माता श्रीमती गीता वर्मा जो कि चेयरमैन एनईसी हैं उनके साथ श्री बालाजी मनोकामना धाम नगला पाठ का खेड़ा मोरटा रोड मंदिर में माता की चुनरी सप्रेम भेंट करी तथा प्रसाद वितरण भी किया उनके साथ डॉ राजीव त्यागी मात्र कदम के चेयरमैन और बाबा साहब और मंदिर समिति के सदस्य रहे इस अवसर पर डॉ निधि वर्मा ने पूरी मानवता के लिए बाबा से दुआएं मांगी तथा प्रार्थना करी जल्द से जल्द पूरे विश्व को कोरोना जैसी महामारी से मुक्ति मिले तथा सभी को खुशियां मिले डॉ निधि वर्मा सदा मानवता की भलाई में लगी रहती हैं और दुआएं भी मानवता की भलाई की ही मांगती हैं

*कांग्रेस का आत्मघाती कदम आज पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम द्वारा दिया गया यह बयान*

 आज पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम द्वारा दिया गया यह बयान के कांग्रेस के सत्ता में आते धारा 370 फिर से लागू की जाएगी कश्मीर में यह निहायत ही गैर जिम्मेदाराना बयान है बिना सोचे समझे जल्दबाजी में दिया गया बयान है  कांग्रेस पार्टी को और उसके एक जिम्मेदार नेता को सोचना चाहिए कि भाजपा सत्ता में और पावर में आई है तो इन्हीं मुद्दों की वजह से जिनमें प्रमुख रूप से धारा 370 का मुद्दा भी शामिल था अब जबकि समय के साथ यह मसले पूरे हो चुके हैं जिनमें अयोध्या विवाद भी है तो ऐसे मसलों पर इस तरह गैर जिम्मेदाराना बयान देकर ना सिर्फ माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई है बल्कि इसमें अपनी पार्टी के लिए भी यह आत्मघाती कदम साबित होगा इससे एक ओर तो कांग्रेस पार्टी ने अपनी गैर जिम्मेदाराना हरकत जनता के सामने पेश करी है दूसरी ओर भाजपा को भी इस मुद्दे को फिर से उठाने का मौका दे दिया है अब भारतीय जनता पार्टी की तरफ से यह स्वाभाविक रूप से प्रचार किया जाएगा कि कांग्रेस पार्टी कथित रूप से छद्म धर्मनिरपेक्ष पार्टी है जो की अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के नाम पर बहुसंख्यक समुदाय के साथ भेदभाव करती है ऐसा भाजपा सदा से कहती आई है

*15 अक्टूबर 2020 को पूरे उत्तर प्रदेश में ग्लोबल हैंड वॉश डे*

 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्लोबल हैंड वॉश डे 15 अक्टूबर को मनाने का निर्णय लिया गया है इस संबंध में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा उत्तर प्रदेश के समस्त जिला अधिकारियों को एक पत्र लिखा गया है इस पत्र के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को समस्त सरकारी विभागों में ग्लोबल हैंड वॉश डे मनाने का निर्देश दिया गया है 

*जन मानव उत्थान समिति द्वारा निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण*

Image
  जन मानव उत्थान समित्ति ने गाज़ियाबाद की गोविंद पुरम स्थित मलिन बस्तियों में ngo की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के नेतृत्व में संस्था के विशेष अभियान स्वच्छ भारत स्वस्थ बेटियां के तहत संस्था ने सैकड़ो बेटियों को सेनेट्री पैड का वितरण किया एवम बेटियों एवम महिलाओं को महावारी के दौरान होने वाली बीमारियों के बारे में एवम उनके बचाव के बारे में जागरूक किया एवम किस प्रकार से कितने समय मे सेनेट्री पैड के उपयोग के बारे में बारीकी से जानकारी उपलब्ध कराई गई इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कर रही हिमांशी शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था का विशेष अभियान स्वच्छ भारत स्वस्थ बेटियों पूरे भारत मे चल रहा है इसके अभियान के तहत सम्पूर्ण भारत में दो लाख महिलाओं व बेटियों को माहवारी के दौरान होने वाली बीमारियों से बचाव पर जन जागरण अभियान चलाकर गांव गांव देहात देहात मलिन बस्ती आदि में कार्य किया जा रहा है इस अभियान में महिलाओं व बेटियों को जागरूक करने के साथ साथ सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने के साथ साथ लगभग दो लाख महिलाओं व बेटियों को फ्री सेनेट्री पैड का जगह जगह वितरण किये जा रहे है इस का

*10 साल के बच्चे ध्रुव शर्मा ने बनाई अनोखी डिवाइस सोशल डिस्टेंसिंग में आ सकती है काम*

Image
   गाजियाबाद एक होनहार बच्चे ध्रुव शर्मा ने मात्र 10 साल की उम्र में जो कि कक्षा 6 का छात्र है और अंतरराष्ट्रीय योगा में कई अवार्ड प्राप्त कर चुका है ऐसे बच्चे ने एक अनोखी डिवाइस बनाई है जिसकी लागत मात्र ₹800 है इसके द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करना बहुत ही आसान हो जाता है इस डिवाइस के बारे में बच्चे के द्वारा दी गई जानकारी उसी के शब्दों में प्रस्तुत है ये बात सभी को पता है कि अगर हम किसी अगर हम किसी के पास जाएंगे तो हमें कोरोना होने का खतरा है तो इसी बात को सोचते हुए मुझे ऐसा लगा कि कुछ ऐसा डिवाइस बनाना चाहिए जिससे कि हम काम भी कर सके, अगर बाहर भी जा जाए, स्कूल जाए या अगर लोग ऑफिस भी जाए तो उन्हें कॉरोना का डर नहीं लगे, हम सब को आराम से काम कर सके ।   अगर हम कभी भी गलती से किसी के कोंटेक्ट में आ जाते हैं, तो क्या करे ???  हम काम को रोक भी नहीं सकते है, वो बहुत जरूरी है । बस हमें अपने आप को सुरक्षित रखना है । मेरे स्कूल में 1 साइंस प्रोजेक्ट एग्जिबिशन होना था । तो फिर मैंने सोचा कुछ ऐसा बनाऊ कि को हम सभी के लिए बहुत जरूरी हो।  मेरे मा मुझे घर से बाहर नहीं जाने देती थी । डर लगता था

* गाजियाबाद की मशहूर आर्गेनाइजर डॉक्टर निधि वर्मा द्वारा मुख्य अतिथि के रुप में किया मिस्टर, मिस, मिसेज एडोराबल दिल्ली 2020 प्रतियोगिता का उदघाटन।*

Image
 शनिवार 10 अक्टूबर 2020 को एक मॉडलिंग शो मिस्टर,मिसेज,मिसेज किड्स एडोरेबल का आयोजन किया गया जिसमें    मुख्य अतिथि के रूप मेें गाजियाबाद की मशहूर शो ऑर्गनाइजर डाॅक्टर निधि वर्मा ।इसमें विभिन्न कैटेगरी में मॉडल्स ने भाग लिया।इस कार्यक्रम को NEC & Blue moon modelung agency ki स organization द्वारा प्रायोजित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और प्रतियोगी को कहा कि इस तरह कि प्रतियोगिता मैं भाग लेने से उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा और वो अपने निजी और व्यवसायिक चुनौतियां का बखूबी सामना कर पाएंगे।जुरी में विशेष रूप से एन ई सी स्टार आफ इंडिया के विजेता निशांत और दिल्ली मॉडल शालिनी भाटिया, अतिथि के रूप मेें शुभी अग्रवाल रही।प्रतियोगिता के विजेता मिस्टर वैभव रहे। कार्यक्रम के आयोजक अमन गुजर ने सभी का कार्यक्रम मैं सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया। किड्स की विजेता कनिका शर्मा रही।  फीमेल मॉडल में विजेता मिस साना रही।

*विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर ज्योति बाबा का ऐलान...*

Image
 चोरी,जुआरी व शॉपिंग की लत से बचाने के लिए छोड़ें नशा,पान मसाला,शराब व धूम्रपान नशा न्यूरोकेमिकल को असंतुलित कर बना रहा है जुआरी...ज्योति बाबा कानपुर 10 अक्टूबर l लड़कों व लड़कियों में नशे के चलते न्यूरो केमिकल्स के असंतुलन के कारण शॉपिंग की तीव्र इच्छा होने,आत्महत्या की प्रवृत्ति,माता-पिता या गुरुजनों की कही बातों को विरोधी मानना व समृद्ध होने के बावजूद चोरी की प्रवृत्ति गंभीर मानसिक रोगी होने के लक्षण दर्शाती है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में बूंदे संस्था के सहयोग से नशा हटाओ कोरोना मिटाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के अवसर पर दनादन मंदिर,गौशाला चौराहा कानपुर में आयोजित वर्चुअल संगोष्ठी शीर्षक "मानसिक रोगों में प्रमुख कारण बनता नशा" पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही,श्री ज्योति बाबा ने आगे कहा कि अनियंत्रित दिनचर्या नशाखोरी खानपान व हद से ज्यादा तनाव के चलते व्यक्ति को पता भी नहीं चलता कब वह तनाव या डिप्रेशन के चक्

*आज 6 परिवारों का हुआ मधुर मिलन*

Image
 आज परिवार परामर्श केंद्र महिला थाना गाजियाबाद में काउंसलिंग करवाई गई महिला थाना गाजियाबाद में आज काउंसलर सत्यक्ष एवं काउंसलर भारती गर्ग एवं काउंसलर तुलिका गुप्ता ने अलग-अलग प्रकार के पारिवारिक झगड़ों जिनमें पति पत्नी के बीच मनमुटाव था लगभग 70 जोड़ों को बुला करके समझाने का प्रयास किया काउंसलरों द्वारा पूरी मेहनत और तन्मयता के साथ जोड़ों की काउंसलिंग करी गई तथा पूरी तरह से समझाया गया काउंसलिंग के पश्चात 6 परिवार ऐसे थे जिन्हें काउंसलरों की बात समझ में आई और उन्होंने अपना आपसी मतभेद भुलाकर फिर से साथ रहने का निर्णय लिया उसका नतीजा यह हुआ कि आज 6 परिवार जो बिल्कुल टूटने के कगार पर थे आज टूटने से बच गए गाजियाबाद पुलिस द्वारा किया गया यह कार्य सबसे अच्छे कार्यों की श्रेणी में आता है और प्राइवेट काउंसलर भी बधाई के पात्र हैं जो अपने कीमती समय में से समय निकालकर इस पुण्य कार्य को करते हैं आज कुल हुए समझौतों में से काउंसलर सत्यक्ष के द्वारा तीन समझौते करवाए गए और काउंसलर तूलिका गुप्ता के द्वारा दो समझौते करवाए गए जबकि एक समझौता काउंसलर भारती गर्ग के द्वारा किया गया

*नमस्कार सभा में ज्योति बाबा का ऐलान...बलात्कारियों को सार्वजनिक फांसी दो*

Image
 किशोरों युवाओं का नशे का नया ठिकाना हुक्काबार फिर भारत से कैसे मिटेगा बलात्कार...ज्योति बाबा  कानपुर 5 अक्टूबर l निर्भया कांड के बाद बने कठोर कानूनों से यह उम्मीद बंधी थी कि अब बलात्कारों में काफी कमी आएगी लेकिन पिछले 3 साल के एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं की बलात्कार कांड पांच गुना तक बढ़ गए हैं जिसका अर्थ है कि कठोर कानून के साथ सामाजिक नैतिक जागरूकता को और तेज करना होगा वरना यह लाइलाज बीमारी बनकर हाथरस की बेटी की तरह नित्य का कर्म बन जाएगी,उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा हटाओ कोरोना मिटाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत दनादन मंदिर गौशाला चौराहा कानपुर में आयोजित नशा व कोरोना से मुक्ति के लिए नमस्कार सभा के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही,श्री ज्योति बाबा ने आगे कहा कि शुरुआती स्तर से ही अपने बेटे और बेटियों में फर्क करना बंद करना होगा और बेटों को भी बेटियों की रक्षा के लिए स्कूल व घरों में नैतिक संस्कारों की शिक्षा अनिवार्य रूप से देनी होगी,श्री ज्योति बाबा ने कहा कि बलात्कार की लगातार बढ़ती घटनाओं के पीछे बच्चों के बचप

*नशे के रोग में नौजवान..कैसे बनेगा भारत महान...ज्योति बाबा*

Image
 *नशे के रोग में नौजवान..कैसे बनेगा भारत महान...ज्योति बाबा* कानपुर 3 अक्टूबर l देश के गांव देहात क्षेत्रों में मिलावटी खाद्य पदार्थों का धंधा जोरों पर है उपभोक्ता को उसके मूल्य पर मिलावटी खाद्य पदार्थ दिए जा रहे हैं और जिम्मेदार आंख मूंद कर लोगों को रोगमय बनता देख रहे हैं तो स्वस्थ भारत फिट इंडिया मूवमेंट गंदगी मुक्त भारत कैसे सफल बनेगा,गांव-गांव मिलावटी शराब खाद्य पदार्थ पान मसाला इत्यादि आसानी से उपलब्ध होने के चलते छोटे-छोटे बच्चे भी कैंसर रोग के शिकार बन रहे हैं आने वाली पीढ़ी बर्बाद हो रही है जबकि इनको रोकने के कठोर कानून बने हुए हैं उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा हटाओ कोरोना मिटाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत दनादन मंदिर गौशाला चौराहा कानपुर में आयोजित वर्चुअल संगोष्ठी शीर्षक मिलावटी खाद्य पदार्थ और विकृत होता स्वास्थ्य पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने कहा कि जब मेडिकल जैसे क्षेत्र में बिलो स्टैंडर्ड दवाएं खुलेआम बेची जा रही हैं सब्जी मसालों व पान मसालों में जमकर मिलावट के चलते बच्चों के दिमाग की केमि

*फिर शुरू होने जा रही है सिविल डिफेंस गाजियाबाद द्वारा कोरोना कैंपों की श्रंखला*

Image
  गाजियाबाद सिविल डिफेंस की तरफ से चीफ वार्डन ललित जायसवाल जी के सौजन्य से तथा गाजियाबाद प्रशासन के सहयोग से सिविल डिफेंस की तरफ से फिर से कोरोना जाचं के लिए शिविर लगाए जाने प्रारंभ किए जा रहे हैं उल्लेखनीय है कि अब तक लगभग एक महीना पहले तक गाजियाबाद सिविल डिफेंस द्वारा जगह-जगह कैंप लगाए गए थे अब करो ना जांच के लिए फिर से गाजियाबाद सिविल डिफेंस की ओर से कैंप लगाए जाने शुरू किए जा रहे हैं पहला कैंप कल दिनांक 3 अक्टूबर को वार्ता लोक सोसायटी सेक्टर 5c मेवार कॉलेज के पीछे वसुंधरा गाजियाबाद में लगाया जाएगा सिविल डिफेंस के डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल जी ने बताया कि अब यह कैंप फिर से जगह-जगह लगाए जाएंगे ताकि जनता को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके और कैंप में सभी लोगों को यह भी बताया जाएगा की जो लोग पॉजिटिव पाए जाते हैं उन्हें अस्पताल में एडमिट होना जरूरी नहीं है बल्कि वह घर पर भी आ इस लेशन होकर अपना इलाज करवा सकते हैं यह इसलिए ताकि लोग जांच करवाने से डरे नहीं घबराएं नहीं और खुलकर जांच करवाएं क्योंकि जनता में जांच के प्रति ऐसा भय है कि यदि जांच में पॉजिटिव पाए गए तो उन्हें अस्पताल में जाकर

*जन मानव उत्थान समित्ति द्वारा मनाई गई गांधी जयंती*

Image
 आज गांधी जयंती के अवसर पर जन मानव उत्थान समित्ति ने गांधी जयंती अपने मुख्य कार्यालय घण्टा घर पर मनाई इस अवसर पर गांधी जी की प्रतिमा पर फूल अर्पण कर गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी को याद किया गया तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा व मंडल अध्यक्ष बबीता चौधरी व वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य एस पी सिंह एवम वरिष्ठ सदस्य मोहित , आशिफ ,सिद्धांत शर्मा आदि ने महात्मा गांधी जी के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया साथ इस अवसर पर जन मानव उत्थान समित्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने कहा कि आज जरूरत है महात्मा गांधी जी के विचारों पर चलने की यदि देश इन महापुरुषों के सिंद्धान्तों पर चलेगा तभी देश मे महिलाएं व बेटियों सुरक्षित हो सकती है एवम देश तरक्की कर सकता है संस्था की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रेनु शर्मा एवम राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु वैष्णव एवम उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी मोहिनी राजपूत व कलकत्ता के प्रभारी सोमेन शाह व हरियाणा के प्रभारी रमेश कपूर व गुजरात प्रभारी कीर्ति भाई देसाई एवम उतर प्रदेश प्रभारी विनीत गर्ग व दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष बरखा कौशिक आदि ने संस्था के अपने अपने प

*हाथरस की बेटी को जन मानव उत्थान समिति के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि*

Image
 *हमारे देश की बेटियां कमजोर नहीं है कमजोर तो हमारे देश की सरकारे है - हिमांशु वैष्णव* जयपुर । जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के निर्देश पर । जन मानव उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष हिमान्शु वैष्णव के नेतृत्व में कैंडिल जलाकर बेटी मनीषा को श्रद्धांजलि दी गई। जन मानव उत्थान समिति के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु वैष्णव ने हाथरस की बेटी के साथ हुए अत्याचार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमारे देश की बेटियां कमजोर नहीं है कमजोर तो हमारे देश की सरकार और राज्यों का प्रशासन वह कमजोर कानून के कारण हुआ है अगर ऐसा होता रहा तो आने वाले समय में हमारी बेटियां बाहर नहीं निकल पाएगी ।  हमें इसके लिए सख्त कदम उठाना चाहिए और मैं प्रशासन से से मांग करता हूं की मनीषा के साथ किए गए अत्याचार के दोषी को फांसी होनी चाहिए जिससे कि आगे किसी की हिम्मत न पड़े अत्याचार करने के लिए। *महिलाओं ने आक्रोश व्यक्त किया* जन मानव उत्थान समिति की जयपुर महिला मोर्चा की अध्यक्ष संजू कौशिक ने कहा कि लड़कियों को बचपन से ही परिवार वालों द्वारा देश मे हो रहे ऐसे अत्याचार से लड़ने की ताकत देनी चाहिए ।

*राष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस की पूर्व संध्या पर ज्योति बाबा का भारत की जनता से आवाहन*

Image
 आधी रोटी खाओ.. बेटियों को बचाओ..नशा मुक्त भारत बनाओ.. ज्योति बाबा  2 अक्टूबर गांधी जयंती पर्व राष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस की पूर्व संध्या पर 100000 मीटर की मार्च कर आमजन को देश से कोरोना व नशा के विरुद्ध जंग जीतने की शपथ भी दिलाई कानपुर 1 अक्टूबर । बलात्कार, कुपोषण,कोरोना,महिला हिंसा शोषण,बाल बंधुआ मजदूरी एवं गंदगी मुक्त वातावरण के लिए नशा मुक्त भारत अभियान को सब मिल सफल बनाना होगा,वरना कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता के चलते कोरोना के बाद उससे भी ज्यादा खतरनाक वायरस से कैसे जीवन की जंग जीत पाओगे,उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में बूंदे संस्था,सुसंस्कार संस्था व अन्य सम विचारधारा की संस्थाओं के सहयोग से 2 अक्टूबर गांधी जयंती राष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कोरोना नशा भारत छोड़ो मोटरसाइकिल जन जागरूकता मार्च के आयोजन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,श्री ज्योति बाबा ने आगे कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने जिन मूल्यों और सिद्धांतों के लिए आजादी की लड़ाई का नेतृत्व किया उसमें स्वच्छता एवं नशा मुक्त भारत का संक