Posts

Showing posts from March, 2021

*सिविल डिफेंस ने निकाली कोविड 19 जन जागरूकता रैली*

Image
 कोविड़ 19 से बचाव, वैक्सिनेशन कराने तथा मास्क लगाने के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए जिला प्रशासन के आह्वान पर सिविल डिफेंस ,गाजियाबाद डिविजन के वार्डनो ने चीफ वार्डन ललित त जायसवाल के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया। घंटाघर रामलीला मैदान से रैली को एस डी एम सदर डी पी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली में वार्डनो ने कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए ,सभी से इन नियमों का पालन करने की अपील की । रैली के माध्यम से शहर की जनता से अपील की गई कि वह खुद तो वैक्सीन लगवाएं साथ ही अपने आसपास रहने वाले पात्र व्यक्तियों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। आगामी 01 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक के व्यक्ति भी वैक्सीन लगवा सकते है।सभी सरकारी सेंटर्स पर यह वैक्सीन निशुल्क उपलब्ध है। हम जितने ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाएंगे उतने ही हम अपने परिवार व समाज को इस महामारी से सुरक्षित कर पाएंगे। लोगों को मास्क का निरंतर प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित किया। रैली घंटाघर रामलीला मैदान से नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शहीद पथ,नवयुग मार्केट पर संपन्न हुई। रैली में नगर गाजियाबाद डिविजन के

*जन मानव उत्थान समिति ने मनाया होली उत्सव*

Image
  26 मार्च 2021 गाजियाबाद  जन मानव उत्थान समिति ने घंटाघर गाजियाबाद पर मनाया होली उत्सव  इस उत्सव में बड़ी संख्या में महिलाओं ने होली के त्यौहार को हर्बल गुलाल एवं ऑर्गेनिक कलरों से बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया सभी महिलाओं ने होली का त्यौहार.  इस अवसर पर जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने कहा कि होली त्यौहार भाईचारे का प्रतीक है हम सभी को इस त्योहार को हर्षोल्लास से मनाना चाहिए  इस त्यौहार पर हर्बल कलर हर्बल गुलाल से ही होली का त्यौहार मनाना चाहिए  इस अवसर पर महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली का पर्व मनाया  इस अवसर पर सभी महिलाओं ने होली के दिन  विश्व शांति एवं पर्यावरण शुद्धि के लिए शपथ ली एवं भ्रूण हत्या जैसे अपराध को रोकने एवं कठोर क़ानून बंनाने की सरकार से मांग की. उपस्थित रही........ शालिनी, प्रियंका गर्ग,संध्याअग्रवाल, पूनम, मीनाक्षी, सुमन, मनीषा, शालिनी जैन , शोभा , रितु , आदि
Image
 *कानपुरः-* *की खास रिपोर्टर* आज नारी जाग्रति एवम समस्या निदान केंद्र की टीम सुभाष चिल्ड्र्न होम मछरिया नौबस्ता में होली उत्सव मनाया प्रबन्धक सीमा त्रिपाठी ने बताया कि आज होली से पूर्व इन बच्चों के साथ फूल से होली खेली और चिप्स बिस्कुट ,जूस , पिचकारी पाकर बंच्चो के चेहरे खिल गये संस्था की तरफ से गीता सोनी ,सांची राज नारायण ,लक्ष्मी कांत शुक्ला आदि लोग रहे । कानपुरः -इंडिया समाचार से गौरव पासवान (टाइगर )की खास रिपोर्ट

*गाजियाबाद सिविल डिफेंस के डिप्टी पोस्ट वार्डन को किया गया सम्मानित*

Image
 शहीद दिवस के अवसर पर, आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष उतरप्रदेश स्वतंत्र देव सिंह , भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य व वित मंत्री सुरेश खन्ना , उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग , क्षेत्रिय अध्यक्ष मोहित बेनिवाल ,महापौर आशा शर्मा , विधायक सुनिल शर्मा , नंदकिशोर गुर्जर, महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा, महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान की उपस्थिति में कोरोना वारियर्स के रूप में सिविल डिफेंस के डिप्टी पोस्ट वार्डन नितिश सिंह को प्रतिक चिन्ह देकर एवं सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

*शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशित करता है। डाक्टर निधि वर्मा*

Image
  शिक्षकसमाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देश समाज के लिए एक अच्छे नागरिक का निर्माण करता है। शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशित करता है। ये बातें डाक्टर निधि वर्मा ने शिक्षकों के सम्मान समारोह में कही। विधार्थीयो मे अच्छे गुणो का विकास करवाना भी जरुरी है ये वो शिक्षा जो विनम्रता सिखाए, अहंकार नहीं वो असली शिक्षा है। एक शिक्षक अपने जीवन के अन्त तक मार्गदर्शक की भूमिका अदा करता है और समाज को राह दिखाता रहता है, तभी शिक्षक को समाज में उच्च दर्जा दिया जाता है। ... गुरु या शिक्षक का संबंध केवल विद्यार्थी को शिक्षा देने से ही नहीं होता बल्कि वह अपने विद्यार्थी को हर मोड़ पर उसको राह दिखाता है और उसका हाथ थामने के लिए हमेशा तैयार रहता है। शिक्षकसमाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देश समाज के लिए एक अच्छे नागरिक का निर्माण करता है। यह बात डाक्टर निधि वर्मा ने स्कूल के शिक्षकों को सं‍बोधित करते हुए कही। डाक्टर निधि वर्मा ने शिक्षकों को सं‍बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज राष्ट्र का निर्माता हेता है। समाज राष्ट्र महत्व

*कोरोना से दूरी वैक्सीन जरूरी- नितिश सिंह*

Image
  सिविल डिफेंस ट्रांस हिंडन के डिप्टी पोस्ट वार्डन श्री नितिश सिंह ने खुद को वैक्सीन का दूसरा डोज लगवा कर कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया । लोगों को जागरूक करते हुए श्री नितिश कुमार सिंह ने कहा कि हम सबको बिना डरे आगे बढ़कर कोरोना का वैक्सीन लगवाना चाहिए । कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है । श्री सिंह ने कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद सभी को 30 मिनट तक इंतजार करने को कहा जा रहा है जिसे कोई समस्या हो तो तुरंत मरीज मेडिकल अटेंडेंट से मिल सके ।इसके अलावा कोविड वारियर्स का धन्यवाद करते हुए श्री सिंह ने कहा कि हम सभी को कोविड वारियर्स को धन्यवाद करना चाहिए जो हमारे साथ कोरोना जैसी भारी संकट में खड़े रहे । सभी के लिए संदेश देते हुए श्री नितिश सिंह ने कहा कि हम लोग को टीका लगवाने के बाद भी कोरोना के प्रति सावधानी बरतने की जरूरत है इसलिए हैंड सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का विशेष ध्यान रखना चाहिए ।

*नगर निगम का पॉलिथीन मुक्त एवं अतिक्रमण मुक्त अभियान*

Image
 दिनांक 17 मार्च 2021 बुधवार को नगर आयुक्त के आदेशो के क्रम में नगर निगम गाजियाबाद के अंतर्गत मोहन नगर जोन के जोनल प्रभारी शिव कुमार गौतम के नेतृत्व में पॉलिथीन मुक्त अभियान एवं अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया इसके अंतर्गत शहीद नगर में एक होलसेल व्यापारी के पास से 50 किलो पॉलिथीन जप्त किया गया साथ ही साथ उसे चेतावनी देते हुए कहा गया कि भविष्य में अगर आप पॉलिथीन उपयोग करते पाए जाते हैं तो आप पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी किया जाएगा एवं मुकदमा दर्ज कराया जाएगा उसके उपरांत अर्थला झील के पास अतिक्रमण कर मजार बना रहे लोगों पर कार्रवाई की गई इसमें नगर निगम के जमीन पर मजार का निर्माण पक्का किया जा रहा है सूचना मिलते ही जोनल प्रभारी मोहन नगर के द्वारा कार्रवाई करते हुए मजार के आसपास का पक्का निर्माण तोड़ कर यह संदेश दिया कि नगर निगम की जमीनों पर कब्जा जो भी करता है उस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी

उत्तर प्रदेश कौशल योजना 2022 में 50 करोड़ युवाओं को रोजगार देगी सरकार डॉ निधि वर्मा

Image
  गाजियाबाद की मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ निधि वर्मा जो कि हमेशा युवाओं की प्रेरणा स्रोत रही हैं तथा सामाजिक कार्यों में सदैव तत्पर रहती हैं उनके द्वारा सरकारी योजनाओं का जनता तथा विशेषकर महिलाएं कैसे लाभ उठा सकती हैं इस विषय पर विशेष रूप से कार्य डॉ निधि वर्मा द्वारा किया जा रहा है इस विषय में डॉ निधि वर्मा से हुई बातचीत में डॉ निधि वर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए किसी भी समाज के विकास का सीधा सम्बन्ध उस समाज की महिलाओं के विकास से जुड़ा होता है | महिलाओं के विकास के बिना व्यक्ति, परिवार और समाज के विकास की कल्पना भी नही की जा सकती है | महिलाओं के विकास के लिए मोदी सरकार ने कुछ योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि की शुरुआत की है महिला सशक्तिकरण वर्तमान उत्तर प्रदेश मोदी सरकार की प्रतिबद्धता है। महिला सशक्तिकरण के आधारभूत स्तम्भ स्वास्थ्य एवं शिक्षा हैं। प्रदेश में बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के स्तर में वृद्धि करने तथा उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिये ही राज्य सरकार द्वारा योगी आिदत्यनाथ मुख्यमंत्री जी , कन्या सुमंगला योजना बनाई गई है

*बृजभान शर्मा रिटायर्ड डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (सीओ) ने दिल्ली ओपन गेम्स में 65 से 70 वर्ष आयु वर्ग में तीन गोल्ड मेडल जीते* दिल्ली स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ दिल्ली में बृजभान शर्मा रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक निवासी सेक्टर 5 चिरंजीव विहार गाजियाबाद ने ओपन गेम्स में 65 से 70 आयु वर्ग में तीन गोल्ड मेडल जीते हैं

Image
 दिल्ली स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ दिल्ली में बृजभान शर्मा रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक निवासी सेक्टर 5 चिरंजीव विहार गाजियाबाद ने ओपन गेम्स में 65 से 70 आयु वर्ग में तीन गोल्ड मेडल जीते हैं
Image
  आज 13 मार्च कानपुरः- में नारी जाग्रति एवम समस्या निदान केंद्र संस्था पीड़ितों की मदद के साथ-साथ महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनको काम दिया l उनके द्वारा बनाई वस्तुओं को गायत्री पार्क केशवपुरम में स्टाल लगा कर महिलाओं के द्वारा बनाये समान को बेंचा गया l प्रबन्धक सीमा त्रिपाठी ने महिलाओं प्रोत्सहित किया और आत्मनिर्भर बनने के लिए जागरूक किया।स्टाल में पेंट किये चद्दर,ऊंन से बने बैग ,पापड़,चूड़ी ,आर्टिफिशियल,जैवेलरीआदि आकर्षण का केंद्र रहा ।इस मौके पर शुभा भट्टाचार्य ,छमा आदि महिलाओं ने स्टाल लगाये l कानपुरः - से गौरव पासवान (टाइगर ) की खास रिपोर्ट

*शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है आगे बढ़ने के लिए शिक्षा जरूरी है डॉ निधि वर्मा सी ई ओ एन ई सी*

Image
 शिक्षा जीवन में आगे बढ़ने और विकास का एक अनिवार्य पहलू है। इसके बिना किसी देश के विकास के लिए एक उत्कृष्टता की संभावना बहुत कम है। शिक्षा चरित्र निर्माण के साथ-साथ लोगों के व्यक्तित्व को आकार देने में एक आवश्यक भूमिका निभाती है। समाज के सभी लोगों को, युवाओं को शिक्षा के अधिकार का हकदार होना चाहिए। क्योंकि युवाओं को शिक्षित करके ही एक देश अपने भविष्य के विकास और प्रगति को सुनिश्चित कर सकता है। शिक्षा हमारे इतिहास, संस्कृति और हमारे अतीत के बारे में जानने में हमारी मदद करती है। समाज में सभी को जीवन में शिक्षा की आवश्यकता और उद्देश्य को समझना चाहिए।इस प्रकार एक ऐसे देश के लिए जो नए और युवा दिमाग से भरा है, शिक्षा आवश्यक है। हर व्यक्ति सोचने और न्याय करने की अपनी क्षमता के साथ पैदा होता है। शिक्षा के माध्यम से ही हम अपनी प्रतिभा को पहचान पाते हैं और लागू करने और अमल में लाने के बारे में सीखते हैं। हमारे देश के युवा उचित शिक्षा के साथ अच्छे विचार और व्यवहार से अभिनव लहर ला सकते हैं। इसलिए, भारत के विकास के लिए भारतीय युवाओं के पास खुद को सीखने और शिक्षित करने के लिए पर्याप्त संसाधन होने चा

*जन मानव उत्थान समिति ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस जिला कारागार में मनाया*

Image
  गाजियाबाद : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जन मानव उत्थान समिति द्वारा डासना गाजियाबाद स्थित जिला कारागार में रहने वाली महिलाओं के साथ मनाया । इस अवसर पर जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने जेल अधीक्षक आलोक सिंह एवं जेलर आनंद कुमार शुक्ल जी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने कहाँ कि मै ओर हमारी संस्था एक साथ सम्पूर्ण भारत में इस दिन अंतराष्ट्रीय महिला दिवस को मना रही है जन मानव उत्थान समिति का प्रयास होगा कि देश कि महिला सकक्त व स्वलबी बने कार्यक्रम में जन मानव उत्थान समिति की जिला प्रभारी डॉ नीतू चौधरी , गाजियाबाद जिलाध्यक्ष एवं शिक्षाविद् और समाज सेविका हेमलता शिशौदिया , गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष डॉ आशा शर्मा प्रधानाचार्या सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल, संरक्षक एसपी सिंह, संस्था सदस्य अर्पित शर्मा की उपस्थिति में महिला बैरक में रहने वाली लगभग 51महिलाओं को मेडिकल किट व 15 बच्चों को चिप्स व बिस्किट व जरूरत का सामान के साथ साथ 200 महिलाओ को सैनेट्री पैड वितरित किए गए । इस अवसर पर महिला कैदियों ने सांस्कृतिक क
Image
 *कानपुरः-* *से बड़ी खबर* *आज कानपुरः -में* *अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस के* *उपलक्ष्य में नारी जाग्रति एवम* *समस्या निदान केंद्र की प्रबन्धक* *सीमा त्रिपाठी ने अपने साथ चलने * *वाली टीम की महिलाओ को उपहार*** और प्रसप्ति पत्र देकर* *समानित किया और साथ ही कानपुरः -इंडिया समाचार से गौरव पासवान (टाइगर )जी को भी सम्मानित किया गया ,सीमा त्रिपाठी ने* अपनी बहनो को आगे को पीड़ितों की मदद कैसे की जाये उसके लिए महिलाओ को बताया पिंक चौकी में भी संस्था की महिलाओ को बताया गया कि किस तरह सक्ति मिशन के तहत महिलाये पीड़ितों की मदद करे ।समानित होने वाली महिलाओं में शुभा भटाचार्या,जुली तिवारी,दीपिका,सुमन,मनु,प्रतिमा,पूजा दुगल,अनिता मिश्र,नीरज शुक्ला आदि महिलाये रही । कानपुरः -इंडिया समाचार से गौरव पासवान (टाइगर )की खास रिपोर्ट