Posts

Showing posts from October, 2022

संजय नगर की फ्रेंड्स कॉलोनी भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा: पुरषोत्तम दास।

Image
  गाजियाबाद। संजय नगर सेक्टर 23 में कल से श्री राधा माधव जन कल्याण समिति द्वारा दूसरी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा में कथा व्यास के रूप में पुरुषोत्तम दास जी महाराज वृंदावन धाम है। एक पत्रकार वार्ता के दौरान पुरुषोत्तम दास जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अक्टूबर से शुरू होकर 2 नवंबर तक चलने वाली इस भागवत कथा में प्रतिदिन 1:00 से 5:00 बजे तक श्रोताओं के सम्मुख भागवत कथा सुनाई जायेगी। कथा से पूर्व 27 अक्टूबर को प्रातः मंगल कलश शोभायात्रा का आयोजन भी किया जा रहा है। इस भागवत कथा का आयोजन श्री राधा माधव जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है। भागवत कथा के दौरान सती चरित्र, ध्रुव चरित्र,भरत चरित्र, प्रहलाद चरित्र एवं नरसिंह अवतार के बारे में विस्तार से श्रोताओं को जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही राम जन्म,कृष्ण जन्म एवं नंदोत्सव और कृष्ण बाल लीला का भी विस्तृत वर्णन किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान पुरुषोत्तम दास जी महाराज के साथ-साथ विनोद दीक्षित,अंजू शर्मा, संतोष कौशिक, मीणा कौशिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सेवानिवृत डिप्टी एसपी ने 4 स्वर्ण पदक जीतकर किया जिले का नाम रोशन।

Image
  महामाया स्टेडियम में जिला मास्टर एथलीट एसोसिएशन की ओर से प्रथम जिला स्तरीय मास्टर ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की गई । जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के करीब 250 दिग्गजों ने हिस्सा लिया। इसमें कई बुजुर्गों ने भी अपनी प्रतिभा दिखा कर अपने से कम उम्र वाले खिलाड़ियों को पछाड़कर नाम रोशन किया। उत्तर प्रदेश पुलिस से सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी बृजभान शर्मा ने चार स्वर्ण पदक जीतकर गाजियाबाद जिले का नाम एक बार फिर से रोशन किया है। बृजभान शर्मा ने शॉटपुट थ्रो, डिस्कस थ्रो,जैवलिन थ्रो एवं हैमर में स्वर्ण पदक जीते। बृजभान शर्मा ने 65 से 70 वर्ष की कैटेगरी में यह चार स्वर्ण पदक जीते हैं। इसके अलावा गाजियाबाद के 80 वर्षीय हरवीर सिंह, मेरठ के 70 वर्षीय रामपाल सिंह ने भी स्वर्ण पदक जीता। गाजियाबाद के 35 वर्षीय धावक सत्य यादव ने पांच आयु वर्गों में पांच स्वर्ण पदक जीतकर चैंपियनशिप ऑफ चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। महिलाओं में स्वर्ण पदक का किताब गाजियाबाद की रिचा सूद ने हासिल किया है। पदक विजेता खिलाड़ी अमेठी में होने वाली मास्टर्स स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।

तरंग क्लब द्वारा आयोजित करवा चौथ एवं दिवाली एग्जीबिशन

Image
  मिलन बैंकट कवि नगर में हुआ इस एग्जीबिशन में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक ही छत के नीचे उनको दीपावली करवा चौथ फेस्टिवल से संबंधित सभी सामान उपलब्ध था महिलाओं में उत्साह देखा गया एग्जीबिशन में 50 से ज्यादा स्टॉल लगे हुए थे एग्जीबिशन आयोजन वालों एवं समाजसेवी प्रेम प्रकाश चीनी ने मुख्य अतिथि मेयर श्रीमती आशा शर्मा का भी स्वागत किया आशा शर्मा इस एग्जिबिशन में अच्छी तादाद में खरीदारी करी करवा चौथ और दिवाली से संबंधित उन्होंने कहा महिलाओं का त्यौहार करवा चौथ पर वह सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देती हैं और आगामी दीपावली सभी का तयोहार कुशल मंगल हो एग्जीबिशन की तरफ से फ्री में डिजाइनर मेहंदी भी लगाई गई आयोजन कर्ताओं ने एग्जीबिशन में आने वालों का शुक्रिया अदा किया आयोजन करता चारू गुप्ता रुचि गर्ग थे उनको सहयोग देने वाले समाजसेवी प्रेम प्रकाश चीनी थे
Image
  संयोजक पूजा यादव , नेहा गोयल ने नवरात्रि के अवसर पर कम्युनिटी सेंटर नेहरू नगर में डांडिया नाईट का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया । इस मोके पर मुख्य अथिति राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल  व संजीव त्यागी  ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विशिष्ट अतिथि प्रेम चंद गुप्ता  , प्रेम प्रकाश चीनी , नीरज भटनागर  ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक नेहा गोयल एवं पूजा यादव ने बताया कि बच्चों की प्रतिभा की निखारने के लिए ऐसे आयोजन से उनका मनोबल बढता है। डांडिया नाईट के दौरान महिलाओं ने अपने परिवार के साथ डांडिया नाईट का आनंद लिया। शो के एंकर राम यादव और जज सतीश शर्मा , नवीन कुमार , दिनेश शर्मा , चंद्रिका अग्रवाल , आशीष शर्मा रहे ।