Posts

Showing posts from June, 2021
Image
  शिक्षाविद और अध्यापिका  शिवानी त्रिपाठी और शिक्षा शास्त्री व समाजसेव दीप्ती चावला के द्वारा स्थापित 'यूविया डे आइडिया विचार मंथन' एक शिक्षण मंच है। यह शिक्षकों की क्षमता व मूल्यों में वृद्धि करने पर केंद्रित है। संस्था का प्रमुख लक्ष्य विश्व की अधुनातन शिक्षा पद्धतियों से आज के शिक्षकों को परिचित कराना है। उनकी पहुँच वैश्विक मंच पर स्थापित करना तथा उनमें आंतरिक सहयोग विकसित करना है। इसी क्रम में संस्था द्वारा 'आर्ट आफ ब्रांडिंग' और 'व्यक्तित्व के सम्यक प्रक्षेपण' पर अपना पहला अनलाइन सम्मेलन व्याख्यान 26 जून को आयोजित किया। इसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल गौतमबुद्धनगर, नोएडा की प्रधानाचार्या सुप्रिति चौहान तथा नार्थ कैलिफोर्निया, अमेरिका से 'वरिष्ठ नेतृत्व प्रशिक्षक' श्रीमान अपूर्व शर्मा ने व्याख्यान दिया। सीमित सीटों के इस हाउसफुल कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, मसूरी, चेन्नई, अबु-धाबी से लेकर अमेरिका तक के शिक्षाविदों और प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। 'आर्ट ऑफ ब्रांडिंग' पर सत्र की शुरुआत करते हुए श्रीमती सुप्रीति चौहान ने कहा, &qu

*आर के गोयल रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर कर रहे एनजीओ के माध्यम से जनसेवा*

Image
  आरके गोयल जो कि रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी है वह अब कैंसर एवं हार्ट केयर एनजीओ के फाउंडर सेक्रेटरी हैं जन कल्याण ट्रस्ट आरडब्लूए गोविंदपुरम व शास्त्री नगर के प्रेजिडेंट भी हैं व वसुंधरा बिल्डर एसोसिएशन के भी प्रेजिडेंट है तथा सोशल एक्टिविटी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं तथा समय-समय पर सभी तरह से जनता की मदद करने में तत्पर रहते हैं कैंसर के मरीजों को वह बहुत ही कम दामों पर एनजीओ के माध्यम से दवाओं उपलब्ध करवाते हैं

*गाजियाबाद के गौरव कौशिक उम्र 26 वर्ष एवं सौरभ सिंह उम्र 25 वर्ष ने बनाया एक नया रिकॉर्ड*

Image
  गाजियाबाद के गौरव कोशिक एवं सौरभ सिंह ने चिरंजीव विहार गाजियाबादे से साइकिलिंग शुरू करके nh 9 का रूट पकड़ते हुए इंडिया गेट राष्ट्रपति भवन चांदनी चौक कश्मीरी गेट दिलशाद गार्डन होते हुए वापस गाजियाबाद पहुंचे यह सफर उन्होंने 6 घंटे में पूरा किया सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ यह सफर शाम को 4:00 बजे पूरा हुआ कुल 90 किलोमीटर की यात्रा करी

योग स्वस्थ जीवन का आधार है डॉ निधी वर्मा C.E.O.N.E.C.

Image
 योग स्वस्थ जीवन का आधार है नियमित रूप से योग करने से मनुष्य अपने दिमाग पर नियंत्रण रख सकता है. ' हमारे मन में दुख, क्रोध, अवसाद, घृणा इत्यादि के भाव आते रहते हैं जिन्हें कंट्रोल करना बहुत मुश्किल हो जाता है. योग की मदद से हम अपने विचारों को खुद पर हावी होने से रोग सकते हैं : योगासन करने से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करता है. योग से न केवल मांसपेशियों सुदृढ़ होती हैं, बल्कि शरीर में प्राणाशक्ति बढ़ती है और आंतरिक अंगों में दृढ़ता आती है. साथ ही नाड़ी तंत्र को संतुलित बनाती है. योग मानसिक तनाव से मुक्ति और मानसिक एकाग्रता प्रदान करता है. अर्थात नियमित रूप से योग करने से मनुष्य अपने दिमाग पर नियंत्रण रख सकता है. ' हमारे मन में दुख, क्रोध, अवसाद, घृणा इत्यादि के भाव आते रहते हैं जिन्हें कंट्रोल करना बहुत मुश्किल हो जाता है. योग की मदद से हम अपने विचारों को खुद पर हावी होने से रोग सकते हैं. शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में योग हमारी बहुत मदद करता है। शरीर और मन को शांत करने के लिए यह शारीरिक और मानसिक अनुशासन का एक संतुलन बनाता है। यह तनाव औ

योग अपनाए हर बीमारी दूर भगाए (हिमांशी शर्मा)

Image
  21 जून 2021 गाजियाबाद अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलब्ध में योग करके बताया कि अगर कोरोना महामारी से लड़ना है तो सभी लोगो को अपने 24 घंटे में से 1 घंटे अपने शरीर के लिए अवश्य निकाल कर योगा और व्यायाम करना चाहिए जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और ऑक्सीजन का संतुलन बना रहे ।  आज जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने अपने घर के प्रांगण में योग व व्यायाम कर देश को योग व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का दिया संदेश । अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि योग को प्राचीन भारतीय कला का एक प्रतीक माना जाता है. भारतीय योग को जीवन में सकारात्मकता और ऊर्जावान बनाए रखने के लि‍ए महत्वपूर्ण मानते हैं. इस दिन को मनाने का उद्देश्य योग व स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने के साथ लोगों को तनावमुक्त करना भी है. योग, भारतीय ज्ञान की पांच हजार वर्ष पुरानी विरासत है, जिसके प्रणेता महर्षि पतंजलि को माना जाता है. योग साधना में जीवन शैली क

*यूथ नेटवर्क शास्त्री नगर द्वारा छबील लगाई गई*

Image
  आज निर्जला एकादशी पर गर्मी को देखते हुए शास्त्री नगर में यूथ नेटवर्क शास्त्री नगर द्वारा छबील का आयोजन किया गया   जिसमें 5 ड्रम यानी 2500 लीटर शर्बत का वितरण किया गया इसमें अधीश वतस नकुल तोमर गौरव शर्मा औचित्य त्यागी दीपक त्यागी आकाश गांग वासी यश सिंह सौरभ शर्मा जितेंद्र शर्मा गौरव कौशिक सौरभ सिंह सचिन कपूर आदेश शर्मा राहुल सिंह कुलदीप सिंह संतोष कौशिक कपिल सक्सेना विवेक सिंघल मुकुल सिंघल आरके गोयल राघव कोशिक विशाल अंशुमान चौधरी सौरव पंवार गर्वित भसीन जतिन दिक्षित हर्षित भसीन लवित पूरी अनुराग सिंह विवेक नगर सुमित डागर हरष यादव उत्कर्ष वर्धमन सहानी जसकीरत सिंह जतिन दिक्षित मानव भटनागर कुणाल गौर विनीत चौधरी रजत रितेश गौतम आयुष गुप्ता हिमांशु गढ़ मयंक चौधरी चमन कपूर गौरव शुक्ला आदि ने पूरा सहयोग दिया

* डॉक्टर निधि वर्मा सी ई ओ एन ए सी गाजियाबाद की प्रसिद्ध शिक्षाविद समाजसेविका को मनन फाउंडेशन उत्तर प्रदेश चेयरपर्सन नियुक्त किया गया*

Image
  डॉ निधि वर्मा सी ई ओ एन ई सी रॉयल इन्वेंट ऑर्गेनाइजर प्रसिद्ध शिक्षाविद समाज सेविका शास्त्री नगर प्रभारी मॉडलिंग में अपना नाम कमा चुकी डॉ निधि वर्मा जो कि कई संस्थाओं में प्रमुख सदस्य के रूप में कार्य कर रही हैं उनको मनन इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा उत्तर प्रदेश की चेयर पर्सन बनाया गया है मनन फाउंडेशन के डायरेक्टर एडवोकेट चक्रवर्ती ने अपनी खुशी जाहिर करी और कहा कि हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि डॉक्टर निधि वर्मा उत्तर प्रदेश गाजियाबाद से मनन फाउंडेशन की उत्तर प्रदेश चेयरमैन पर नियुक्ति की गई है मनन फाउंडेशन के सभी सदस्य जो कि अलग अलग राज्यों से जुड़े हैं व्यक्तियों की तरफ से डॉक्टर निधि वर्मा को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी गई  उन्होंने कहा कि हम पूरे विश्वास के साथ मानते हैं कि वह अपने इस कार्य को बहुत ही कर्मठता पूर्वक निभाएंगी इसके लिए मनन फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश से ऐसे लोगों को चुना है जो अपने अपने राज्य में एक प्रतिष्ठित पद पर कार्य कर रहे हैं डॉ निधि वर्मा ऐसे ही सम्मानित सदस्यों में से एक हैं जो कि एक उद्देश्य के लिए काम करने वाली महिला हैं और इसीलिए हमें इनको चेयर पर्सन बनाने

संतोष कौशिक आरडब्ल्यूए अध्यक्ष द्वारा करवाए गए विकास कार्य

Image
  आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संतोष कौशिक द्वारा अपनी पिछले 4 सालों में करवाए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड मीडिया के लिए जारी किया गया संतोष कौशिक ने जनता के साथ मिलकर बहुत से कार्यों को पूरा करवाया उन्होंने ना सिर्फ गाजियाबाद में बल्कि दिल्ली नोएडा हापुड़ बुलंदशहर संत कबीर नगर बड़े और उत्तराखंड राज्य में विकास कार्य को करवाने की बहुत कोशिश करी लेकिन वह अपने द्वारा किए गए कार्यों के लिए सारा श्रेय ईश्वर को देना चाहते हैं तथा इनका कहना है कि जनता के सहयोग के बिना कोई भी विकास कार्य करवाया जाना संभव नहीं है
Image
  महामारी का समय बीत जाएगा जो खोया उसकी भरपाई कोई नहीं कर पाएगा और बुरे वक्त में कहावत है डूबते को तिनके का सहारा इसी कहावत को सच में बदला प्रताप सिंह ने जिनका नाम बड़ा नहीं है जिनका काम इंसानियत के लिए एक मिसाल है दिन हो या रात हमेशा रक्तदान डिमांड के अनुसार करने के लिए चौबीसों घंटे तैयार रहते हैं ब्लड बैंक चला कर कई वर्षों से प्रताप ने मानवता की सेवा की हजारों पीड़ितों को प्लाज्मा और रक्तदान की व्यवस्था करवा कर उनकी जान बचाई मानवता के इतिहास में इनका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा समाज को इन पर नाज है

*जनप्रतिनिधि ना होते हुए भी सेवा में तत्पर*

Image
  सन्तोष कोशिक  संतोष कौशिक जो कि शास्त्री नगर सी ब्लॉक से आर डबल्यू ऐ प्रेसिडेंट है वह हर समय सेवा में तत्पर रहते हैं ऐसे सभी कार्यों की जो जनप्रतिनिधि को करनी चाहिए उसके लिए वह हमेशा तैयार रहते हैं जैसे कि प्रकाश की व्यवस्था सड़क बनवाना पार्कों की देखभाल के लिए नगर निगम से संपर्क बनाए रखते हैं जनहित में सभी कार्य करने के लिए तत्पर रहते हैं पेशे से इंजीनियर हैं और समाज सेवा में बहुत आगे हैं सरकारी योजनाओं की समस्त जानकारी है जनता को देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं इतना ही नहीं सभी प्रकार की अन्य मदद भी करने के लिए जनता के सामने हमेशा तैयार खड़े रहते हैं