Posts

Showing posts from April, 2021
Image
 *सिविल डिफेंस* के सेक्टर वार्डनों ने विवेक भाटी, राज, सुनिता रावत, पुष्पा रावत और क्षेत्रीय निवासी नंदकिशोर ईष्टवाल (दिल्ली पुलिस), राजेन्द्र कुल्वे (गार्ड) एवं अन्य क्षेत्रीय निवासियों के सहयोग से एच०आई०जी० प्रताप विहार, गाजियाबाद में *आम, आँवला, निम्बू, कटहल, अमरूद, जामुन* एवं अन्य फलावृक्षारोपण किया... पर्यावरण हम सबकी ज़रूरत है। *"अगर है जीवित पर्यावरण, तो* *हैं सुरक्षित आप और हम*

*सिविल डिफेंस डिप्टी पोस्ट वार्डन नितिश सिंह बना देवदूत वैक्सीनेशन के लिए बुजुर्ग और कोरोना से संक्रमित मरीजों को पहुंचा रहा हॉस्पिटल*

Image
  गाजियाबाद कोरोना वैश्विक बीमारी को लेकर शहर में कोहराम मचा है । अधिकांश मरीजों को हॉस्पिटल में एडमिट होने के लिए काफी जदोजहद करनी पड़ रही है। कोरोना महामारी में सिविल डिफेंस का डिप्टी पोस्ट वार्डन नीतीश कुमार सिंह लोगों के लिए देवदूत बन गया है ।वृंदावन गार्डन में रहने वाला 23 वर्ष का होनहार बालक नितिश सिंह मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती कराने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है ।वह 15 दिन में लगभग 10 से ऊपर मरीजों को डीएम कंट्रोल रूम से समन्वय बनाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराने का काम किया है जिनकी स्थिति काफी दयनीय थी ईएसआईसी,रामा मेडिकल, कंबाइंड हॉस्पिटल संजय नगर और एमएमजी में कई मरीजों को भर्ती कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया है| नितिश सिंह 23 वर्ष उम्र का बालक है जो कि 24 घंटे लोगों के सेवा के लिए तैयार है । अभी तक लगभग 100 से ऊपर मरीजों का कोरोना टेस्ट करवाने में भी सहयोग प्रदान किया है साथ ही साथ कोविड वैक्सीनेशन कराने में भी 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को काफी सहयोग प्रदान किया एवं सहयोग जारी है। डिप्टी पोस्ट वार्डन नितिश सिंह ने बताया कि मेरी बहन मुझे हमेशा एक अच्छे कार्य करने के ल
Image
 श्री दुर्गा नाम प्रचार समिति द्वारा आयोजित 33वें सम्पूर्ण जागरण महोत्सव में अष्ठमी नवरात्रे में माँ गौरी के दरबार मे करनाल से आये हरि सिंह हरि,एवं तोमर तितली, अनामिका शर्मा, ललित गाबा,कंचन, चंचल रघुबंसी,ने मधुर भजनों के साथ हाजरी लगाई ओर माँ के संकीर्तन का आनन्द लिया अतिथि संजय यादव (पूर्व अध्यक्ष सपा गाजियाबाद)को परिवार के साथ समिति के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया महंत संदीपन शर्मा, डॉ. अशोक वासुदेवा, प.चमन लाल शर्मा, प्रेम प्रकाश चीनी, सुशील सोनी, सतेन्द्र त्यागी, मनीष शर्मा, अनिल सतीजा, मनोज अरोरा,प. भरत शर्मा,अनुराग शर्मा हरि मेहता, चंद्रकांतम,प.दीपक शर्मा,लक्ष्मीकांतम,नरेन कृष्ण,नितिन शर्मा,वाशु तंवर, आकाश शर्मा,अमन सोनी,शिवम, कार्तिक गुप्ता, तुषार शर्मा, अनुभव गुप्ता, हर्ष शर्मा, कार्तिक शर्मा,एवं समिति की दुर्गा वाहिनी से वीना शर्मा, राज वासुदेवा, अर्चना शर्मा, संजना सतीजा, मीना सोनी,रितु मल्होत्रा, पूजा शर्मा,भानवी शर्मा, आदि सेकड़ो मॉ के भक्तों ने आनन्द लिया! --- प्रेम प्रकाश चीनी प्रवक्ता
Image
 *कोरोना से दूरी वैक्सीन जरूरी- शालिनी त्रिपाठी* नगर निगम अधिकारी श्रीमती शालिनी त्रिपाठी ने खुद को वैक्सीन का दूसरा डोज लगवा कर कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया । लोगों को जागरूक करते हुए श्रीमती शालिनि त्रिपाठी ने कहा कि हम सबको बिना डरे आगे बढ़कर कोरोना का वैक्सीन लगवाना चाहिए । कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है । श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद सभी को 30 मिनट तक इंतजार करने को कहा जा रहा है जिसे कोई समस्या हो तो तुरंत मरीज मेडिकल अटेंडेंट से मिल सके ।इसके अलावा कोविड वारियर्स का धन्यवाद करते हुए श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि हम सभी को कोविड वारियर्स को धन्यवाद करना चाहिए जो हमारे साथ कोरोना जैसी भारी संकट में खड़े रहे । सभी के लिए संदेश देते हुए श्रीमती शालिनि त्रिपाठी ने कहा कि हम लोग को टीका लगवाने के बाद भी कोरोना के प्रति सावधानी बरतने की जरूरत है इसलिए हैंड सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का विशेष ध्यान रखना चाहिए ।
Image
 श्री दुर्गा नाम प्रचार समिति द्वारा आयोजित 33वें सम्पूर्ण जागरण महोत्सव में पांचवे नवरात्रे में माँ के दरबार मे साक्षी, संदीप साहनी,दिनेश शर्मा ने मधुर भजनों के साथ हाजरी लगाई आज बाबा लाल मन्दिर से पंडित महेश चन्द वशिष्ठ अतिथि थे उनको समिति के पदाधिकारियों ने समिति का स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया ओर माँ के संकीर्तन का आनन्द लिया महंत संदीपन शर्मा, डॉ. अशोक वासुदेवा, प.चमन लाल शर्मा, प्रेम प्रकाश चीनी, सुशील सोनी, सतेन्द्र त्यागी, मनीष शर्मा, अनिल सतीजा, मनोज अरोरा,प. भरत शर्मा,हरि मेहता, चंद्रकांतम,लक्ष्मीकांतम,नितिन शर्मा,वाशु तंवर, आकाश शर्मा,अमन सोनी,शिवम, कार्तिक गुप्ता, तुषार शर्मा, अनुभव गुप्ता, हर्ष शर्मा, कार्तिक शर्मा,एवं समिति की दुर्गा वाहिनी से वीना शर्मा, राज वासुदेवा, अर्चना शर्मा, संजना सतीजा, मीना सोनी,रितु मल्होत्रा, पूजा शर्मा,भानवी शर्मा, आदि सेकड़ो मॉ के भक्तों ने आनन्द लिया! --- प्रेम प्रकाश चीनी प्रवक्ता
Image
  श्री दुर्गा नाम प्रचार समिति द्वारा आयोजित 33वें सम्पूर्ण जागरण महोत्सव में दूसरे नवरात्रे में दिल्ली से आये महंत पंकज नाथ शर्मा एवं अन्नु चड्डा ने माँ के दरबार मे मधुर भजनों के साथ हाजरी लगाई माँ के संकीर्तन का आनन्द लिया महंत संदीपन शर्मा, डॉ. अशोक वासुदेवा, प.चमन लाल शर्मा, प्रेम प्रकाश चीनी, सुशील सोनी, सतेन्द्र त्यागी, मनीष शर्मा, अनिल सतीजा, तिलक अरोरा, अनिल ,अजित सोनी, विनोद कोहली,अनुराग शर्मा,प. भरत शर्मा,हरि मेहता, नितिन शर्मा,एवं समिति की दुर्गा वाहिनी से वीना शर्मा, राज वासुदेवा, अर्चना शर्मा, संजना सतीजा, मीना सोनी,रितु मल्होत्रा, आदि सेकड़ो मॉ के भक्तों ने आनन्द लिया! --- प्रेम प्रकाश चीनी प्रवक्ता

*सिविल डिफेंस गाजियाबाद द्वारा आयोजित कोरोना जांच कैंप में मिले 05 पॉजिटिव।*

Image
 ग़ाज़ियाबाद-एनसीआर में कोरिना की दूसरी लहर शुरु होने तथा नगर में दिन प्रतिदिन बढ़ते केसों को ध्यान में रखते हुए ,जनता की सहूलियत के लिए सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल के निर्देश पर शहर में विभिन्न स्थानों पर जांच कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 14 अप्रैल 2021 को प्राइम अस्पताल, डी ब्लॉक,शास्त्रीनगर पर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 150 लोगों की रैपिड एंटीजेन व आर टी पी सी आर द्वारा जांच की गई। 05 लोग पॉजिटिव पाए गए।जिन्हें जरुरी सावधानियां रखने के लिए कहा गया।कैंप पर जांच कराने आए लोगों को 2 गज की दूरी,मास्क है।जरुरी नियम का पालन करने के लिए भी कहा गया।कैंप का आयोजन चीफ वार्डन ललित जायसवाल,सहायक उप नियंत्रक दिनेश कुमार,डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया।जिसमें अनिल अग्रवाल का भी सहयोग रहा।इस अवसर पर सिविल डिफेंस से डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा, पोस्ट वार्डन अक्षय जैन,डिप्टी पोस्ट वार्डन अरुण कुमार,सैक्टर वार्डन रजनीश सूरी,दीपक अग्रवाल,आलोक सिन्हा, राजेन्द्र कुमार,मयंक चौधरी,अमन राजवंशी,आकाश शर्मा तथा प्राइम अस्पताल के डा प्रमोद सभ
Image
  गाजियाबाद मां कात्यानी फाउंडेशन पंजीकृत द्वारा संचालित श्री दुर्गा नाम प्रचार समिति द्वारा आयोजित 33 वा संपूर्ण नवरात्रि जागरण महोत्सव में गाजियाबाद की प्रथम नागरिक महापौर आशा शर्मा द्वारा मां की ज्योत प्रज्वलित की और मां को चुन्नी के साथ सिंगार अर्पण किया और मां को भोग लगाया गया प्रथम दिन मां शैलपुत्री के भजनों का संकीर्तन प्रेमियों ने आनंद लिया आज मां के भजन दिल्ली से आए महंत सुनील निर्मल,उमा शर्मा ,उमंग शर्मा, द्वारा किया गया महापौर आशा शर्मा को माँ की चुनरी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया श्री दुर्गा नाम प्रचार समिति के पदाधिकारियों द्वारा जिसमे महंत संदीपन शर्मा ,अशोक वासुदेवा,पंडित चमन लाल शर्मा,प्रेम प्रकाश चीनी,सुशील सोनी,सतेंद्र त्यागी,वीना शर्मा, राज वासुदेवा, अर्चना शर्मा, मीना सोनी,सचिन महेश्वरी, रविन्द्र सिंह, विकास नरूला, सुधीर शर्मा, के .के. शर्मा, दिनेश कुमार, विकास गुप्ता,सम्मी खुराना, अजित सोनी अमित चौधरी और जागरण महोत्सव में covid 19 का भी पालन किया गया
Image
 आज दिनांक 13अप्रैल 2021 दिन मंगलवार को सिविल डिफेंस ट्रांस हिंडन के द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु एक जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया । *कार्यक्रम का शुभारंभ राज रंजन राय, असिस्टेंट डायरेक्टर, ई एस आई सी हास्पिटल एवं नगर निगम अधिकारी शालिनि त्रिपाठी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया* । जिसमें लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां बरतने हेतू भी बताया गया | *राज रंजन राय असिस्टेंट डायरेक्टर ई एस आई सी हास्पिटल* ने कोरोना महामारी से बचाव हेतु आवश्यक बाते बताई जो निम्न है- अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें। साबुन से लगातार हाथ धोते रहे। छींकने और खांसते समय अपना मुंह ढके । अस्वस्थ्य होने पर डॉक्टर से मिले । नगर निगम के अधिकारी शालिनि त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना से दूरी वैक्सीन है जरूरी । इसके अलावा कोविड वारियर्स का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सभी को कोविड वारियर्स को धन्यवाद करना चाहिए जो हमारे साथ कोरोना जैसी भारी संकट में खड़े रहे । सभी के लिए संदेश देते हुए शालिनि त्रिपाठी ने कहा कि हम लोग को टीका लगवाने के बाद भी कोरोना के प्रति सावधानी बरतने की
Image
 मिस्टर, मिस ,एंड मिसेज गाजियाबाद 2021 का एक कार्यक्रम अर्डेटस इवेंट के ऑर्गेनाइजर सौम्या जिंदल सेम द्वारा नवयुग मार्केट में आयोजित किया गया एंकरिंग का संचालन अंजली एवं राम द्वारा प्रस्तुत किया गया और प्रोग्राम के सपोर्टर गाहिमा थे जूरी की टीम में गुरदीप सिंह, आलिया सिंह, हिमांशी सिंह ,ने सभी प्रतिस्पर्धा के भागीदारों में से निम्न विजेता रहे ! मिस्टर गाजियाबाद सुमित दिवाकर ,मिस गाजियाबाद दीप कौर ,मिसेज गाजियाबाद गीता कश्यप, फर्स्ट रनर अप मिस शगुन, मिसेज ज्योति, सेकंड रनर अप मिस हिमानी ,एवं मिसेज तूलिका गुप्ता रहे  इन सभी विजेताओं और गेस्ट को मुख्य अतिथि  पोलिस इनसपैकटर सुनीता राणा  एवं समाज सेविका अनुष्का सिंह द्वारा विजेता ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र दिए गए और व्यापारी नेता एवं समाजसेवी प्रेमप्रका भ श चीनी को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर गाजियाबाद के गणमान्य जनों ने विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
Image
 *!!विनम्र अपील!!* अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद गाजियाबाद के *जिला अध्यक्ष संदीप बंसल* ने अपने समस्त व्यापारियों एवं पदाधिकारियों के साथ व्यापारी बंधुओं से उनके प्रतिष्ठानों पर जाकर अपील की है कि सुरक्षा की दृष्टि से एवं भारत सरकार के आदेश अनुसार आप स्वयं एवं अपने समस्त कर्मचारियों, परिवार गणों एवं अपने प्रतिष्ठान पर आने वाले प्रत्येक सम्मानित ग्राहक से मास्क लगाने की *अपील* करते रहें और दो गज की दूरी बनाने की आग्रह करते रहें इस छोटे से प्रयास से हम अपने परिवार को भी सुरक्षित रख पाएंगे और हमारे छोटे से प्रयास से समाज एवं देश जनहित में विशेष कार्य होगा *कोविड-19* के अंतर्गत ज्यादा भीड़ अपने प्रतिष्ठान पर ना लगने दे *2 गज* की दूरी बना कर खड़े रहने के लिए कहते रहे अगर आप भी कोविड-19 के सुरक्षा नियमों के मुताबिक नहीं चलेंगे तो इसका खामियाजाना भी आप को भुगतना पड़ सकता है और कानूनी कार्यवाही एवं आर्थिक दंड भी प्रशासन आप पर लगा सकता है यह बात आप खुद समझें और अपने कर्मचारी एवं ग्राहकों को भी समझाएं इस अपील को समझाने में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने जागरूकता करने हेतु हैंड बिल औ

गाजियाबाद की फेमस रॉयल इवेंट ऑर्गेनाइजर डॉ निधि वर्मा C.E.O.N.E.C. as a Associate , STATE DIRECTOR उत्तर भारत के सबसे बड़े शो को कर रही है जिसके ओरगेनाइजर दीप चौधरी मिस्टर हरियाणा हैं

Image
  उत्तर भारत का सबसे बड़े शो का आगाज नॉर्थ इंडिया गोट टैलेंट शो दीप प्रोडक्शन की तरफ से होने जा रहा है,  जिसके ऑर्गेनाइजर दीप प्रोडक्शन के डायरेक्टर दीप चौधरी मिस्टर हरियाणा हैं जिसमे बच्चों और युवाओं और सभी उम्र के लोगों की प्रतिभा उजागर करने के लिए नॉर्थ इंडिया गोट टैलेंट शो का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इसमें आपके अंदर जो भी प्रतिभा है वह आप इस शो में दिखा सकते हैं चाहे आप किसी भी उम्र में हो इसमें कोई उम्र सीमा नहीं है।  शो के ऑर्गेनाइजर दीप प्रोडक्शन के डायरेक्टर *दीप चौधरी* मिस्टर हरियाणा ने बताया कि इसमें हम बच्चों और युवाओं में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारना चाहते हैं। यह शो पूरी तरह से बॉलीवुड शो है इसमें सारे ज्यूरी बॉलीवुड से आ रहे हैं मेघना मलिक कलर्स टीवी स्टार, सचिन वाल्मीकि फाइनलिस्ट सारेगामापा, यशपाल शर्मा बॉलीवुड एक्टर और शो को जज करने जाने-माने फेमस बॉलीवुड डांसर एंड डायरेक्टर *रेमो डिसूजा* आ रहे है  इस बड़े इवेंट में भारत के अलग-अलग शहरों से पार्टिसिपेंट्स द्वारा भाग लिया जाएगा इसमें सभी शहरों से कोई भी या किसी भी ऐज़ ग्रुप के लोग पार्टिसिपेट कर सकते हैं। पार्टिसिपे
Image
 *कानपुरः -से बड़ी खबर* आज नारी जाग्रति एवम समस्या निदान केंद्र में होली मिलन समोराह और कुछ सदस्यों को लॉटरी सिस्टम से पद दिए गए होली मिलन के कायक्रम में महिलाओ ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर फूलों से होली खेल कर खूब मस्ती की प्रबन्धक सीमा त्रिपाठी ने बताया कि आज मेरे संस्था में मेहमान वंदना सोलंकी ने संस्था की महिलाओ के साथ खूब मस्ती की साथ ही महिलाओ को एक साल के लिए लॉटरी सिस्टम से पद दिए गये जिन महिलाओं को संस्था में पद दिए गये वो तारा सिंह को महामंत्री ,मंजुला मिश्रा को प्रदेश प्रभारी ,गीता सोनी और शुभा भटाचार्या को उपाध्यक्ष, प्रेमलता और दीपिका को महासचिव, मनु सिंह ,पूजा दुगल,को सचिव बनाया गया । कानपुर :-इंडिया समाचार से रिपोर्टर :-गौरव पासवान (टाइगर ) की खास रिपोर्ट

*उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बनाए गए*

Image
 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन नितिन रावत की अनुमति से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई इसी क्रम में गाजियाबाद के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर पंकज तेजानिया को मनोनीत किया गया है जिला गाजियाबाद एससी विभाग का जिला अध्यक्ष बनाया गया