*जन मानव उत्थान समिति द्वारा निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण*

 





जन मानव उत्थान समित्ति ने गाज़ियाबाद की गोविंद पुरम स्थित मलिन बस्तियों में ngo की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के नेतृत्व में संस्था के विशेष अभियान स्वच्छ भारत स्वस्थ बेटियां के तहत संस्था ने सैकड़ो बेटियों को सेनेट्री पैड का वितरण किया एवम बेटियों एवम महिलाओं को महावारी के दौरान होने वाली बीमारियों के बारे में एवम उनके बचाव के बारे में जागरूक किया एवम किस प्रकार से कितने समय मे सेनेट्री पैड के उपयोग के बारे में बारीकी से जानकारी उपलब्ध कराई गई इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कर रही हिमांशी शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था का विशेष अभियान स्वच्छ भारत स्वस्थ बेटियों पूरे भारत मे चल रहा है इसके अभियान के तहत सम्पूर्ण भारत में दो लाख महिलाओं व बेटियों को माहवारी के दौरान होने वाली बीमारियों से बचाव पर जन जागरण अभियान चलाकर गांव गांव देहात देहात मलिन बस्ती आदि में कार्य किया जा रहा है इस अभियान में महिलाओं व बेटियों को जागरूक करने के साथ साथ सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने के साथ साथ लगभग दो लाख महिलाओं व बेटियों को फ्री सेनेट्री पैड का जगह जगह वितरण किये जा रहे है इस कार्य मे सम्पूर्ण भारत मे प्रदेश अध्यक्ष , जिला अध्यक्ष व राष्ट्र की सम्पूर्ण कमेटी कार्य एवम सहयोग कर रही है इस अभियान में विभिन्न सदस्य शामिल रहे 

    बबिता चौधरी, बरखा कौशिक, हेमलता शिशोदिया , रेनु शर्मा , नेहा कौशिक , डॉ नीतू चौधरी , मंजू शर्मा, मोहिनी राजपूत , अनिता , अमित शर्मा , सत्यप्रकाश , संध्या आदि



Comments

Popular posts from this blog