*आखिरकार कब रुकेंगे महिलाओं और बेटियों पर अत्याचार-- भावना बिष्ट*

 





लोनी। गाजियाबाद शुक्रवार को जिले में बढ़ते हुए अपराधियों को लेकर आम आदमी पार्टी की जिला उपाध्यक्ष भावना बिष्ट ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि अगर इस तरीके से समाज में अपराध होते रहे तो महिलाएं सुरक्षित नहीं रह सकतीं इसके लिए प्रशासन को कठोर कदम उठाने चाहिए। आपको बता दें कि प्रदेश में हर रोज कहीं ना कहीं से महिलाएं व बेटियों के उत्पीड़न की खबरें पढ़ने को मिल जाती है। आखिर कब लोगों की समझ में इस प्रकार की जागरूकता आएगी कि महिलओं का सम्मान करना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है हर एक व्यक्ति को अपनी मानसिकता को सुधारना चाहिए जब तक लोगों की मानसिकता नहीं सुधरेगी तब तक समाज में अपराध नहीं रुक सकता इसलिए पहले लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी पड़ेगी तभी समाज में अपराध कम हो सकता है। लगभग 1 माह पूर्व हाथरस की घटना ने पूरे देश को दहला दिया था लेकिन उसमें भी अभी तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार महिलाएं और बेटियां कब तक इस तरह से अपराध को सहती रहेगीं क्यों प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई नहीं करता। * *महिलाओ एवं बेटियों की सुरक्षा के लिए बनना चाहिए कठोर कानून* भावना बिष्ट ने कहा कि पिछली बार भी हमने लोनी क्षेत्र की कई महिलाओं से संबंधित मामले को उठाया था और वह महिलाएं न्याय पाने के लिए कभी थाने का तो कभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के लगातार चक्कर काटती रहीं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई तब हमने जाकर दोनों थाना प्रभारियों को फोन पर बात करके उनकी मदद के लिए कहा तब जाकर दोनों थाना प्रभारीओं ने उन महिलाओं की मदद की और अभी भी शायद लोनी क्षेत्र में बहुत ऐसी महिलाएं हैं जो मदद के लिए जगह-जगह अधिकारियों के चक्कर काटते हुए थक चुकी हैं लेकिन उनको आज तक मदद नहीं मिली क्या उत्तर प्रदेश का ऐसा ही कानून रहेगा वहीं सरकार बात करती है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नए-नए नियम लागू करती है । लेकिन जमीनी स्तर पर अगर लोगों की मदद करने की बात आती है तो महिलाओं की मदद हो नहीँ पाती बल्कि उनको कई बार निराशा ही हाथ लगती है। वैसे तो हमारे पास आम आदमी की जिला उपाध्यक्ष होने के नाते किसी का फोन आता है तो ना हम दिल देखते ना रात देखते हैं उनकी हर संभव मदद करने का प्रयास करते हैं और मैंने काफी महिलाओं की मदद भी की और मैं यह भी कहना चाहती हूं।कि अगर कोई महिला परेशान है तो हमसे संपर्क करें हम उसके हर संभव मदद करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog