Posts

Showing posts from August, 2022
Image
डॉ बी आर अंबेडकर इंटर कॉलेज शिब्बनपुरा पटेलमार्ग गाजियाबाद में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया 75वां आजादी अमृत महोत्सव  *गाजियाबाद* डॉ बी आर अंबेडकर इंटर कॉलेज शिब्बन पुरा पटेल मार्ग गाजियाबाद में आज बड़ी ही धूमधाम से 75 वा आजादी अमृत महोत्सव मनाया गया विद्यालय द्वारा आसपास के क्षेत्रों में बहुत ही विशाल प्रभात फेरी राष्ट्रीय ध्वज के साथ निकाली गई जिसमें मुख्य अतिथि बहन राधिका बंसल अध्यक्ष रोटारैक्ट क्लब आदर्श उमंग एवं डॉ वैभव सक्सैना रहे आजादी के इस पावन पर्व पर बहन राधिका बंसल ने विद्यालय में अध्ययनरत गरीब छात्र-छात्राओं के लिए एक स्वच्छ पेयजल हेतु आर ओ सिस्टम और समस्त बच्चों को प्रसाद एवं गिफ्ट सप्रेम भेंट किए उसी के साथ साथ रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद आइडियल परिवार द्वारा पूर्व में भी विद्यालय को सम्मान जनक कंप्यूटर लैब, शौचालय, पंखे, स्टेशनरी, आदि सामग्री भेंट किए हैं विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र कुमार एवं विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती नेहा शर्मा ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया रंगारंग कार्यक्रम से आजादी दिवस बड़े ही धूमधाम
Image
  गाजियाबाद की मंजु कौशिक अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड रिकार्ड ऑनलाइन कार्यक्रम में होंगी शामिल।  बुलंदी संस्था आगामी 21 अगस्त 2022 से 2 सितंबर 2022 तक विश्व का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय वर्च्युअल कवि सम्मेलन आयोजित कराने जा रही है  l जिसकी सम्पूर्ण तैयारी भी कर ली गई है। इस वर्च्युअल कार्यक्रम में भारत सहित नेपाल, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, दुबई, मॉरिशस, सऊदी अरब , ओमान  सहित  विश्व के 35  देशों हिंदी भाषीय साहित्यकार सम्मलित होंगे। यह कार्यक्रम 300 घण्टों तक अनवरत चलेगा l इस अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का सीधा प्रसारण बुलंदी के यूट्यूब चैनल के  साथ-साथ हिंदी टाइम्स मीडिया कनाडा द्वारा, अमेरिका ,कनाडा,न्यूज़ीलैंड एवं ऑस्ट्रेलिया के स्थानीय चैनलों पर लाइव प्रसारण किया जाएगा l यह कवि सम्मेलन इंडिया वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज किया जाएगा l बताते चले कि विगत वर्ष भी बुलंदी संस्था ने 207 घण्टे का वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था l इस वर्ष संस्था अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रही है l संस्था द्वारा नवीन आर्या को संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी एंव संरक्षक पंकज शर्मा द्वारा लिखित निमंत्रण प्रा
Image
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हिंदी भवन लोहिया नगर में श्री बाँके बिहारी परिवार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल विधायक अतुल गर्ग  राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल जी एम एल सी दिनेश गोयल  विधायक अजीतपाल त्यागी महापौर आशा शर्मा सुधीर कृष्ण महाराज जी आदि की उपस्थिति रही। कविसम्मेलन की अध्यक्षता देश के प्रख्यात कवि हरिओम पंवार  ने की तथा देश के सुप्रसिद्ध कवि अनिल अग्रवंशी  सौरभ जैन सुमन जी रुचि चतुर्वेदी जी शिखा दीप्ति  पीयूष मालवीय  दीपाली जैन जिया  अंकित चहल आदि ने देशभक्ति की रचनाओं से परिपूर्ण काव्यपाठ किया। मंच का कुशल संचालन हास्य कवि कुशल कुशवाहा ने किया । कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय कवि अनिल अग्रवंशी को ग़ाज़ियाबाद रत्न सम्मान से एवं रुचि चतुर्वेदी को दुर्गा भाभी सम्मान एवं कुशल कुशवाहा को साहित्य सारथी सम्मान से सम्मनित किया गया।   श्री बाँके बिहारी परिवार के संस्थापक मनमोहन मित्तल ने एवं संस्था के पदाधिकारी अवधेश मित्तल  बी एन अग्रवाल जी मनीष क्षि
Image
अखिल  भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज महानगर कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद के तत्वाधान में महानगर  कार्यालय से अध्यक्ष लोकेश चौधरी के नेतृत्व मे शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद घंटाघर गंज चोपला मंदिर सिहानी गेट बाजार होते हुए दुर्गा भाभी को माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए यात्रा डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर नवयुग मार्केट शहीद स्थल शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद वहां पर  हजारों कार्यकर्ताओं के साथआजादी एवं भारत जोड़ो गौरव  तिरंगा यात्रा का आयोजन का समापन किया गया !इससे पूर्व कार्यालय पर श्री स्वर्गीय सुरेंद्र गोयल पूर्व सांसद विधायक को उनकी द्वितीय पुण्यतिथि पर सभी कांग्रेस जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.  गौरव यात्रा में के के शर्मा पूर्व विधायक ,अजय वर्मा नेता /प्रवक्ता कांग्रेस,  लोकेश चौधरी महानगर अध्यक्ष, कामेश  रतन पीसीसी सचिव/ प्रभारी गाजियाबाद , सुशांत गोयल ,प्रेम प्रकाश चीनी प्रवक्ता महानगर ,राजीव शर्मा ,कमल शर्मा, रोहन भारद्वाज,राजीव गुप्ता ,पंकज तेजानिया, आशीष प्रेमी, हाजी लियाकत अली,सविता गौतम