Posts

Showing posts from January, 2021

*सैकड़ो महिला कैदियों को* *वितरण किए सेनेटरी पैड*

Image
  29 जनवरी गाजियाबाद  जन मानव उत्थान समिति द्वारा डासना जेल में जन मानव उत्थान समिति द्वारा संस्था के  *स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत* *अभियान*  के तहत डासना जेल गाजियाबाद स्थित सैकड़ो महिला कैदियों को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया  संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने महिला कैदियों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए  उन्हें बताया गया कि किस तरह से उन दिनों में स्वच्छ रह सकती हैं और स्वस्थ रह सकती हैं  इस दौरान महिला कैदियों को  उन दिनों में सेनेटरी पैड का किस तरह से प्रयोग करना चाहिए कितनी देर तक रखना चाहिए एवं प्रयोग किए गए सेनेटरी पैड को किस तरह से समाप्त किया जा सकता है.  इसके बारे में संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने महिला कैदियों को विस्तार से समझाया  जन मानव उत्थान समिति के इस कार्य की सराहना करते हुए जेलर श्री आनंद कुमार शुक्ल एवं जेल के अधीक्षक श्री विपिन मिश्रा जी ने संस्था की सराहना करते हुए संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के साथ साथ संस्था के इस योजना में लगे पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया इस मौके पर  जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांश

*गाजियाबाद की प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं समाजसेवी प्रसिद्ध ओरगेनाजर डाक्टर निधि वर्मा ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई*

Image
  गाजियाबाद में डॉक्टर निधि वर्मा जो की प्रसिद्ध  शिक्षाविद  एंव समाजसेवी व प्रसिद्ध  ओरगेनाइजर है तथा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती हैं इनके द्वारा देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी  इस अवसर पर डाक्टर निधि वर्मा ने जनसमूह को संभोदित करते हुए कहा कि International Ambassador Prof.Dr.Nidhi Verma C.E.O.N.E.C.Educationist Social Activist Royal Event Organizer National Women Empowerment Fashion Fame star Motivational Speaker Multi-Task personality wishes all of you Happy Republic Day 26 january We are Celebrating 72 Republic day ना जियो धर्म के नाम पर, ना मरों धर्म के नाम पर, इंसानियत ही है धर्म वतन का, बस जियो वतन के नाम। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 जय हिंद जय भारत मैं अपने समस्त देशवासियों को 72वें गणतन्त्रदिवस की शुभकामनाएं देती हूँ 

*जन मानव उत्थान समिति द्वारा खिचड़ी वितरण*

Image
  14 जनवरी गाजियाबाद जन मानव उत्थान समिति द्वारा खिचड़ी वितरण आज जन मानव उत्थान समिति द्वारा जैन तिरपाल के सामने घंटा घर पर संस्था ने मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी का वितरण किया .इस अवसर पर सैकड़ो लोगों ने प्रशाद ग्रहण किया इस अवसर पर मौजूद संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने कहा की लोगो की सेवा हमारी संस्था की प्राथमिकता रही है आज सैकड़ो लोगो ने प्रशाद ग्रहण किया.  जिससे संस्था के सामाजिक कार्य करने को बल मिलेगा इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे एस पी सिंह , डॉ सतीश भारद्वाज , प्रियंका गर्ग , मनीषा अग्रवाल ,मोहित शर्मा , खुशी शर्मा , आशु आदि

*सबसे वरिष्ठ काउंसलर गार्गी त्यागी ने करवाये दो समझौते*

Image
  दिनांक 14 जनवरी 2021 को महिला थाना गाजियाबाद में स्थित परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न जोड़ों को बुलाया गया जो कि पति पत्नी आपस में मामूली घरेलू विवादों के चलते कानूनी कार्रवाई आरंभ कर चुके थे तथा गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत एक दूसरे के विरुद्ध दे चुके थे इन जोड़ों को बुला करके इनमें समझौते का प्रयास किया गया ताकि इनका परिवार टूटने से बच सके गाजियाबाद पुलिस द्वारा किए जाने वाले सबसे अच्छे कार्य में काउंसलर गार्गी त्यागी ने अपना सहयोग किया और आपके समझाने से 2 परिवार ऐसे थे जो कि समझ गए और उन्होंने आपसी मतभेद भुलाकर फिर से साथ रहने की घोषणा करी तथा लिखित समझौता साथ रहने का करा

*सबसे ईमानदार काउंसलर आफताब ने करवाये दो समझौते*

Image
  दिनांक 12 जनवरी 2021 को महिला थाना गाजियाबाद में स्थित परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न जोड़ों को बुलाया गया जो कि पति पत्नी आपस में मामूली घरेलू विवादों के चलते कानूनी कार्रवाई आरंभ कर चुके थे तथा गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत एक दूसरे के विरुद्ध दे चुके थे इन जोड़ों को बुला करके इनमें समझौते का प्रयास किया गया ताकि इनका परिवार टूटने से बच सके गाजियाबाद पुलिस द्वारा किए जाने वाले सबसे अच्छे कार्य में काउंसलर आफताब ने अपना सहयोग किया और आपके समझाने से 2 परिवार ऐसे थे जो कि समझ गए और उन्होंने आपसी मतभेद भुलाकर फिर से साथ रहने की घोषणा करी तथा लिखित समझौता साथ रहने का करा

*महिला थाने में 7 जनवरी को बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा*

Image
  इस दिन काउंसलर आफताब द्वारा दो समझौते करवाए गए काउंसलर गार्गी त्यागी द्वारा भी दो समझौते करवाए गए जबकि एक समझौता काउंसलर तूलिका गुप्ता के द्वारा करवाया गया

*महिला थाने में चली समझौता एक्सप्रेस*

Image
  आज गाजियाबाद स्थित महिला थाना में विभिन्न जोड़ों की काउंसलिंग करवाई गई यह ऐसे जोड़े थे जो पति-पत्नी किन्ही कारणों से पारिवारिक झगड़ों से विवाद के कारण एक दूसरे के खिलाफ शिकायतें कर रहे थे तथा इनके परिवार टूटने की नौबत आई हुई थी ऐसे जोड़ों को बुलाकर के आज काउंसलिंग करवाई गई इन जोड़ों को समझाया गया तथा परिवार टूटने से होने वाली परेशानियों के बारे में बताया गया व कानूनी झंझटों के बारे में भी बताया गया तो इनमें से 5 परिवार ऐसे हुए जो की काउंसलिंग के दौरान एक दूसरे के साथ फिर से रहने के लिए तैयार हो गए आज काउंसलर सुनील कुमार सूरी ने दो समझौते करवाए काउंसलर सत्यक्ष ने भी दो समझौते करवाए जबकि एक समझौता काउंसलर तूलिका गुप्ता ने करवाया