Posts

Showing posts from May, 2023
Image
22 मई गाजियाबाद  जन मानव उत्थान समिति व डी एस  ऐजुकेशन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन डासना मसूरी गाजियाबाद द्वारा फ्री पैड का वितरण किया गया  ।  जन मानव उत्थान समिति एवं डीएस एजुकेशन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन डासना मसूरी द्वारा कॉलेज कैंपस में कॉलेज की छात्राओं को स्वच्छ बेटियां स्वस्थ बेटियां महा अभियान के तहत फ्री सेनेटरी पैड का वितरण किया इस अवसर पर लगभग कॉलेज की डेढ़ सौ बेटियों को उन दिनों के बारे में जागरूक किया गया और सभी को सेनेटरी पैड का वितरण किया इस अवसर पर जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बेटियां अब कमजोर नहीं भारत की बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है हमे गर्व है कि देश की बेटियां मजबूत हो रही है  हम और हमारी संस्था की कोशिश होगी कि संस्था देश में उन तमाम बेटियों को जागरूक करें जिन्हें हमारी जरूरत है  ।  इस अवसर पर डी एस ग्रुप के  चेयरमैंन डॉ देवेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे कालेज में एजुकेशन के साथ साथ हर क्षेत्र में बेटियो मजबूत करने के लिए अभियान चलाया जाता है समय-समय पर बेटियों को अनेक एक्टिविटीज  में दक्ष किया जाता है  ।  इस अवसर पर जन मानव उत्थान समिति
Image
  वार्ड 10 की प्रत्यासी ने किया जन संपर्क  जहां एक तरफ सफाई को लेकर बड़ी-बड़ी बातें होती हैं वहीं दूसरी तरफ इस बार सभी पार्टियों ने एक सोच समझकर गिने-चुनें प्रत्याशियों को मौका दिया और कुछ प्रत्याशियों को दोबारा भी मौका दिया गया इस बार किसकी बनेगी सरकार तय करेगी जनता की सरकार नगर निगम के चुनाव की बात आती हैं तो कहीं ना कहीं साफ-सफाई को लेकर भी बात आती हैं इस बार वार्ड 4 की पूर्व प्रत्याशी लक्ष्मी कोरी जी को वार्ड 10 का प्रत्याशी के रूप में सीट दी हैं और अपनी जनता से यही अपील हैं की आप सभी अपना वोट स्वयं डालें और वोट जरूर डालें इसी बात को लेकर के वार्ड 10 की प्रत्याशी लक्ष्मी पोहरी जी ने अपनी पूरी मेहनत झोंक दी और जनता से घर घर जाकर की अपील की हम आपके वार्ड को गंदगी मुक्त के रूप में देखना चाहते हैं आप सभी अपना आशीर्वाद प्रदान करें आज सुबह 7:00 अपने वार्ड 10 निजी कार्यालय से जनसभा के रूप में परशुराम वाटिका मानसरोवर अपार्टमेंट एल्डो रोड लीला पैलेस खलासी लाइन में की अपील इस दौरान उपस्थिति में मानसी बनर्जी ओम जी वाजपेई जी लक्ष्मी कोरी जी कबीर सिंह जी अन्य लोग उपस्थित रहे और कहीं ना कहीं इस