Posts

Showing posts from February, 2022

कोविड-19 के वॉरियर्स के रूप में जिम्स ग्रेटर नोएडा मैनेजमेंट की तरफ से एनसीआर के 38 स्कूलस की प्रधानाचार्याओं को सम्मानित किया गया।

Image
  इस अवसर पर जगन्नाथ मैनेजमेंट के चेयरमैन अमित गुप्ता ने सभी प्रधानाचार्याओं का स्वागत किया। चेयरमैन अमित गुप्ता ने कहा कि प्रधानाचार्य एवं  अध्यापिका सब मानवता की एक प्रतिमूर्ति हैं जिन्होंने कोविड-19 में अपने आप को समर्पित करते हुए बच्चों की पढ़ाई को बिना अपनी परवाह किए हुए हर परिस्थिति में उन्हें पढ़ाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर शैलेंद्र कुमार ज्वाइंट सेक्रेट्री मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस भारत सरकार उपस्थित रहे। डॉक्टर शैलेंद्र कुमार ने कहा कोविड-19 का समय सबके लिए बहुत ही मुश्किल समय था और धीरे-धीरे सभी चीजों में सुधार होता चला जाएगा एजुकेशन को भी हमें धीरे-धीरे ही सुधार की राह पर लाना है और फीस वृद्धि में भी कोई तनाव अब नहीं उत्पन्न होगा। इस अवसर पर चेयरमैन डॉ अमित गुप्ता ने कहा कि प्रिंसिपल्स फ्रंटलाइन वर्कर्स है जो कोविड-19 में बहुत ही एफर्ट्स के साथ पूरे स्कूल को मैनेज करती हैं और बच्चों का और अध्यापकों का उत्साह बढ़ाती है। इस अवसर पर ज्वाइंट सेक्रेट्री मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस के मुख्य अतिथि डॉक्टर शैलेंद्र कुमार जिम्स समूह के चेयरमैन डॉक्टर अमित गुप्ता व जिम्स ग्रेटर

राष्ट्रीय महिला दिवस पर जन मानव उत्थान समिति ने महिलाओं को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक

Image
  13 फरवरी गाजियाबाद जन मानव उत्थान समिति ने आज मलिन बस्ती गाजियाबाद में जाकर राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सेनेटरी पैड देकर किया जागरूक आज गाजियाबाद के विभिन्न मलिन बस्तियों में संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने गाजियाबाद की मलिन बस्तियों में जाकर बस्तियों की महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें स्वास्थ्य के प्रति कैसे जागरूक  रहे । इस विषय पर लगभग सैकड़ों महिलाओं को जागरूक किया संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने बताया कि स्वच्छता का यह अभियान पिछले कई सालों  से लगातार निरंतर जारी है हमारा मकसद है के उन दिनों में महिलाओं को किस तरह से सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करना चाहिए उन दिनों में महिलाओं को कपड़े का प्रयोग नहीं करना चाहिए इस पर हम और हमारी टीम आज मलिन बस्तियों में जाकर वहां की महिलाओं को सिखाया जा रहा है एवं उन्हें समझाया जा रहा है की कपड़ा इस्तेमाल करने से बहुत से संक्रमण की बीमारी महिलाओं को हो रही है और इस संक्रमण से देश में हजारों महिलाओं की मृत्यु तक भी हो रही है उन्हें बता

उत्तर प्रदेश कानपुरः- की ख़ास रिपोर्ट* *भाजपा सरकार द्वरा*

Image
  उत्तर प्रदेश की पूर्व  राज्य मंत्री और कल्याणपुर विधानसभा की पूर्व  विधायक भाजपा प्रत्याशी नीलिमा  कटियार  पे दुवारा विष्वास जताते हुवे दूसरी बार विधायक के रूप में टिकट दे के चुना तो कानपुरः-के अंतर्गत रतनपुर में लोगों के बीच जाके वोट डालने की अपील की इस दौरान नीलिमा कटियार  ने जनता के बीच कोरोना जैसी वैश्विक  महामारी में भी योगी सरकार द्वारा जनता के प्रति समर्पण व योगी सरकार द्वारा दी गई उपलब्धियों से जनता को अवगत कराया! जनता से यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अपने बहुमूल्य वोट देकर एक मजबूत सरकार बनाने का काम करें ! क्षेत्रीय लोगों ने व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाकर भाजपा प्रत्याशी नीलिमा  कटियार  का स्वागत किया ! इस दौरान पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी  अहम भूमिका निभाई ! जिनमें मुख्य रुप से कार्यकर्ताओं में  एके द्विवेदी , दिनेश बाबा (बीजेपी) नरेश तोमर ( बजरंग दल), रवि सचान  (बीजेपी), प्रतिभा दीक्षित ( महिला मोर्चा बीजेपी ), लखपति देवी , चटर्जी गुप्ता जी , डॉक्टर सचान , दीपू चौहान, पोली, परिहार जी आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे ! * कानपुरः-की ख़
Image
  10 फरवरी चुनाव के लिए, SG सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 15 वसुंधरा ने एक दिन पहले बुधवार को स्कूल को सैनिटाइज करवाया और सजाया ।  लोगों में जागरूकता के लिए  #VoteforSure अभियान चलाया। वोटिंग के बाद अधिकतर लोगों ने स्कूल द्वारा बनाया गए सेल्फी पाइंट पर फोटो खिजवाई। इस बार लोगों में वोटिंग के बहुत उत्साह था।

लाइनपार क्षेत्र में सुशांत गोयल की पत्नी पूजा गोयल का जोरदार जनसंपर्क कोरोना काल में हमने की जनसेवा ,

Image
  शहर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सुशांत गोयल के लिए उनकी पत्नी पूजा गोयल मजबूत तरीके से जनसंपर्क कार्यक्रम की कमान संभाले हुए हैं । वे शहर में घर - घर जाकर महिलाओं और बुजुर्गो से आशीर्वाद लेकर सुशांत गोयल के पक्ष में वोट कर उन्हें जिताने की अपील कर रही हैं ।  साथ - साथ जनसभाओं में उनके परिवार द्वारा की गई जनसेवा की याद दिलाना भी नहीं भूल रहीं । लाइनपार के सैन विहार समेत कई क्षेत्रों में पूजा गोयल ने जनसंपर्क के दौरान कोरोना काल में उनका पूरा परिवार जनसेवा में लगा रहा । जबकि , सत्ताधारी पक्ष के मंत्री और विधायक घर में बैठकर मेवा खाते रहे । पूजा गोयल ने कहा कि समय आ गया है कि गाजियाबाद की जनता के साथ विश्वासघात करने वालों को सबक सिखाया जाए ।  गाजियाबाद शहर के लिए ऐसा विधायक चुना जाए जो दिन रात जनता की सेवा करे , उनकी समस्या को अपना मानकर निस्तारण कराए । उन्होंने लोगों  को विश्वास दिलाया कि उनके पति सुशांत गोयल जनसेवा की कसौटी पर शहर के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और प्राथमिकता पर निस्तारण कराएंगे । पूजा गोयल ने कहा कि कोरोना काल में शहर की जनता त्राहिमाम कर रही थी । उनका पूरा परिव

उत्तर प्रदेश कानपुरः-की ख़बर* *प्राथमिक विद्यालय खेमनिवाद में ऑनलाइन / आभासी बसंतोत्सव कार्यकम सम्पन्न*

Image
  प्राथमिक विद्यालय खेमनिवादा, रसूलाबाद, कानपुर देहात के तत्वाधान में संस्था प्रमुख इंचार्ज प्रधानाध्यापक डा० अर्चना मिश्रा शुक्ला ने फरवरी मास का पहला उत्सव बंसतोत्सव को ऑनलाइन आभासी माध्यम से आयोजित किया। माँ शारदे की चरण वंदना करके माँ शारदे को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बसंत उत्सव मनाया गया । कार्यक्रम में स्वेजल तिवारी सहायक अध्यापक किरन देवी निर्मला देवी रानी देवी रामा देवी रमाकांत विपिन कुमार शिवा सिंह छोटे आदि उपस्थित रहे। अर्चना मिश्रा  ने बसंतपंचमी पर महत्वपूर्ण जानकारी व प्राकट्य की कथा सुनाई जो इस प्रकार है - उल्लास के पर्व वसंत पंचमी की परंपरा, इसके लालित्य एवं मनमोहक, उत्साहपूर्ण वातावरण का चित्रण तुलसी कृत " रामचरित मानस " की चौपाई- और गुलशन अवस्थी नौमी तिथि मधुमास पुनीता । सकल पुच्छ अभिजित हरिप्रीता ॥ मध्य दिवस अति सीत न घामा । पावन काल लोक विश्रामा ॥ सीतल मंद सुरभि बह बाऊ । बन कुसुमित गिरिगन मनिआरा ॥ भगवान राम का जन्म वसंत ऋतु में हुआ जो सभी ऋतुओं में श्रेष्ठ मानी जाती है । ऐसे सुखद वातावरण में भगवान राम जन्म लेते है ऐसे वसंत उत्सव का हम किन शब्दों म
Image
धर्म-जाति के नाम पर नहीं, विकास करने वालों  को दें वोट: प्रियंका गांधी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने आज गाजियाबाद के कृष्णानगर बागू में कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल के लिए चुनाव प्रचार किया। प्रियंका गांधी ने गाजियाबाद सदर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल के साथ प्रचार किया  उन्होंने धर्म और जाति के नाम पर जनता को बरगलाने वालो से बचने की बात कही। उन्होंनें  कहा कि वोट उस को डालें  जो क्षेत्र का विकास करे। प्रियंका गांधी सुबह लगभग बारह बजे कृष्णानगर बागू पहुंची और जनसंपर्क किया। सुरक्षा के मद्देनजर रोड के दोनों ओर रस्सियाँ लगाकर बैरकेटिंग की गई। प्रियंका गांधी के साथ गाजियाबाद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने भी सुशांत गोयल के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास कराने का मुद्दा लेकर लोगों के बीच जा रही है। महिलाओं की सुरक्षा और उनका सम्मान भी कांग्रेस की प्राथमिकता में शमिल है। महिलाओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जो प्रतिज्ञाएं की हैं। पार्टी उन्हें हर हाल में पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन नेताओं  को टिकट दिए हैं

कैला भट्टा से आई आवाज सुशांत गोयल अबकी बार

Image
  शहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी सुशांत गोयल का जोरदार जनसंपर्क अभियान जारी है  मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र केला भट्टा के पीएपी चौक से अपना जोरदार जनसंपर्क शुरू किया और पूरे क्षेत्र में  कांग्रेस को वोट देने की अपील की इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल के पक्ष में वोट करने की बात कही सुशांत गोयल ने कहा कि ऐसा लगता है कि कैला भट्टा इस्लामनगर चमन कॉलोनी जैसे क्षेत्र शहर में हैं ही नहीं किसी भी जनप्रतिनिधि ने इन क्षेत्रों को विकास से दूर रखा है प्रशांत गोयल ने कहा कि विधायक बनने पर सबसे पहले कैला भट्टा क्षेत्र की समस्याओं को दूर कराया जाएगा और हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनका पहला कर्तव्य होगा इस अवसर  पर ए आई एम आई एम पार्टी के पूर्व पार्षद प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता दिलशाद अब्बासी ने कांग्रेस प्रत्याशी का खुलकर समर्थन करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की  अपनी पूरी टीम के साथ सुशांत गोयल के पक्ष में कांग्रेस में शामिल हुए और वहां के लोगों से सुशांत गोयल को जिताने के लिए एक-एक वोट उनके पक्ष में करने की अपील की इस अवसर पर चांद

मोनी अमावस्या पर जन मानव उत्थान समिति द्वारा भंडारे का आयोजन*

Image
  1 फरवरी 2022 जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के आवाहन पर  नोयडा में आज मोनी अमावस्या के पर्व पर संस्था के वरिष्ठ संरक्षक एस पी सिंह व उनके साथियों के नेतृत्व में साई मंदिर नोयडा में खीर प्रसाद का वितरण किया गया ।  इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ संरक्षक एस पी सिंह ने बताया कि संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के आवाहन पर प्रदेश के कई जिलों में मोनी अमावस्या के पर्व पर यह कार्यक्रम हर साल किया जाता है इस कार्यक्रम के तहत संस्था जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाने एवं प्रसाद बाटा जाता हैं । इस अवसर पर उपस्थित रहे एस पी सिंह ,मनोज कुमार ,अमित किशोर ,रेखा, बबिता,मोहित ,मोनू आदि

गाजियाबाद विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल ने कचहरी में किया चुनाव प्रचार अधिवक्ताओं से किया समस्याओं के समाधान का वायदा

Image
  शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व सांसद स्व सुरेंद्र प्रकाश गोयल के पुत्र सुशांत गोयल मंगलवार को कचहरी पहुंचे और अधिवक्ताओं से जनसंपर्क किया इस दौरान कचहरी पहुंचकर उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा कहे जाने वाले स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर  माल्यार्पण किया कचहरी के अधिवक्ताओं ने वहां की समस्याओं के बारे में कांग्रेस प्रत्याशी को जानकारी दी कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल ने वकीलों की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता पर कराने का वायदा किया अधिवक्ताओं ने इस दौरान गाजियाबाद में हाई कोर्ट बेंच बनाए जाने की मांग उठाई कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उनका सबसे पहला काम गाजियाबाद में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना कराना होगा कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि कचहरी के वकीलों की हर समस्या उनकी व्यक्तिगत समस्या होगी उसके समाधान के लिए चाहे कितना भी संघर्ष करना पड़े वे पीछे नहीं हटेंगे कचहरी का सौंदर्य करण साफ सफाई की व्यवस्था वकीलों की सुरक्षा उनके  एजेंडे में शामिल होगी वकीलों ने इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का जोरदार स्वाग