Posts

Showing posts from October, 2021

जन मानव उत्थान समिति ने मनाया करवा चौथ व्रत उत्सव

Image
  गाजियाबाद। परंपरा और भारतीय संस्कृति एवं पति पत्नी के रिश्ते प्रतीक करवा चौथ पर्व महिलाओं ने उत्साह के साथ मनाया। जन मानव उत्थान समिति द्वारा करवा चौथ पर्व के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और परंपराओं के अनुरूप त्यौहार मनाया। जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने बताया कि हिंदू धर्म में करवा चौथ व्रत का बहुत महत्व है यह पर्व पति की लंबी आयु के लिए सुहागन रखती हैं जिसके लिए जन मानव उत्थान समिति द्वारा करवा चौथ व्रत उत्सव का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।

ग़ाज़ियाबाद में हुआ पहले ओपन माइक का सफल आयोजन

Image
  शनिवार का दिन उभरते शायरों और गायकों के लिए बहुत ही विशेष रहा। ए जी एस ग्रुप द्वारा शहर में प्रथम बार ओपन माइक का आयोजन किया गया जिसमे 15 से अधिक उभरते शायरों और गायकों ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम की आयोजक सिमरन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम अभी तक केवल महानगरों में या बड़े बड़े शहरों में होते है, यह पहला अवसर है जब गाज़ियाबाद में ओपन माइक का आयोजन किया गया और उन्होंने इसका श्रेय AGS कंपनी को दिया। इस अवसर पर ए जी एस के निर्देशक अमित गर्ग ने बताया कि बड़े मेट्रो शहरों में आसानी से बच्चो को अवसर मिलता है जबकि   शहरों में उभरते कलाकारों को इस प्रकार के मंच नही मिल पाते है, उन्होंने यह भी बताया कि अब AGS द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा। कार्यक्रम में रिजवान, काजल, देवांश, दिव्या, आकाश, काजल, गौरव और खुशबू ने अपनी गायकी और शायरी का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गंधर्व संगीत विद्यालय के तरुण गोयल उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय समय पर होते रहने चाहिए जिससे शहर के नये उभरते कलाकारों को अवसर मिल
Image
  *आज दिनाँक 19 अक्टूबर 2021 को बीजेपी कार्यालय (नवीन मार्केट) कानपुर में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह जी* ने कानपुर मंडल के पदाधिकारियों की बैठक कर उन्हें सशक्त महिला एवं समान अधिकार के सम्बन्ध में चर्चा की और बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार बचन बद्ध है जैसे - महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देना, आर्थिक सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं - बच्चों का स्वास्थ्य विकास जैसी कई और योजनाओं के बारे में बतायाl जिसमें महिला मोर्चा (उ), नारामऊ मंडल की अध्यक्ष- श्रीमती मिथिलेश गुप्ता, उपाध्यक्ष - श्रीमती रेनू कटियार और महामंत्री श्रीमती मनुस्मृति मिश्रा को महिलाओं से जुड़ी सरकारी योजनाओं से संबंधित पत्रक वितरित कर आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप लोग अपने- अपने कार्य क्षेत्र में महिलाओं को *लाभकारी महिला योजनाओं* से अवगत कराये एवं उन्हें जागरूक करें की जिम्मेदारी सौंप कर लोगों का उत्साहवर्धन कर मनोबल भी बढ़ायाl *कानपुरः-की ख़ास रिपोर्ट*

*ध्रुव शर्मा ने गाजियाबाद का नाम रोशन किया

Image
 #dhruvsharmayogaword सेंट टेरेसा स्कूल इंदिरापुरम में कक्षा साथ में पढ़ने वाले ध्रुव शर्मा ने 12th डिस्ट्रिक्ट गाजियाबाद योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2021-2022 में स्वर्ण पदक जीत कर अपने शहर गाजियाबाद में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह सुनिश्चित करी । उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के माध्य्म से 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक पूरे उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा व विशाल योगासन खेल का आयोजन आजादी के अमृत उत्सव व महाराजा सुहेलदेव जी की स्मृति में जिला बहराइच में आयोजन किया गया। ध्रुव ने 12-14 बालक वर्ग में सर्वाधिक अंक लाकर विजेता बन स्वर्ण पदक हासिल किया। 12 अक्टूबर को ध्रुव पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रथम रहा और दूसरे राउंड में भाग लिया। दूसरा राउंड 14 अक्टूबर को हुआ, और ध्रुव सर्वाधिक अंक लाकर प्रथम स्थान पर रहा। दूसरे स्थान पर वाराणसी का शनि ब्रह्मचारी रहा । *65 जिलों से 1735 प्रतिभागियों ने भाग लिया* प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के शहरों ने भाग लिया। ललितपुर, मेरठ, गाजियाबाद, बहराइच, वाराणसी, अमेठी, अमरोहा, बरेली, इटावा, चित्रकूट, कन्नौज, सहारनपुर, लखनऊ, कानपु

गाजियाबाद में फ्लाई ओवर से बस गिरी पुल के नीचे

Image
  भाटिया मोड़ से एलजी कंपनी की बस लाल कुआं की तरफ जा जा रही थी तभी अचानक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और बस फ्लाईओवर के नीचे गिर गई खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और स्थिति को नियंत्रण में किया लंबी मशक्कत के बाद बस को क्रेन की सहायता से उठाया गया मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार एडीएम सिटी और मंत्री अतुल गर्ग पहुंचे सूचना मिलते ही सारा ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया ट्रैफिक डायवर्जन हापुर मोड पर ही कर दिया गया वहां कैला भट्टा चौकी इंचार्ज ने अपनी टीम के साथ स्थिति संभाली

सिविल डिफेंस कानपुर एवं अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर

Image
  *उत्तर प्रदेश कानपुरः-से बड़ी ख़बर* आज कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेत के साथ थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों के लिए थानाबर्रा में अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से रक्तदान शिविर लगाया गया कानपुर कमिश्नर श्री आसींद अरुण जी ने बताया कि प्रशासन द्वारा रक्तदान मुहिम का यह 17 वाह शिविर है जिसमें नागरिक सुरक्षा कोर प्रखंड यशोदा नगर के आईसीयू रविंद्र सिंह राजा पोस्ट वार्डन धीरेंद्र कुमार पांडे डिप्टी पोस्ट वार्डन रेनू गुप्ता जिसमे सेक्टर वार्डन प्रभाकर गुप्ता एवम पुलिस प्रशासन वाह अन्य 50 से भी अधिक लोगों ने रक्तदान किया  यह रक्तदान शिविर कानपुर नगर की प्रत्येक थानों में आयोजित किया जाएगा जिससे थैलेसीमिया के बच्चों को राहत मिलेगी इन बच्चों को इन बच्चों को प्रति माह रक्त की जरूरत होती है रक्तदान एक महादान है इसे सभी को करना चाहिए इससे बड़ा कोई दान नहीं है *कानपुरः-से टाइगर पासवान की ख़ास रिपोर्ट*
Image
  संस्था श्री बांके बिहारी परिवार गाजियाबाद द्बारा दिनांक 31 अकटुवर की प्रातः 11 बजे से दीपावली मंगल मिलन समारोह पर माता महालक्ष्मी जी का पुजन व यज्ञ एवम देश के अनेकों प्रांतों के नये पुराने बडे व युवा कवियों के मिलन का कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है संस्था के अध्यक्ष बी० एन० अग्रवाल के निवास पर हुई संस्था पदाधिकारी यो की बैठक के ये निर्णय लिया गया इस पुजन मे लगभग 51 जोडे भाग लेगे तथा देश के 100 कवि गण हिस्सा लेने की अनुमति भेज चुके है  ये जानकारी संस्था के संस्थापक मनमोहन मित्तल  द्बारा दी गई बैठक मे शयाम सुंदर गुप्ता , मनीष गोयल , प्रेम प्रकाश चीनी , अमित जिन्दल , मनमोहन गर्ग , हिमांशु गोयल , राकेश सिघल , प्रदीप गुप्ता , अरविन्द गुप्ता , शुभम गुप्ता , अनुराग अग्रवाल , आयुष उपाध्याय आदि उपस्थित रहे

युवाओं पर नशे का दुष्परिणाम डॉक्टर निधि वर्मा नशा समाज की सबसे घातक बीमारी डॉ निधि वर्मा

Image
  आज हमारे देश का युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में फसता जा रहा है इसका एक कारण है सहनशक्ति की कमी युवा आजकल बहुत जल्दी अपना आपा खो देता है जिसका परिणाम यह होता है कि वह डिप्रेशन में चला जाता है और फिर वह नशे की गिरफ्त में फंस जाते हैं माता-पिता को चाहिए कि वह अपने बच्चों को हालात से लड़ना सिखाएं और उन्हें मजबूत बनाएं आज हमारे देश की युवा पीढ़ी नशे को शौक मान रहे हैं बहुत कम उम्र के लड़के लड़कियॉ नशे की दलदल में फस रहे हैं समय रहते माता पिता ने अपने बच्चों का ख्याल नहीं किया तो आने वाले वक्त में अगर समय रहते हम नहीं चाहते  तो हमारा देश नशे में गिर जाएगा और युवा पीढ़ी का जीवन अंधकार  मय हो जाएगा आज हमारा युवा शराब गुटका सिगरेट आदि नशीली पदार्थ का सेवन कर रहा है किसी भी देश का भविष्य और देश की तरक्की देश के युवाओं पर टिकी होती है देश की युवा पीढ़ी अगर गलत रास्ते पर चले जाए तो निश्चित तौर पर उनका जीवन अंधकार में चला जाता है देश का युवा वर्ग को जिंदगी के हर पहलू को जीने की इच्छा होती है युवा वर्ग नशे को अपनी शान समझते हैं अब तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी गली-गली शराब की दुकानें व सिगरेट पान मसाला
Image
  दिनांक -02 अकटुqर की सांयकाल 03 बजे से 7 बजे तक  आई० ए० एम ०आर कालेज दुहाई पर  वैश्य परिवार गाजियाबाद संस्था द्बारा महाराजा अग्रसेन जी की जयंती से पूर्व व महात्मा गांधी जी की जयंती पर वैश्य जनप्रतिनिधियों के साथ चाय पर चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सांसद राज्यसभा अनिल अग्रवाल,विधायक दिनेश गोयल व रेलवे बोर्ड के सदस्य उज्जवल गर्ग , जनप्रतिनिधि के रुप मे शामिल रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय बंसल कालेज चेयरमैन  ने की कार्यक्रम का संचालन मनमोहन मितल  ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने व सभी अतिथियो का स्वागत  बी० एन० अग्रवाल , महेश हापुड़ बाले , मनीष गोयल , अमरीश गोयल , वीपिन अग्रवाल व प्रेम प्रकाश चीनी ने किया इस अवसर पर सैंकड़ों वैश्य परिवार गाजियाबाद से उपस्थित थे!