Posts

Showing posts from February, 2021
Image
 *कानपुरः -बिजली उपभोक्ता ने पीटा सरकारी केस्को कर्मचारी को* *नौबस्ता सबस्टेशन के सरकारी केस्को कर्मचारी उपेन्द्र वर्मा के साथ मारपीट,कर्मचारी का सिर फटा* नौबस्ता डिवीजन केस्को के केशव नगर अंतर्गत शिवाजी इंटर कॉलेज के प्रबंधक अतुल सचान ने केस्को सरकारी कर्मचारी उपेन्द्र वर्मा को बुरी तरह पीटा, मारपीट में सरकारी कर्मचारी उपेन्द्र वर्मा का सिर फट गया केस्को की टीम राजस्व वसूली के लिए शिवाजी इंटर कॉलेज के प्रबंधक अतुल सचान के पास गई थी उपभोक्ता अतुल सचान से केस्को टीम की कहासुनी के बाद उपेन्द्र वर्मा के साथ अतुल सचान की लड़ाई हुई इस दौरान उपभोक्ता अतुल सचान ने उपेन्द्र वर्मा को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया मामले में थाना नौबस्ता में सरकारी कर्मचारी उपेन्द्र वर्मा की ओर से तहरीर दी गई है संविदा कर्मचारी संगठन केस्को कानपुर के जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि मारपीट की घटना निंदनीय है, केस्को के उच्च अधिकारियों को भी संगठन के माध्यम से प्रकरण से अवगत कराया गया है कानपुर:- से ब्यूरो चीफ मोहित गुप्ता के साथ गौरव पासवान (टाइगर ) की खास रिपोर्ट रिपोर्ट

*बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसी उतरे सड़कों पर*

Image
  गाजियाबाद  दिनांक 28 फरवरी 2021 को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मनोज कोशिक के नेतृत्व में वार्ड नंबर 55 सेक्टर 11 प्रताप विहार गाजि cयाबाद में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के सिलेंडर की कीमतों में की जा रही वृद्धि के विरोध में पदयात्रा सरदार पटेल स्कूल से सम्राट चौक विजयनगर तक निकाली गई जिसमें बढ़ती महंगाई के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें मुख्य रुप से निम्न लोग उपस्थित रहे महानगर अध्यक्ष मनोज कोशिक, वार्ड 55 ,वार्ड अध्यक्ष नदीम चौहान, अबरार हुसैन, नादिम सैफी,अनुज चौधरी, बीके सिसोदिया अधिवक्ता ,मोहित गौर, बलराज सिंह चावड़ा, अनिल बढ़ाना, शशि मिश्रा, अनवर सलमानी, इमरान मलिक, राम शर्मा ,ओम दत्त गुप्ता मनोज शर्मा , दिनेश ,मनोज, राकेश कुमा,र बलजीत सिंह, महेंद्र कुमार, देवदत्त शर्मा, सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Image
 19 फरवरी 2021 को राजेंद्र नगर नागरिक सुरक्षा कार्यालय पर आपदा प्रशिक्षण एडीसी श्री दिनेश कुमार के नेतृत्व में दिया गया आप लोग भूकंप जोन 4 में आते हैं और इस समय जो भूकंप के झटके अलग-अलग जगह पर महसूस किए जा रहे हैं उससे अपने वह अपने पास पड़ोस के व्यक्तियों की जान माल की रक्षा करने हेतु इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है प्रशिक्षण लगातार तीन दिन चला आग से बचाव हेतु एवं अन्य आपदा संबंधित वार्डन को प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण के उपरांत वार्डनों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।जिसमें मुख्य रुप से डिविजनल वार्डन ए के जैन , ए के ठाकुर , चैतन्य जैन , वीरपाल डब्बास, रमन सक्सेना, विनोद शर्मा ,गुलाम रसूल , उमेश बाबू गुप्ता,हरीकिशोर , एम पी रेड्डी, प्रेम कुमार अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे
Image
 आज दिनांक 18 फरवरी 2021 दिन बृहस्पतिवार को मोहन नगर जोन के अंतर्गत नगर निगम के जोनल प्रभारी/ मुख्य कर निर्धारण अधिकारी मोहन नगर श्री शिव कुमार गौतम के नेतृत्व में भवनो पर गृहकर बकाया होने पर वृहद सीलिंग कार्रवाई की गई जिसमें के. राज लक्ष्मी D-492 लाजपत नगर ,18लाख, महादेव एसोसिएट डी एल एफ 1.34 लाख, तरुण गौतम सी 103 44 हजार, एम एम कम्प्यूटर लाजपत नगर 67,129 हजार , अगरवाल स्वीट्स 77,782 हजार, विपिन कुमार 56 हजार , जी के शर्मा 3.81 लाख , बिकानेर स्वीट्स 1.21 लाख, गृहकर बकाया होने पर कार्रवाई की गई एवं सिलिंग की गई | जिसमे लगभग 50 लाख के प्रोपटी पर कार्रवाई कि गई | जिसमें रिकवरी के दौरान लगभग ₹5 लाख रु की वसूली की गई मुख्य रूप से कर अधिक्षक श्री बनारसी दास, कर निर्धारण अधिकारी अनिल कुमार अरुण, राजस्व निरीक्षक श्रीमती शालीनि त्रिपाठी, पूजा सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
Image
  विशेष सहयोगी गोरव पासवान  *कानपुरः -से बड़ी खबर :-नारी जागृति एवं समस्या निदान केंद्र कानपुर* का *बसन्तोत्सव व कवयित्री सम्मेलन डॉ सुषमा सिंह जी के संयोजन में सम्पन्न हुआ है* जिसमे निम्न कार्यक्रम सम्पन्न ह 1- *सरस्वती पूजन* 2- *कवयित्री एवं समाजसेवी सम्मान।* 3- *बसन्त क्वीन प्रतियोगिता।* 4- *खिचड़ी भोज* दिनांक-16फरवरी 2021 को133/565 ओ ब्लॉक सब्जी मंडी किदवई नगर ,कानपुर में हुआ जिसमें आज नारी जागृति एवम समस्या निदान केंद्र द्वारा बसन्तोत्सव कायक्रम में मुख्य अतिथि महिला थाने की so स्नेह लता वशिष्ठ अथिति पिंक चौकी प्रभारी सरिता मिश्रा रही कवयित्री में डॉक्टर शुष्मा ,आभा द्विवेदी ,डॉक्टर रश्मि,डॉक्टर राधा, डॉक्टर कमलेश,उमा विश्कर्मा,अनिता समाजसेवी में मिथलेश गुप्ता ,संतोष सिंह,वंदना बशन्त क्विन बनी मनीषा मिश्रा, साथ में प्रबन्धक सीमा त्रिपाठी, शुभा कानपुरः - से क्राइम रिपोर्टर :- गौरव पासवान (टाइगर ) खास रिपोर्ट
Image
 दिनांक 13 फरवरी 2021 शनिवार को प्रातः 11:00 बजे पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा सतपाल यादव एडवोकेट के नेतृत्व में गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रीमान अनुराग भार्गव को उनके कोरोनावायरस का हाल में मानव जीवन बचाने के लिए दिए गए योगदान के लिए मुलाकात करके स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और अपने सहयोग की पेशकश करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को अपना सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया इस आवसर पर प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ भार्गव का पी सी एम ए की स्मारिका दे कर सम्मान किया इस अवसर पर उपस्थित रहे मुख्य रूप से सतपाल यादव एडवोकेट पंडित अशोक भारती डॉ एस के शर्मा अध्यक्ष (पी सी एम ए ) राजेश वर्मा अमित वर्मा वीरेंद्र कंडेरे आदि उपस्थित थे

*डॉ निधि वर्मा द्वारा रिबन काटकर गर्गा फाउंडेशन कार्यालय का उद्घाटन किया गया *

Image
डाक्टर निधि वर्मा रिबन काटकर उदघाटन करते हुए    गाजियाबाद फैशन जगत की जानी-मानी शख्सियत रोहित राजपूत ने आज अपने कार्यालय गर्गा क्रिएशन का उद्घाटन किया जिसमें चीफ गेस्ट गाजियाबाद की मशहूर ऑर्गेनाइजर डॉक्टर निधि वर्मा रही इस अवसर पर मुख्य अतिथी डॉ निधि वर्मा के साथ और भी बहुत से सदस्य उपस्थित थे डॉ निधि वर्मा द्वारा रिबन काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया आयोजक समिति के सदस्यों में रिया सिंह प्रियंका भारद्वाज कशिश सिंह साबित भाई राकेश वरुण आदि सदस्य रहे जिसमें रोहित ने अपने आगामी कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी कि जल्द ही उनके द्वारा एक फैशन शो का आयोजन किया जाएगा फैशन शो का नाम है मिस्टर मैसेज एवं कुमारी फेस 2021 जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के सदस्य भाग लेंगे इस कार्यक्रम में उन सभी को सम्मान दिया जाएगा समिति के सदस्य डाक्टर निधि वर्मा का स्वागत करते हुए 
Image
 *मिशन सुरक्षा में जुड़े चिकित्सकों का PCRA & विनायक हॉस्पिटल एवं UPPRC द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान* ------------------------------------- *विनायक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल* गुलधर गाजियाबाद में *मिशन सुरक्षा 2021* से जुड़े *100 चिकित्सकों* को *कोरोना योद्धा सम्मान* से सम्मानित किया गया। *मुख्य अतिथि* पीसीएमए के *राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा* एवं *डॉ पी के झा* MBBS MD वे *डॉ प्रज्ञा जायसवाल* तथा *श्रीमती इंदु देवी* (संचालिका वृद्धा आश्रम दुहाई) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता *डॉ राजाराम आर्य जी* ने गणेश जी की पूजा करने के बाद प्रारंभ की। इस अवसर पर *पी सी एम ए* के *राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा* ने *मिशन सुरक्षा 2021* से जुड़े सभी चिकित्सकों को *करोना योद्धा सम्मान* से सम्मानित होने के लिए बधाइयां दी एवं मेडिकल एजुकेशन अवेयरनेस के बारे में समझाया। *विनायक हॉस्पिटल के सीनियर डॉ विनय जी* द्वारा एवं उनकी टीम के द्वारा सभी चिकित्सकों को *फूल माला पहनाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित* किया गया डॉ विनय (एम डी) जी ने दूर दराज से आए सभी चिकित्सकों का धन्यवाद किया। डॉ पिंकी चौधरी (
Image
 आज दिनांक 9फरवरी 2021 दिन मंगलवार को नगर आयुक्त के निर्देशों के क्रम में मोहन नगर जोन के अंतर्गत नगर निगम के जोनल प्रभारी शिव कुमार गौतम के नेतृत्व में भवनो पर गृहकर बकाया होने पर वृहद सीलिंग कार्रवाई की गई जिसमें सी-8 ओसीएन अपार्टमेंट रिषी गुप्ता शालीमार गार्डन एक्स.3.19 लाख ,सुदेश सिरेन 2.95 लाख, विष्णु गुप्ता 1.25 लाख, एल डी धवन 43 हजार व अन्य भवनो पर गृहकर बकाया होने कार्रवाई की गई एवं सिलिंग की गई | जिसमें अभियान के दौरान लगभग 2लाख रु वसूली की गई। जिसमें मुख्य रूप से कर अधीक्षक बनारसी दास, कर निर्धारण अधिकारी अनिल कुमार अरुण, राजस्व निरीक्षक श्रीमती शालीनि त्रिपाठी,राजू पाल, क्यामुद्दीन पूजा सिंह, व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Image
 आज दिनांक 4 फरवरी 2021 दिन बृहस्पतिवार को मोहन नगर जोन के अंतर्गत नगर निगम के जोनल प्रभारी श्री शिव कुमार गौतम के नेतृत्व में भवनो पर गृहकर बकाया होने पर वृहद सीलिंग कार्रवाई की गई जिसमें एलिवेशन फिटनेस लॉन्च को 1.70 लाख, कान्हा स्टोर 67.5 हजार, वकीला बेगम 85 हजार, हरि सिंह1.18 लाख राजेन्द्र नगर सैक्टर 2 में गृहकर बकाया पर कार्रवाई की गई एवं सिलिंग की गई |जिसमें 3.63 लाख का वसूली अभियान के द्वारा की गई ।मुख्य रूप से कर अधीक्षक श्री बनारसी दास, कर निर्धारण अधिकारी अनिल कुमार अरुण, राजस्व निरीक्षक श्रीमती शालीनि त्रिपाठी,राजू पाल, क्यामुद्दीन पूजा सिंह, कर निरिक्षक द्वितिय रिगन नागर, रविन्द्र कुमार, रविन्द्र पाल, जितेन्द्र पाल व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

*ग़ाज़ियाबाद का सितारा ध्रुव शर्मा अपने नाम को सार्थक करते हुए*

Image
सेंट टेरेसा स्कूल, इंदिरापुरम के छात्र ध्रुव शर्मा ने 45th नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप मे कांस्य पदक जीतकर ग़ाज़ियाबाद जिले का नाम रोशन किया । ये चैंपियनशिप जनवरी के 15,16,17,23,24,30,31 को हुई थी। इस चैंपियनशिप मे भारत के सभी प्रदेश से 1200 लोंगो ने भाग लिया जिसमें उत्तर प्रदेश से 66 प्रतिभागी थे। ध्रुव का चुनाव अब आने वाले फेडरेशन कप मे हुआ है। ध्रुव शर्मा 11 साल का है और कक्षा 6 सेंट टेरेसा स्कूल मे पढ़ता है। स्कूल मे उसके सभी अध्यापिका बहुत खुश है । स्कूल के डायरेक्टर रमन राजा खन्ना ने ध्रुव को विशेष शुभकामनाएं दीं और आने वाले समय का सितारा बताया।  ध्रुव शर्मा ने हाल मे ही कोरोना से बचाव के लिए मिस्टर सोशल डिस्टेन्सर नाम की डिवाइस बनाई, जिसमें जैसे ही कोई उसके पास आएगा अलार्म बज जाएगा। जिसकी तारीफ़ सभी जगह हुई। ध्रुव पूर्व राष्ट्रपति और प्रसिद्ध साइंटिस्ट अब्दुल कलाम जी से साइंस के लिए प्रेरित है। मोदीजी और रामदेव जी के साथ मिलकर योग का प्रसार करना चाहता है जिससे सभी लोगो योग करके निरोग रहे ।