Posts

Showing posts from November, 2020
 पेंशनर तथा बैंक से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियोंको पेंशन का भुगतान, जिसमें मूल पेंशन का भुगतान, बढ़ी हुई महंगाई राहत (डीआर), और सरकारों द्वारा समय-समय पर घोषित अन्‍य लाभ शामिल हैं और यह भारत सरकार और राज्‍य सरकारों के संबंधित मंत्रालयों / विभागों द्वारा तैयार किए संबंधित योजना से संचालित‍ होते हैं। इस संबंध में भारतीय रिज़र्व बैंक ने कुछ अनुदेश जारी किए हैं जो 9 सितंबर 2019 के एजेंसी बैंकों द्वारा सरकारी पेंशन का संवितरण से संबंधित मास्‍टर परिपत्र में उपलब्‍ध है। भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किए गए अनुदेशों से संबंधित कुछ मुद्दों पर स्पष्टीकरण प्रश्‍न और उत्‍तर के रूप में निम्‍नानुसार है। 1. क्‍या पेंशनर की मृत्‍यु के पश्‍चात उसके द्वारा धारित संयुक्‍त खाता परिवार पेंशन के लिए जारी रखा जा सकता है? हां, बैंकों को केंद्र सरकार के पेंशनरों के मामले में नया खाता खोलने के लिए आग्रह नहीं करना चाहिए । यदि उत्‍तरजीवी जीवनसाथी (पति/पत्‍नी) के लिए पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) में परिवार पेंशन के लिए प्राधिकार उपलब्‍ध है तो इस उद्देश्य से परिवार पेंशनर द्वारा नय

*सिविल डिफेंस द्वारा डाबर चौराहा गाजियाबाद पर जागरूकता कार्यक्रम*

Image
  आज दिनांक 28-11-2020को सिविल डिफेंस एवं यातायात पुलिस के सहयोग से डाबर चौराहा पर टैम्पो व अन्य वाहन चालक को जागरूक अभियान चलाया गया। जिसमें वाहन चालक को मास्क पहनने, सिमित सवारी बैठाने, रेड लाइट आॅन इंजन आफ का संदेश देते हुए जागरूक किया गया।साथ ही साथ मास्क व पैम्पलेट भी वितरण किया गया व दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का भी ध्यान रखा गया। जिसमें मुख्य रूप से डिविजनल वार्डन ट्रांस हिंडन श्री ए के ठाकुर, ए के जैन, आइ सी ओ विनोद शर्मा, गुलाम रसूल, पोस्ट वार्डन हरि किशोर, आशीक अली, सैक्टर वार्डन जमिल खान, श्री प्रकाश, राशिद अली, ईशरार, शाहीन परवीन, दानिश, हाजी अरिफ, समीर व अन्य वार्डन पदाधिकारी एवं यातायात पुलिस उपस्थित रहे।
 *माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने Case :- WRIT - A No. - 22965 of 2018 को निस्तार करते हुए* Order Date :- 3.12.2019 को आदेश दिया है कि किसी कर्मचारी की पेंशन तब तक नहीं रोकी जा सकती है जब तक कि उसे किसी विभागीय या न्यायिक कार्यवाही में दोषी करार न दे दिया गया हो। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने कहा है कि यदि किसी कर्मचारी की पेंशन तब तक नहीं रोकी जा सकती है जब तक कि उसे किसी विभागीय या न्यायिक कार्यवाही में दोषी करार न दे दिया गया हो। सिर्फ आपराधिक मुकदमा दर्ज होने के आधार पर पेंशन का भुगतान नहीं रोका जा सकता है। कोर्ट ने आपराधिक मुकदमा दर्ज होने के आधार पर सब इंस्पेक्टर की पेंशन रोकने का आदेश रद्द कर दिया है। और कहा है कि याची को बकाए सहित पूरी पेंशन राशि दो माह के भीतर 12 प्रतिशत ब्याज के साथ दी जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी ने देवरिया के दरबारी यादव की याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है । याची के विद्वान अधिवक्ता का कहना था कि याची के खिलाफ देवरिया के रामपुर थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज है। पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट पेश कर दी है। मामला अभी कोर्ट में लंबित ह
Image
 आज दिनांक 24-11-2020को सिविल डिफेंस एवं यातायात पुलिस के सहयोग से मोहन नगर चौराहा पर टैम्पो व अन्य वाहन चालक को जागरूक अभियान चलाया गया। जिसमें वाहन चालक को मास्क पहनने, सिमित सवारी बैठाने, रेड लाइट आॅन इंजन आफ का संदेश देते हुए जागरूक किया गया।साथ ही साथ मास्क व पैम्पलेट भी वितरण किया गया व दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का भी ध्यान रखा गया। जिसमें मुख्य रूप से ए डी सी दिनेश कुमार, टी आइ अश्वनी भदौरिया, डिविजनल वार्डन ट्रांस हिंडन ए के ठाकुर, ए के जैन, स्टाफ आफिसर मंजूर हसन, आइ सी ओ विरेंद्र सिंह, वि के शर्मा, पोस्ट वार्डन मंजूला शर्मा, चीत्रक गुप्ता, दिनेश पासी, हरि किशोर, आशीक अली, योगेश बादल, डिप्टी पोस्ट वार्डन नीतिश कुमार, सैक्टर वार्डन अनिल कुमार, अनिल कमल, श्री प्रकाश, आजाद, समीर,रंजन, आशीष, अमरदीप व अन्य वार्डन पदाधिकारी एवं यातायात पुलिस उपस्थित रहे।
 समन का करें सम्मान कोर्ट से किसी के लिए भी समन आ सकता है। कई बार लोगों को घबराहट होती है कि पता नहीं क्यों उसे कोर्ट से बुलाया जा रहा है। कई बार समन को लोग रिसीव करने तक से कतराते हैं, लेकिन असल में ऐसा नहीं है। समन से मतलब होता है कि कोर्ट में बयान के लिए जाना है : वक्त पर कोर्ट जाना जरूरी जब कोई वाकया होता है या फिर सड़क पर कोई घटना होती है और हम उस दौरान पुलिस के सामने बयान दर्ज कराते हैं तो पुलिस सरकारी गवाह बना सकती है या फिर कोर्ट को लगता है कि किसी मामले में जस्टिस के लिए जरूरी है कि अमुक व्यक्ति का बयान होना चाहिए तो उसे बयान के लिए कोर्ट से समन जारी किया जाता है। समन को रिसीव कर उसमें बताई गई तारीख और समय पर कोर्ट में जाना जरूरी है, इसमें कोई परेशानी की बात नहीं है। कोर्ट में दर्ज कराना होता है बयान पुलिस जब मामले की छानबीन कर रही होती है तो वह गवाहों के बयान सीआरपीसी की धारा-161 के तहत दर्ज करती है। इस दौरान वह सरकारी गवाहों की फेहरिस्त बनाती है और एक-एक कर उन गवाहों के बयान दर्ज करती है। पुलिस उस वक्त गवाह का नाम और पता लिखती है और उसके द्वारा दी गई जानकारी को लिखती है

प्रेम प्रकाश चीनी ने दी सविता गौतम को बधाई

Image
 श्रीमति सविता गौतम जी को कांग्रेस प्रदेश सचिव SC विभाग बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। शीर्ष नेतृत्व का आभार। -- प्रेम प्रकाश चीनी पूर्व जिला प्रवक्ता कांग्रेस गाजियाबाद उ.प्र. 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

*बेटी सुरक्षा दल द्वारा डॉक्टर* *रूपा शर्मा को प्रदेशn उपाध्यक्ष एवम् डाक्टर स्वाति* *मलिक को बनाया प्रदेश संगठन मंत्री*

Image
गाजियाबाद      बेटी सुरक्षा दल ने मोदीनगर निवासी दंत रोग विशेषज्ञ एवम् समाजिक कार्यकर्ता डाक्टर रूपा शर्मा को बनाया उत्तर प्रदेश का प्रदेश उपाध्यक्ष तथा वहीं शहर की जानीमानी समाजसेविका एवम् वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डाक्टर स्वाति मलिक को बनाया संस्था का प्रदेश संगठन मंत्री  बेटी सुरक्षा दल ने इन दोनों की नियुक्ति पर आशा व्यक्त की कि ये दोनों पदाधिकारी बेटियों एवम् महिलाओं के लिए उनकी मजबूती व अवेयरनेस पर काम करेगी । इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि डाक्टर एस के शर्मा कार्यकारिणी अध्यक्ष बेटी सुरक्षा दल ने दोनों पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि अब बेटियां देश में कमजोर नहीं है हम और हमारी टीम सम्पूर्ण भारत में बेटियों की सुरक्षा ,शिक्षा ,चिकित्सा गारंटी कानून बनवाने की मांग कर रही है इसी के तहत आज जिला गाज़ियाबाद के मोदीनगर शहर में भी दोनों बेटियों की नियुक्ति से मोदीनगर एवम् आसपास के जिलों में व प्रदेश में बेटियां मजबूत होगी और पुरषों के बराबर काम करके दिखाएगी व समाज में मजबूत होगी । इस कार्यक्रम में शामिल रहे  डॉ जमील खान राष्ट्रीय महासचिव बेटी सुरक्षा दल ,  डॉ आर के श

*डॉक्टर ओपी अग्रवाल ने अपने बेटे का जन्मदिन प्रकार मनाया*

Image
  वरिष्ठ समाजसेवी व सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर ओ०पी अग्रवाल ने अपने सपुत्र डॉ नीरज अग्रवाल का जन्मदिन ग़ाज़ियाबाद रोडवेज बस अड्डे पर भूखे / जरुरतमंदो को अन्न पात्र इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान मे भोजन और मिठाई वितरित कर मनाया I इस अवसर पर हिंदुस्तान समाचार पत्र के ग़ाज़ियाबाद ब्यूरो चीफ डॉ महकार सिंह , पत्रकार विपिन अग्रवाल , मदन गोपाल शर्मा , सीमा कुशवाहा , अजय मित्तल और अन्न पात्र इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक तरुण मानव मौजूद रहें l

*जन मानव उत्थान समिति द्वारा बच्चो के साथ मनाया बाल दिवस एवम दीपावली पर्व*

Image
गाजियाबाद जन मानव उत्थान समिति द्वारा बाल दिवस की पूर्व संध्या एवम दीपावली के पर्व पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के नेतृत्व में साईं उपवन स्थित बाल एवम बालिकाओं को खाद्य सामग्री एवम खेल कूद के उपकरण एवम जरूरत का सामान देकर 25 बच्चो का सम्मान किया    इस अवसर पर संस्था द्वारा की गई सामग्री वितरण से बच्चो के चेहरे खिल उठे इस पर्व पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था जन मानव उत्थान समिति सम्पूर्ण भारत में दीपावली पर्व गरीब व जरूरत मंद परिवारों के साथ मना रही है उसी के तहत आज ये कार्यक्रम संस्था ने आयोजन किया इस कार्यक्रम द्वारा हम गरीब व असहाय को दीवाली की खुशी मनाने की एक छोटी सी कोशिश कर रहे है।  ताकि संपन्न परिवारों के साथ साथ गरीब परिवार भी इस त्योहार को हर्षो उल्लास के साथ मनांए ।   इस अवसर पर उपस्थित रहे हेमलता सिसोदिया, बरखा कौशिक , रेनू शर्मा ,बबिता चौधरी , खुशी , एस पी सिंह , विशाल अग्रवाल , अमित आदि ।
Image
 नारी जागृति एवम समस्या निदान केंद्र की टीम दीपावली के अवसर पर करही गुलाबी बिल्डिंग के पास एक बेसहारा दादा जी और दादी जी को जो विकलांग है अपना गुजर बसर नही कर पा रहे हैं उनको गृहस्थी का सामान ,कपड़े और खिल गट्टे मिठाई गणेश लक्ष्मी की मूर्ति दिया टीम में प्रबन्धक सीमा त्रिपाठी,शुभा भटाचार्या,रूबी,प्रिया, बबली तिवारी रही । कानपुरः - की लाइन टाइम्स से गौरव पासवान (टाइगर ) के सात जीतेन्द्र वर्मा की खास रिपोर्टर

*श्री दुर्गा नाम प्रचार समिति के सदस्यों ने मनाया दीपावली मिलन कार्यक्रम*

Image
  मां कात्यायनी फाउंडेशन पंजीकृत द्वारा संचालित श्री दुर्गा नाम प्रचार समिति के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक मंगलवार 10 नवंबर 2020 को विवेकानंद शिशु मंदिर स्कूल एफ ब्लॉक कवि नगर गाजियाबाद में रात्रि 7:00 बजे आयोजित की गई । इस बैठक में आपसी सौहार्द के साथ साथ सभी सामूहिक दीपक जलाये गये एवं इस दीपावली पर आतिशबाजी ना करें। ऐसा विचार किया गया *दीपावली मिलन* कार्यक्रम हुआ। इस बैठक में 33 वें संपूर्ण नवरात्रि जागरण महोत्सव की तैयारी की रूपरेखा भी प्रस्तुत की । इस अवसर पर महंत संदीपन शर्मा, डॉ अशोक वासुदेवा,चमन लाल शर्मा, सुशील सोनी, प्रेम प्रकाश चीनी, नरेश ढींगरा, सतेंद्र त्यागी,मनोज अरोरा, दीपक, अशोक पुष्करना,कुणाल शर्मा, विकास गुप्ता, नितिन शर्मा, अमित चौधरी, रविन्द्र सिंह काका, वीना शर्मा, अर्चना शर्मा, राज वासुदेवा, साधना,भावना शर्मा आदि उपस्थित थे।

*डॉ आर के वर्मा बने पी सी एम ए के जिला अध्यक्ष*

Image
  *डॉ आर के वर्मा बने पी सी एम ए के जिला अध्यक्ष* साहिबाबाद के निवासी डॉ आर के वर्मा दंत रोग चिकित्सक बने पी सी एम ए डॉक्टर्स एसोसिएशन जिला गाजियाबाद के जिला अध्यक् ।  मुख्य अतिथि एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा व चुनाव प्रभारी निरीक्षक डॉ जमील खान व डॉ आर के शर्मा ने चुनाव शान्ति पूर्ण तरीके से संम्पन्न कराया ।   चुनाव में तीन प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया । ऐन वक्त पर डॉ लक्की राघव ने अपना नाम डॉ आर के वर्मा के समर्थन में अपना नाम वापस लेने के एलान से चुनाव में दो कैंडिडेट ही रह गए  डॉ सुनील वशिष्ठ मुरादनगर व दूसरे कैंडिडेट डॉ आर के वर्मा साहिबाबाद थे  चुनाव में पी सी एम ए के 80 में से 76 वोट वैलिड सही पाए गए । 33 वोट डॉ सुनील वशिष्ठ को मिले व 43 वोट डॉ आर के वर्मा को मिले इस प्रकार से डॉ आर के वर्मा डॉ सुनील वशिष्ठ से 10 वोटों से मात देकर विजय हुए । ओर जिला गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान हुए ।   इस चुनाव 100 पी सी एम ए के डेलीगेट मेम्बर ने भाग लिया 76 ने अपने मत का प्रयोग किया चार ने नोटा के अधिकार का प्रयोग किया । डॉ आर के शर्मा ,डॉ जमील

*नारी जागृति एवं समस्या निदान केंद्र द्वारा जरूरतमंदों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण*

Image
 हर साल की तरह इस बार भी नारी जागृति एवम समस्या निदान केंद्र संस्था जरूरत मन्दो को दीपावली के अवसर पर कपड़े,मिठाई खिल ,गट्टे आदि बांटा. प्रबन्धक सीमा त्रिपाठी ने बताया कि वो और उनकी सहयोगी अनिता मिश्रा, शुभा भटाचार्या दादा नगर पुल के पास रह रहे जरूरत मन्दो को मिठाई और कपड़े बांटकर उनको भी इस त्योहार को खुशियों के साथ मनाने का एक प्रयास किया. संस्था की ओर से ये भी बताया की किस प्रकार वो कोरोना महामारी के चलते बचे और दीपावली का त्यौहार मनाये । कानपुरः -की लाइन टाइम्स से गौरव पासवान टाइगर के सात जीतेन्द्र वर्मा की खास रिपोर्टर

*जन मानव उत्थान समिति की ओर से कोरोनावायरस जागरूकता बालिका दौड़ का आयोजन*

Image
  देवगढ़ / जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के आवाहन पर सम्पूर्ण भारत में कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता बालिका दौड़ आयोजन हो रहा है इसी तत्वाधान में कोरोना जागरूकता के लिये बालिका दौड़ का आयोजन मेला प्रवेश द्वार से करणी माता मंदिर से होते हुए फुहारा सर्कल तक हुआ। जन मानव उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु वैष्णव ने बताया कि कोरोना महामारी से जागरूक करने के लिए बालिका दौड़ का आयोजन समाज सेविका सपना भंडारी ( राजसमन्द जिला बास्केटबॉल संघ संरक्षक ) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें प्रथम स्थान मीना कुमारी रावत, द्वितीय स्थान ममता योगी और तृतीय स्थान पिंकू कुमारी रावत ने प्राप्त किया जिन्हें पुरुस्कार दिया गया। इस समारोह में दीनदयाल त्रिवेदी , जयनारायण पालीवाल , मनोज त्रिवेदी, विवेक जोशी, प्रकाश जीनगर , हेम सिंह सिसोदिया ,भेरूलाल कलाल , दयासागर वैष्णव , टीकम सिंह , संदीप सुथार , वियांश , कुलदीप सिंह आदि उपस्थित रहे ।

अपने अंदर के अन्धकार को हटा कर ज्ञान के उजाले से दीपावली को बनाए समाज के लिए उदाहरण:डाॅक्टर निधि वर्मा

Image
 इस साल कार्तिक मास की अमावस्या 14 नवंबर 2020 को पड़ रही है। अमावस्या तिथि 14 नवंबर से प्रारंभ होकर दोपहर 2 बजकर 17 मिनट से अगले दिन 15 नवंबर को सुबह 10 बजकर 36 मिनट तक रहेगी। ऐसे में दिवाली 14 नवंबर को मनाई जाएगी।दीपावली के 5 दिवसीय त्योहार में हर किसी का बजट गड़बड़ा सकता है, ऐसे समय में अपने मन को शांत रखकर त्योहार की खुशी का इजहार करें। इस दिन किसी से भी झगड़ा न करें।    * दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के साथ-साथ घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना अतिआवश्यक है अत: इस दिन जाने-अनजाने में भी किसी बुजुर्ग का अपमान न करें।दीपावली पर लक्ष्मी पूजन में ताजे फूलों का प्रयोग करें, मां लक्ष्मी को बासी फूल या घर के फ्रिज में रखें एक दिन पूर्व के फूल न चढ़ाएं।

*दो दिन में 7 परिवारों का हुआ मधुर मिलन*

Image
  परिवार परामर्श केंद्र महिला थाना गाजियाबाद में दिन वीरवार एवं शु क्रवार को काउंसलिंग करवाई गई तथा ऐसे परिवार जो के मामूली झगड़े के कारण टूटने के कगार पर थे उन जोड़ों को बुलाकर समझाया गया तथा प्रयास किया गया की परिवार न टूटे 100 से अधिक जोड़ों को बुलाकर काउंसलिंग करवाई गई उनमें से 7 परिवार ऐसे थे जो काउंसलरों के समझाने पर साथ रहने के लिए तैयार हो गए तथा बीती बातें भुला कर सभी ने लिखित रूप से समझौता किया तथा आगे से समझदारी से अपना परिवार चलाने की बात कही साथ ही इन परिवारों के परिवार के अन्य सदस्यों ने गाजियाबाद पुलिस एवं काउंसलरों का बहुत-बहुत धन्यवाद किया कुल हुए समझौतों में एक समझौता काउंसलर विधु गर्ग के द्वारा करवाया गया एक समझौता काउंसलर गार्गी त्यागी द्वारा करवाया गया एक समझौता काउंसलर सुनील कुमार सूरी द्वारा करवाया गया तथा दो समझौते काउंसलर सत्यक्ष के द्वारा करवाए गए एवं दो समझौते काउंसलर तूलिका गुप्ता के द्वारा करवाए गए

*अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महिला सभा की ओर से जागरूकता कार्यक्रम*

Image
 आज दिनांक 6 ,11 ,2020 को अखिल भारतीय महिला वैश्य अग्रवाल महा सभा की अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री भारती गर्ग एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष उषा गर्ग के द्वारा महिला थाना गाजियाबाद में सुनवाई के लिए आए महिलाओं एवं पुरुषों और बच्चों को मास्क वितरित किए गए तथा वहां पर उपस्थित महिला थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह और उनके सहयोगी यों को कोविड-19 के प्रति जागरूकता के लिए शपथ दिलाई गई

*महिला थाना में सिविल डिफेंस कर्मियों द्वारा जागरूकता कैंप का आयोजन*

Image
  गाजियाबाद में आज आज महिला थाना लोहिया नगर में गाजियाबाद की महिला वार्डन भारती गर्ग एवं उषा गर्ग के द्वारा वहां पर उपस्थित बिना मास्क लगाकर आए हुए महिला पुरुष एवं बच्चों को मास्क वितरित किए गए कोविड-19 से सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान के प्रति प्रतिज्ञा आज दिनांक 6 ,11, 2020 दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री महोदय के द्वारा की गई अपील के अनुपालन में आगामी त्यौहारों एवं सर्दी को देखते हुए सिविल डिफेंस गाजियाबाद की महिला वार्डन भारती गर्ग एवं उषा गर्ग एवं चेरी गोस्वामी के द्वारा महिला थाना लोहिया नगर में थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह एवं तरुणा सिंह के नेतृत्व में उपस्थित महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों को मास्क लगाके व 2 गज की दूरी का पालन करते हुए करोना संक्रमण से बचने हेतु शपथ दिलाई गई । जिससे आप सभी अधिक से से अधिक लोगों को इस महामारी से बचाव हेतु जागरूक करेंगे और एक साथ मिलकर कोविड19महामारी के खिलाफ इस लड़ाई को जीतेंगे

*करवा चौथ पर महिलाओं को डॉक्टर निधि वर्मा की खास टिप्स*

Image
  कैसा हो आपका लुक ,  तो जानें किस तरह का मेकअप करें कैरी ताकि आपका ये दिन बन जाए बेहद स्पेशल और खूबसूरत करवा चौथ , हर महिला को इस दिन का बहुत ब्रेसबी से इंतजार होता है. ऐसे में इस दिन बहुत सारी महिलाएं अपना वेडिंग लहंगा पहनती हैं. ये ट्रेडिशनल लुक भी देता है और मौके के हिसाब से हैवी भी होता है. ऐसे में अगर आप इस बार ऐसा कुछ कर रही हैं तो ऐसे में अपने मेकअप का भी खसा ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि लहंगे के साथ मेकअप का भी खास ध्यान देना चाहिए ताकि आपका पूरा लुक निखर कर सामने आए. कोरोना की वजह से इस बार बहुत सारी महिलाएं पार्लर से दूर रहेंगी. ऐसे में आपको घर पर ही मेकअप करना है और खुद से तैयार होना है. ऐसे में आपको स्टाइलिश भी लगना है और साथ ही अपने लुक को अलग भी दिखाना है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप अपने लहंगे के साथ मेकअप तैयार करें ताकि आपका लुक shine kre. 1. अगर आप इस दौरान हल्के और गाढ़े रंग का लहंगा पहन रही हैं तो ऐसे में इन पर किया गया हेवी गोल्डन और सिल्वर वर्क इनकी डिजाइन और स्टाइल को परफेक्ट बना देता है. ऐसे में मेकअप करते समय इस बात का पूरा ध्यान रखें कि हेवी ड्रेस के

*दो दिन में हुए 5 समझौते*

Image
  गाजियाबाद स्थित महिला थाने में परिवार परामर्श केंद्र में पिछले 2 दिन में 5 परिवारों को टूटने से बचाया गया पिछले 2 दिन से लगातार काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है जिसमें काउंसलरों द्वारा ऐसे परिवारों को जो कि घरेलू झगड़ों की वजह से टूटने के कगार पर हैं उन्हें समझाने का प्रयास किया गया तो इसी प्रयास के अंतर्गत सयक्ष काउंसलर के द्वारा चार परिवारों को समझा-बुझाकर फिर से साथ रहने के लिए राजी किया गया तथा आफताब काउंसलर द्वारा एक परिवार को समझा कर साथ रहने के लिए राजी किया गया दोनों काउंनसलर बहुत बधाई के पात्र हैं

*लोनी क्षेत्र में चल रहे अवैध तरीके से पानी की प्लांटों के कारण भूजल स्तर हुआ कम-- भावना बिष्ट*

Image
 गाजियाबाद  लोनी। दिल्ली से सटे लोनी क्षेत्र में अवैध तरीके से पानी के प्लांट को चलाया जा रहा है जिससे भूजल स्तर कम हुआ है और लोग इस चीज को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं कि आने वाले वक्त में लोगों को कहीं पानी की समस्या का सामना ना करना पड़ जाए। वही अगर लोनी क्षेत्र की बात करें तो पूरी लोनी में ऐसी कोई कॉलोनी नहीं है जहां पर जल माफियाओं ने अपने प्लांट अवैध तरीके से ना लगा रखे हों कुछ समय पहले इन पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की गई थी लेकिन लोगों ने चोरी छुपे इनको दोबारा चालू कर लिया है। यदि शासन और प्रशासन इसमें कार्रवाई नहीं करेंगे तो उच्च अधिकारियों से बात करनी पड़ेगी

*नारी जागृति एवम समस्या निदान केंद्र के सरंक्षक राज नारायण शुक्ला द्वारा अपने पिता जी की पुण्यतिथि पर जनता को चाय और मठरी का वितरण*

Image
  आज नारी जागृति एवम समस्या निदान केंद्र के सरंक्षक राज नारायण शुक्ला द्वारा अपने पिता जी की पुण्यतिथि पर जनता को चाय और मठरी का वितरण बारादेवी चौराहा पर किया जिसमें लोगो ने बड़े चाव से चाय और मठरी का आंनद लिया वितरण करने में प्रबन्धक सीमा त्रिपाठी,नीरज शुक्ला, शुभा भटाचार्या,रंजना ,निर्मल मिश्रा, हिमांशु,सुनील,सौरव आदि लोग रहे ।   कानपुरः -की लाइन टाइम्स से गौरव पासवान (टाइगर ) के सात जीतेन्द्र वर्मा की खास रिपोर्टर