*विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर ज्योति बाबा का ऐलान...*

 चोरी,जुआरी व शॉपिंग की लत से बचाने के लिए छोड़ें नशा,पान मसाला,शराब व धूम्रपान नशा न्यूरोकेमिकल को असंतुलित कर बना रहा है जुआरी...ज्योति बाबा कानपुर 10 अक्टूबर l लड़कों व लड़कियों में नशे के चलते न्यूरो केमिकल्स के असंतुलन के कारण शॉपिंग की तीव्र इच्छा होने,आत्महत्या की प्रवृत्ति,माता-पिता या गुरुजनों की कही बातों को विरोधी मानना व समृद्ध होने के बावजूद चोरी की प्रवृत्ति गंभीर मानसिक रोगी होने के लक्षण दर्शाती है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में बूंदे संस्था के सहयोग से नशा हटाओ कोरोना मिटाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के अवसर पर दनादन मंदिर,गौशाला चौराहा कानपुर में आयोजित वर्चुअल संगोष्ठी शीर्षक "मानसिक रोगों में प्रमुख कारण बनता नशा" पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही,श्री ज्योति बाबा ने आगे कहा कि अनियंत्रित दिनचर्या नशाखोरी खानपान व हद से ज्यादा तनाव के चलते व्यक्ति को पता भी नहीं चलता कब वह तनाव या डिप्रेशन के चक्रव्यूह में फंस गया है पर अगर समय रहते ध्यान दिया जाए तो मेंटल हेल्थ के साथ ही साथ फिजिकल हेल्थ को भी बेहद मजबूत किया जा सकता है,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि बेहतर ढंग से चुनौतियों का सामना करने के लिए सोच का नजरिया बदल कर मेंटल इम्यूनिटी बढ़ाएं l मेंटल इम्यूनिटी बढ़ने पर नकारात्मक सोच के साथ नशा व अन्य कुरीतियों से बचने की दिशा में हम ठोस कदम बढ़ा सकते हैं सबसे दुखद बात तो यह है कि देश के 85 फ़ीसदी लोगों की पहुंच मानसिक रोगों के इलाज तक ही नहीं है और सरकारें भी इस दिशा में आंख मूंदकर बैठी हैं जबकि मरीजों की संख्या कई करोड़ के पार पहुंच चुकी है l संगोष्ठी का संचालन संजीव गुरु जी ने व धन्यवाद अजय शर्मा एडवोकेट ने दिया l अन्य प्रमुख विचारक सर्वश्री राकेश चौरसिया,कुलदीप सिंह परमार एडवोकेट,राजेंद्र कश्यप ओम नारायण त्रिपाठी आलोक मल्होत्रा स्वामी गीता इत्यादि थी l


कानपुरः -से गौरव पासवान (टाइगर ) के सात जीतेन्द्र वर्मा की खास रिपोर्टर


Comments

Popular posts from this blog