Posts

Showing posts from August, 2021

जन मानव उत्थान समिति ने आज अपने कार्यालय परश्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई

Image
  इस अवसर पर समिति की सदस्यों ने श्रीकृष्ण महोत्सव का आयोजन कर श्री कृष्ण गीत पर नृत्य कर एक दूसरे को बधाई दी एवम खुशी मनाई ।  इस अवसर पर समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने कहा कि हमें अपने जीवन मे भगवान श्रीकृष्ण के अवतरियकरण को अपने जीवन मे करने से अच्छे संस्कार की प्राप्ति होती है

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2021 के उपलक्ष्य में भव्य ऑनलाइन आयोजन

Image
  घर बैठे देखिए डीजेजेएस श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2021 विशेष वेबकास्ट - संभवामि युगे युगे COVID-19 की इन विकट परिस्थितियों के बीच,आएँ सकारात्मक ऊर्जा से स्वयं को पोषित करें। गुरुदेव सर्व श्री आशुतोष महाराज जी द्वारा संस्थापित व संचालित दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (डीजेजेएस), श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2021 के उपलक्ष्य मे 'संभवामि युगे युगे'  के विषय पर आधारित एक विशेष सामाजिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन करने जारहा है। कार्यक्रम का प्रीमियर डीजेजेएस यूट्यूब चैनल पर 29 और 30 अगस्त 2021 को दो भागों मे किया जाएगा। भाग I - 29 अगस्त 2021 को प्रातः 10-11:30 बजे और रात्रि 9-10:30 बजे; भाग II - 30 अगस्त 2021 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक। साथ ही जन्माष्टमी की रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक सम्पूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा जिसका समापन प्रभु श्री कृष्ण की भव्य आरती से होगा। डीजेजेएस जन्माष्टमी महोत्सव अपने आप में विशेष है क्योंकि यह केवल कृष्ण झाँकी, मटकी फोड़ लीला एवं भजन संकीर्तन आदि तक सीमित नहीं है|अपितु यह कार्यक्रम रोमांचकारी नृत्य-नाटिकाओं, संगीतमय प्रस्तुति
Image
  कोरोना के सुपर हीरो डॉ अरुण कुमार तोमर मेडिकल ऑफिसर बुलंदशहर के दो बच्चे हैं लड़की आश्वी तंवर और लड़का युग चौधरी जिन्होंने आज रक्षाबंधन का त्योहार बहुत अच्छे से मनाया डॉक्टर अरुण कुमार तोमर आज के दिन भी अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए बुलंदशहर में ड्यूटी कर रहे हैं ऐसे कोरोना वारियरस देश के लिए सम्मान के पात्र हैं
Image
  रक्षा बंधन के पावन पर्व पर आज जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने अपने परिवार में भाईओ को राखी बांध कर इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से बनाया उन्होंने कहा कि भाई बहन के त्योहार से बड़ा कोई बंधन नही ओर इससे बड़ा भाई बहन का कोई त्योहार नही । हिमांशी शर्मा ने इस पर्व पर देशवासियों को बधाई दी । इस अवसर पर अपील की कि महिलाओं व बेटियो के सम्मान से ही देश व सम्माज की तरक्की होगी ।
Image
  गुरुशाला (सक्षम समाज सेवा समिति) मानसरोवर पार्क ,शाहपुर बम्हैटा में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। काजल शर्मा, सुनील शर्मा व कई अन्य सम्मानित लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। दयाशंकर शर्मा ने सभी बच्चों को आशीर्वाद रूप नगद ईनाम दिया और सर्टिफिकेट भी दिये गये ! समिति के सचिव मनोज मित्तल ने अन्त में सभी आगंतुकों को धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया.
Image
  गुरुशाला सक्षम समाज सेवा समिति मानसरोवर पार्क शाहपुर बम्हैटा में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। काजल शर्मा, सुनील शर्मा व कई अन्य सम्मानित लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। दयाशंकर शर्मा नगद ईनाम के साथ साथ विजेता ओर सभी बच्चों को सर्टिफिकेट भी दिये गये समिति के सचिव मनोज मित्तल ने अन्त में सभी आगंतुकों को धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया.
Image
  गाजियाबाद वासियों के लिए फायदेमंद ऐप शास्त्री नगर एससी तिरालिस में खुल गया है  गाजियाबाद का यह मेन मेडिकल स्टोर है जिसे नितिन मेहरोत्रा चलाते हैं गाजियाबाद में फिर से सस्ता  सुंदर आपका स्टोर  आपको बता दें कि इस ऐप की मदद से आप सभी दवाइयों पर 20% तक डिस्काउंट पा सकते हैं वह दवाई भी निशुल्क होम डिलीवरी घर पहुंचाई जाएगी यह 7mb का ऐप मोबाइल में डाउनलोड करना होगा और अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा इस ऐप पर ग्रॉसरी का सामान भी मिलेगा

उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा ने ली वार्डनो की बैठक।

Image
गाजियाबाद सिविल डिफेस में  नव नियुक्त उप नियंत्रक,नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद अशोक गोतम ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय के सभागार में गाजियाबाद डिविजन के समस्त वार्डन के साथ बैठक की। बैठक से पूर्व सभी वार्डन ने अशोक गौतम का पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी अवैतनिक वार्डन से परिचय प्राप्त कर आपसी समन्वय स्थापित करना तथा वार्डन पोस्ट स्तर पर नागरिक सुरक्षा के मूलभूत कार्यों में गतिशीलता लाने हेतु आपसी विचार विमर्श करना था। अशोक गौतम उप नियंत्रक ने आगे कहा की कार्यालय स्तर पर प्रशिक्षण कार्य को पुनः सुचारु रुप से चलाने की व्यवस्था शीघ्र होगी। उन्होंने सभी पोस्ट वार्डन को निर्देशित किया कि वे अपनी पोस्टों पर नियमित मासिक बैठक आयोजित करें जिसमें वरिष्ठ वार्डन को भी सम्मिलित किया जाए तथा जिन पोस्टों में वार्डन की कमी है उसमे नए वार्डन भर्ती किए जाएं। बैठक में सभी वार्डन ने कोविड नियमों का पालन किया। अन्त में डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा ने उपस्थित वार्डन का बैठक में आने के लिए धन्यवाद किया तथा सभी से अपील की कि वे नागरिक सुरक्षा के प्रशिक्षण में अपना सहयोग दें। बैठक

स्वर्गीय श्रीमती गीता वर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

Image
एन ई सी हायर एजुकेशन ओरगेनाजेशन की प्रबन्धक स्वर्गीय श्रीमती गीता वर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का दिनांक 4 अगस्त दिन बृहस्पतिवार को आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉ निधि वर्मा द्वारा रिबन काटकर किया गया किया गया । डाक्टर निधि वर्मा द्वारा रिबन काटकर ओ पी डी की ओपनिंग करी गयी । साथ मे विशिष्ट अतिथि प्रवीण बत्रा ,जितेन्द्र सिघंल का सानिध्य रहा इस अवसर पर डॉक्टरों द्वारा निशुल्क ओपीडी की व्यवस्था की गई। जिसमे दतं रोग विशेषज्ञ डॉ शशांक वर्मा  स्त्री रोग विशेषज्ञ सपना सिंह। फिजियोथैरेपिसट जनरल फिजिशियन डॉ राहुल गुप्ता। बीडीएस, डॉ शुभम वर्मा फिजियोथैरेपिस्ट जनरल विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष गुप्ता एमडी फिजिशियन डॉ वीके सिंह एमडी द्वारा जांच की गई। जिसमें मरीजों को जांच के साथ-साथ दवाई भी फ्री दी गई। इसमें मेडिकल स्टाफ पूजा रानी शिल्पी ब्रिज गौतम आदि ने विशेष सहयोग किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षाविद निधि वर्मा को सिहं किलनिक के डायरेक्टर डॉ विके सिहं ,डॉ सपना द्वारा किया गया। साथ ही विशिष्टअतिथि प्रवीण बत्रा जितेंद्र सिंगल को स्मृति चिन
Image
  आयुष त्यागी कक्षा 10 में 97% अंक लेकर त्यागी परिवार का नाम रोशन किया है आयुष त्यागी के पिता का नाम बोबेनदर त्यागी है जो दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं और इनकी माता का नाम अनुराधा त्यागी है मूल रूप से आयुष त्यागी शाहपुर गांव से है पूरे गांव आयुष त्यागी को आशीर्वाद और प्यार दिया