Posts

Showing posts from July, 2021
Image
  आज श्री बांके बिहारी परिवार ग़ज़ियाबाद द्वारा कोरोना काल में काल कवलित हुए शहर के नागरिकों एवं साहित्यकारों एवं गणमान्य व्यक्तियों के लिए श्रद्धांजलि सभा व कोरोना काल में समाजसेवा के लिए आगे बढ़ चढ़कर अपना पूर्ण योगदान देकर शहर के अनेक लोगों के प्राणों की रक्षा करने वाले शहर के कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में महापौर आशा शर्मा मयंक गोयल संजय पांडे मासूम ग़ाज़ियाबादी अरविंद भाई ओझा आदि रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता बी एन अग्रवाल ने व संचालन मनमोहन मित्तल ने किया... कार्यक्रम में गुरुद्वारा इंदिरापुरम कमेटी का सम्मान कवियत्री रूपा राजपूत वीना मित्तल दीपाली जैन कवि स्वदेश यादव दुर्गेश तिवारी कुशल कुशवाहा अंकुर चौधरी मुकेश कंसल मनीष गोयल योगेश कंसल अरुण गर्ग रितेश कसाना प्रेम प्रकाश चीनी आयुष उपाध्याय रोहित उपाध्याय डॉ ओ पी अग्रवाल जल शक्ति संस्था अम्बरीष गोयल आदि अनेक कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया।

*सिविल डिफेंस गाजियाबाद द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम*

Image
  आज दिनांक 31 जुलाई 2021 दिन शनिवार को सिविल डिफेंस हिंडन गाजियाबाद के द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी कंट्रोलर गाजियाबाद अशोक गौतम एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक गाजियाबाद महिपाल सिंह एवं नगर निगम अधिकारी श्रीमती शालिनी त्रिपाठी आदि ने उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया । पाइप मार्केट में 90 छायादार पौधों का पौधारोपण किया गया । जिसमें सिविल डिफेंस के वार्डनो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं वृक्षारोपण किया । कार्यक्रम में सिविल डिफेंस के वार्डन उपस्थित रहें। कार्यक्रम के व्यवस्थापक डिविजनल वार्डन ए के जैन व ए के ठाकुर थे। जिसमें मुख्य रूप से डिविजनल वार्डन ए के जैन, ए के ठाकुर, रमन सक्सेना, राकेश ठाकुर , हरि किशोर, प्रेम सिंह, अनिल सिंह, याकूब डब्बास, मुकेश, जितेन्द्र मिश्रा, कौशल पाण्डेय, व अन्य वार्डेन पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

सिविल डिफेंस गाजियाबाद द्वारा मतदाता कैंप का आयोजन अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास के निर्देशानुसार डिप्टी कंट्रोलर अशोक गौतम,चीफ वार्डन ललित जायसवाल व डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल,डिविजनल वार्डन एके जैन व ए के ठाकुर की देखरेख में ईस्ट एन्ड अपार्टमेंट इन्द्रापुरम में दिनांक 31 जुलाई शनिवार को मतदाता कार्ड बनाने के लिए कैंप का आयोजन सिविल डिफेंस हिंडन गाजियाबाद के द्वारा किया गया इसमें 18 वर्ष पूर्ण किए हुए नए मतदाताओं को जागरूक करते हुए उनका मतदाता कार्ड बनाने हेतु फॉर्म भरा गया ईस्ट एन्ड अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक गुप्ता ,एस के गुप्ता के सहयोग से मतदाता कार्ड के लिए कैम्प को सफल बनाने मे सहयोग रहा। एवंम मधु मेडम का विशेष सहयोग रहा सिविल डिफेंस से आई सी ओ विनोद कुमार शर्मा, सेक्टर वार्डन पुरन सिंह, श्रीप्रकाश शर्मा, ।

Image
  अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास के निर्देशानुसार डिप्टी कंट्रोलर अशोक गौतम,चीफ वार्डन ललित जायसवाल व डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल,डिविजनल वार्डन एके जैन व ए के ठाकुर की देखरेख में ईस्ट एन्ड अपार्टमेंट इन्द्रापुरम में दिनांक 31 जुलाई शनिवार को मतदाता कार्ड बनाने के लिए कैंप का आयोजन सिविल डिफेंस हिंडन गाजियाबाद के द्वारा किया गया इसमें 18 वर्ष पूर्ण किए हुए नए मतदाताओं को जागरूक करते हुए उनका मतदाता कार्ड बनाने हेतु फॉर्म भरा गया ईस्ट एन्ड अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक गुप्ता ,एस के गुप्ता के सहयोग से मतदाता कार्ड के लिए कैम्प को सफल बनाने मे सहयोग रहा। एवंम मधु मेडम का विशेष सहयोग रहा  सिविल डिफेंस से आई सी ओ विनोद कुमार शर्मा, सेक्टर वार्डन पुरन सिंह, श्रीप्रकाश शर्मा, । इस कैंप में 90 मतदाता पहचान पत्र के लिए 90 फार्म भरवाए गये व 50 लोगो को आन लाइन फार्म भरवाए।

युवाओं में फिर से बड़ा लॉयर बनने का क्रेज

Image
  युवाओ मे फिर से बढ़ा लॉयर बनने का क्रेज। यह 5 दोस्तो ने एक साथ लॉ में लिया एडमिशन और रजिस्ट्रेशन कराके बन गए लॉयर। औचित्य त्यागी और वैभव गुप्ता ने किया लॉ का ग्रेजुएशन दिल्ली की ip यूनिवर्सिटी से।औचित्य त्यागी और वैभव गुप्ता दिल्ली तीस हजारी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में as लॉयर रजिस्टर्ड है।नकुल तोमर, आशीष त्यागी और राघव कौशिक ने लॉ की ग्रेजुएशन की ccs यूनिवर्सिटी से और तीनों ग्रेटर नोयडा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में रजिस्टर्ड है।युवाओ ने अपनी नई सोच से क्लाइंट्स के लिऐ hi टेक फैसिलिटीज शुरू की है। इसलिए कोर्ट के काम भी इसीली हो जायेगे और कोरोना काल में सोशल दिस्तानसिंग के साथ सारे काम हो सकेंगे।
Image
  उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स की छात्रा दक्षता त्यागी जिसके पिता का नाम अवीश त्यागी और माता का नाम नीलम त्यागी है उसने 12वीं के रिजल्ट में 95% अंक प्राप्त करके अपने स्कूल का और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है दक्षिता त्यागी साइंस साइड की छात्रा है रिजल्ट आते ही घर में खुशी का माहौल बन गया और सब लोगों का आशीर्वाद दक्षिता त्यागी को मिलने लगा

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा व्यापारियों के साथ समस्याओं पर चर्चा

Image
  आज गाजियाबाद जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारियों की बैठक बुलाई गई । जिसमें जिले के समस्त व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने अपनी समस्याएं बताई। जिसमें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप बंसल महानगर अध्यक्ष संजय बिंदल युवा महानगर अध्यक्ष हेमंत सिंगल जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार जिला मीडिया प्रभारी प्रेमप्रकाश चीनी आदि बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे । सभी ने अपने सुझाव एवं समस्याएं बताई जिस पर जिलाधिकारी एवं एसएसपी महोदय द्वारा पूर्ण आश्वासन दिया गया कि वे सभी समस्याओं का निराकरण करेंगे ।

*गाजियाबाद का गौरव कौशिक एक उभरता हुआ मॉडल*

Image
  *गाजियाबाद का गौरव कौशिक एक उभरता हुआ मॉडल* गाजिया चिरंजीव विहार निवासी गौरव कौशिक एक स्ट्रगलिंग मॉडल है जो इस समय मुंबई में एक वेब सीरीज के लिए काम कर रहा है हाल ही में गौरव कौशिक का जाने-माने चेहरे पंकज त्रिपाठी से मुलाकात हुई पंकज त्रिपाठी ने गौरव से लगभग 10 मिनट बात करी और गौरव के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया ऑनलाइन वेब सीरीज में रोल के लिए शुभकामनाएं दी

*एसपी सिटी संग व्यापार मंडल की बैठक*

Image
  कोतवाली घन्टाघर में एसपी सिटी निपुण अग्रवाल एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में अधिकतर कोतवाली क्षेत्र के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ओर व्यापरियों ने हिस्सा लिया! जिसमें शहर के यातायात, अतिक्रमण, एवं व्यापारी सुरक्षा के लिए शहर में कैमरों की व्यवस्था आदि के विषय पर चर्चा हुई! इस मीटिंग में संदीप बंसल, गौरव गर्ग, अनिल सांवरिया, प्रेम प्रकाश चीनी, रजनीश बंसल, राकेश स्वामी, राजू छाबड़ा,अशोक भारतीय,राजेश बंसल, राकेश लाहौरिया,योगेश गोयल, सुरेश महाजन,रविन्द्र लाहौरिया दिनेश गोयल, संजय शंकर,मूलचन्द गर्ग मुकेश प्रजापति, संजय पालकी,सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे!

*रामभवन हरि संकीर्तन सभा की ओर से मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव*

Image
  गाजियाबाद में घंटाघर रामलीला मैदान के जानकी भवन में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया  यह आयोजन राम भवन हरि संकीर्तन सभा गाजियाबाद की ओर से किया गया इस अवसर पर ठाकुर जी के भजन का गायन गाजियाबाद के प्रसिद्ध भजन गायक पंडित जय शंकर शर्मा ने किया इन्हें डॉक्टर साहब के नाम से भी जाना जाता है   भजन संध्या लगभग 3 से 4 घंटे चली जिसमें भक्तों ने नाच कर और झूम कर आनंद लिया समिति की तरफ से सभी भक्तों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी करी गई  कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस्ट्रोलॉजर रामाचार्य उपस्थित रहे अन्य सदस्यों में प्रेमप्रकाश चीनी रविंद्र शर्मा तूलिका गुप्ता अधीश पंडित पान वाले राजकुमार अग्रवाल कविता अग्रवाल ऋषभ अग्रवाल शरद अग्रवाल आदि उपस्थित रहे

रितिक वत्स एक उभरता सितारा*

Image
  रितिक वत्स जोकि उत्तर प्रदेश से अंडर-19 खेल रहा है और इंडिया की तरफ से खेलना चाहता है उसे अपनी मेहनत और क्षमता पर पूरा विश्वास है तथा उसे ईश्वर पर पूरा भरोसा है और उसका गेम बहुत अच्छा चल रहा है वह लेग स्पिनर ऑलराउंडर है और उसकी फ्रेंड अच्छी है वह गेम चेंजर के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है अभी हाल ही में उसने 28 गेंदों में 100 रन का लक्ष्य पूरा किया है जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है पिछले 2 साल से वह बेस्ट टूर्नामेंट से आया है यह बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन पिछली बार डीसी के मैच में मैन ऑफ द मैच रहा है और हाईएस्ट विकेट 8 बटा 33 जीसीए मैच में दो बार सेंचुरी भी लगा चुका है

अर्पित कोर नागर का शपथ ग्रहण समारोह बहुत उत्साह के साथ मना

Image
  38 बीडीसी के साथ बिसरख की नई ब्लाक प्रमुख अर्पित कोर नागर ने शपथ ली इसके बाद अर्पित कोर नागर के हस्बैंड और दुजाना गांव के पूर्व प्रधान रहे ओमपाल नागर को उनके तीनों बेटों श्यामेनद्र नागर अजमंदिर नगर और परमिंदर नागर ने नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया  और अपने माता पिता से आशीर्वाद प्राप्त किया

श्रेष्ठ नागरिक सेवा सम्मान सिविल डिफेंस

Image
  *उत्तरप्रदेश कानपुर नगर* दिनांक 16/07/2021 को जुगल देवी स्कूल दीनदयाल नगर कानपुर में एक *श्रेष्ठ नागरिक सेवा सम्मान* *का आयोजन किया गया जिसमें सिविल डिफेंस नवाबगंज प्रखंड के सभी वार्डनों को *उच्च शिक्षा ,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री उतरप्रदेश, नीलिमा कटियार* ने अपने हाथों से प्रतीक चिन्ह (शील्ड) व अंगोछा दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक कश्मीर सिंह ,सहायक उप नियंत्रक सुनील सिंह,चीफ वार्डेन रोहित मल्होत्रा ,डिप्टी चीफ वार्डन एस के बाजपेई,डिविजिनल वार्डन नवाबगंज प्रखंड धनंजय नारायण सिंह,स्टाफ ऑफिसर नवाबगंज प्रखंड दद्दन मिश्रा जी व नवाबगंज प्रखंड के सभी पोस्ट वार्डेन, डिप्टी पोस्ट वार्डेन,सेक्टर वार्डेन आदि उपस्थित रहे। *कानपुरः -इंडिया समाचार से गौरव पासवान (टाइगर )के साथ हबीबुर्रहमान*
Image
  गाजियाबाद महानगर कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष लोकेश चौधरी का कार्यभार संभालने पर फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत करते हुए प्रदेश कांग्रेस सदस्य एवं नि. ज़िला प्रवक्ता प्रेम प्रकाश चीनी गाजियाबाद
Image
  डॉ अरुण कुमार की बहन ब्लॉक प्रमुख बिषरख ब्लॉक जिला गौतमबुद्धनगर में भारी बहुमत से विजयी होने की खुशी में । डॉ अरुण कुमार तोमर डॉक्टर है जो कि इस समय बुलंदशहर में मेडिकल ऑफिसर है

*बेटे की सालगिरह पर मिला ब्लाक प्रमुख का तोहफा*

Image
  बिसरख ब्लॉक से नई ब्लाक प्रमुख बनी अप्रित कौर नागर पत्नि ओम पाल प्रधान दुजाना को क्षेत्र की जनता ने ब्लाक प्रमुख बनने की बधाई और बेटे की शादी की सालगिरह की बधाई दी अप्रित कौर नागर ने क्षेत्र के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और विशेषकर कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य जिन लोगों ने हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर जीत हासिल करी और हमने उन्हें तथा उनहोंने हमें आशवासन दिया कि हम एक परिवार का हिस्सा बनकर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमुख हम सभी लोग जन जन तक सेवा करने का भाव रखेंगे सबके लिए पूरी सेवा भाव रखेंगे बहुत-बहुत आभार  पूरे उत्तर प्रदेश की सबसे ज्यादा कांटेदार टक्कर इसी सीट पर हुई जहां श्रीमती नागर 4 वोटों से जीती इन्होंने रुचि भाटी को हराकर जीत हासिल करी  जीत की खबर मिलते ही बधाई देने वालों का जमावड़ा लग गया

150 घंटे से भी ज्यादा के वर्ल्ड रिपोर्ट कवि सम्मेलन में शामिल होगी गाजियाबाद की मंजु कौशिक

Image
  विश्व के सबसे लंबे वर्चुअल कवि सम्मेलन में अपने शहर गाजियाबाद की कवयित्री मंजु कौशिक शामिल होगी। 150 घंटे से ज्यादा लगातार चलने वाला यह ऑनलाइन कवि सम्मेलन इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया जाएगा। बुलंदी जज्बात ए कलम संस्था द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होकर यादगार कार्यक्रमों में शामिल होगा। यह कवि सम्मेलन 11 से 16 जुलाई तक लगातार ऑनलाइन चलेगा। संस्था के संस्थापक बादल बाजपुरी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा निमंत्रण पत्र भेजकर कवियत्री मंजु कौशिक को इस आयोजन में काव्य पाठ करने के लिए आमंत्रित किया गया है। विश्व के सबसे लंबे चलने वाले इस कवि सम्मेलन में कनाडा, जर्मनी, दुबई, अमेरिका, बेल्जियम और कैलिफोर्निया तक के कवि सहित 600 से ज्यादा कलमकार सम्मिलित होंगे।

गाजियाबाद कोतवाली सिटी प्रभारी ने व्यापारियों की मीटिंग

Image
  थाना कोतवाली क्षेत्र में संदीप बंसल के प्रतिष्ठान पर कोतवाली थाना प्रभारी अमित कुमार ने सभी व्यापारियों के साथ मीटिंग ली गई जिसमें व्यापारी की सुरक्षा हेतु कई अहम फैसले लिए गए कि सभी व्यापारी अपने इलाकों में कैमरा की व्यवस्था सुचारू रखेंगे, अपने क्षेत्र को रात को बेरिगेटिंग करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे एवं एक कैमरे का एक फेस बाहर सड़क की तरफ जरूर रखें।  अमित कुमार थाना प्रभारी ने आते ही कोतवाली क्षेत्र की कमान जिस प्रकार संभाली है जल्दी ही थाना कोतवाली क्षेत्र अपराध मुक्त हो जाएगा इस मौके पर अनिल गर्ग प्रेम प्रकाश चीनी दीपक गर्ग ,अमन सिसोदिया, तनुज गंभीर, राजेंद्र राजू ,महेंद्र विपिन मित्तल गौरव गर्ग विनोद ,सोनू , संजय, भुल्लन चौधरी आदि व्यापारी मौजूद रहे

अल्बर्ट डेविड लिमिटेड मे रविवार दिनांक 4 जुलाई 2021 को वृक्षारोपण किया गया,

Image
  अल्बर्ट डेविड लिमिटेड मे रविवार दिनांक 4 जुलाई 2021 को वृक्षारोपण किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अंशुल शर्मा तथा कंपनी से एच टी नाजरे, आलोक रंजन चौबे राणा प्रताप सिंह, सतीश गुप्ता, वीके शर्मा तथा सिक्योरिटी गार्ड और माली ने मुख्य रूप से भाग लिया।