Posts

Showing posts from November, 2021
Image
  आज वैश्य परिवार गाजियाबाद की एक बैठक दिनांक 19 दिसम्बर को होने बाले वैश्य महाकुंभ की त्यारीयो के लिए मनमोहन मितल  द्बारा गोरव गर्ग  के आफिस किराना मणडी पर की गई जिसमें सभी वैश्य बंधुओं से महाकुंभ मे अधिक से अधिक वैश्य बंधुओं को लाने की अपील की गयी बैठक मे निम्न पदाधिकारी उपस्थित रहे ।बैठक मे निम्न वैश्य बंधु उपस्थित रहे  बी० एन० अग्रवाल , अतुल गुप्ता , शयाम सुंदर गुप्ता , मनीष गोयल , विजय गोयल , शुभम गुप्ता , संदीप अग्रवाल , अनिल जिंदल ,,अशोक गुप्ता, राकेश मितल , राजकुमार गर्ग , आर के अग्रवाल , रेखा अग्रवाल आदि
Image
  श्री परशुराम ब्राह्रमण एकता मंच ने नेशलन अवार्ड विजेता ब्रजभान को किया सम्मानित श्री परशुराम ब्राह्रमण एकता मंच की ओर से नेशनल अवार्ड (गोल्ड मेडल) विजेता ब्रजभान शर्मा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर यूपी पुलिस से रिटायर्ड आईजी आर के चतुर्वेदी मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि ब्रजभान शर्मा ने इस उम्र में गोल्ड मेडल जीत कर मिसाल पैदा की है और लोग उनसे प्रेरणा ले सकते हैं। इस मौके पर शिक्षाविद् अनादि शुक्ल, शिक्षाविद् जेके गौड, कांग्रेस नेता संजीव शर्मा, रिटायर्ड डिप्टी एसपी आर डी पाठक, हरीश पंडत, एयर इँडिया के चीफ मैनेजर अरुण शर्मा, बी आर शर्मा, अनिरुद्ध वत्स मौजूद थे। बता दें कि गाजियाबाद के चिरंजीव विहार निवासी 66 वर्षीय रिटायर्ड डिप्टी एसपी ब्रजभान शर्मा ने नेशनल स्पोट्रर्स चैंपियनशिप में गोल्ड और कांस्य पदक हासिल किया है। उन्होंने जैवलिन थ्रो और शाटपुट में एक-एक गोल्ड जीता है जबकि डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक मिला है। माहाराष्ट्र के नासिक में 11 से 14 नवंबर को हुई इस प्रतियोगिता मं। 17 राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह इस तरह की पहली प्रतियोगिता थी। मूल रूप से रईसपुर गां

*गाजियाबाद के सिद्धांत शर्मा बने सेना में लेफ्टिनेंट जिले का नाम किया रोशन*

Image
  20 नवम्बर चेन्नई आर्मी ऑफिसर ट्रेनिग एकेडमी में हुई पासिंग आउट परेड़ में गाजियाबाद के होनहार सिद्धांत शर्मा को गोल्ड मेडल व शोर्ड ऑफ़ ऑनर आर्मी के वाईस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल सी पी मोहोंती द्वारा दिया गया साधारण परिवार के सिद्धांत शर्मा का परिवार जगनी गंज घंटा घर गाजियाबाद के निवासी पंडित नंदकिशोर शर्मा के पौत्र व पंडित अमित किशोर शर्मा व माता समाजसेवी हिमांशी शर्मा के पुत्र है ।   लेफ्टिनेंट सिद्धांत शर्मा की पढ़ाई हिंडन केंद्रीय विद्यालय से हुई । इनका सपना पहले से ही देश की सेवा करने का था । इन्होंने अपने पहले ही प्रयास में CDA OTA की परीक्षा पास की ओर आज देश की सेवा में बतौर लेफ्टिनेंट के पद को प्राप्त किया लेफ्टिनेंट सिद्धान्त शर्मा की माता हिमांशी शर्मा जिला गाजियाबाद की जानी मानी समाजसेविका है उन्होंने बताया है कि सिद्धान्त शर्मा ने परिवार के साथ साथ अपने जिले व प्रदेश व अपने देश का नाम रोशन किया है मुझे गर्व है कि मेरा बेटा देश सेवा में है सिद्धान्त शर्मा मेरे एक ही बेटा है अगर मेरे दो भी बेटे होते तो में उन्हें भी देश सेवा चुनने को कहती आगे मेरी कोशिश होगी कि मेरी बेटी भी
Image
  नेशनल स्पोट्रर्स चैंपियनशिप में 66 वर्षीय रिटायर्ड डिप्टी एसपी ने जीते दो गोल्ड और एक कांस्य पदक गाजियाबाद के चिरंजीव विहार निवासी 66 वर्षीय रिटायर्ड डिप्टी एसपी ब्रजभान शर्मा ने नेशनल स्पोट्रर्स चैंपियनशिप में गोल्ड और कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने जैवलिन थ्रो और शाटपुट में एक-एक गोल्ड जीता है जबकि डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक मिला है। उन्होंने डिस्कस थ्रो में 33.37 मीटर, शॉटपुट में 11.12 मीटर और जैवलिन थ्रो में 31.85 मीटर का रिकार्ड बनाया है। माहाराष्ट्र के नासिक में 11 से 14 नवंबर को हुई इस प्रतियोगिता में 17 राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह इस तरह की पहली प्रतियोगिता थी। मूल रूप से रईसपुर गांव के रहने वाले ब्रजभान शर्मा2015 में यूपी पुलिस से सीओ पद से रिटायर हुए थे। यूं तो अपनी तैनाती के दौरान उन्होंने कई रचनात्मक काम किए लेकिन रिटायर होने के बाद भी पदक हासिल कर उन्होंने प्रेरणादायक काम किया है। अब वे वाराणासी और आल इंडिया फेडरेशन की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। उनके पदक हासिल करने पर चिरंजीव विहार के लोगों ने खुशी जताई और उनका मार्ल्यापण कर स्वा
Image
  राजनगर एक्सटेंशन के हाई एंड पैराडाइज सोसाइटी में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा का महापर्व मनाया गया जिसमें मिथिलेश सिंह , अमित कुमार , सतीश गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता , चंदन कुमार, दयानंद झा, अनिल पांडे, राजन श्रीवास्तव समस्त परिवार के साथ उपस्थित रहे।
Image
  आज शास्त्री नगर C ब्लॉक के शिव शक्ति मंदिर में गोवर्धन पूजन का आयोजन किया गया उसके पश्चात भंडारे का वितरण किया गया भंडारा मंदिर कमेटी की तरफ से किया गया मंदिर के अध्यक्ष आरके गोयल ने बताया कि हर साल अन्नकूट प्रसाद प्रसाद का वितरण मंदिर की तरफ से किया जाता है  इस आयोजन में मंदिर कमेटी के सदस्य के पी गुप्ता पवन कंसल मुकुल सिंघल कपिल सक्सेना अजय रोहिल्ला कृष्णकांत भाटिया और विनोद गुप्ता मौजूद रहे शास्त्री नगर यूथ विंग ने भी भंडारे में श्रम सहयोग दिया जिसमें जितेंद्र सचिन सौरव चिंटू आकाश मानव अमित सुमित शुभम ऋषभ और औचित्य ने खूब सहयोग किया

*महिला सुरक्षा पर वेबिनार*

Image
  महिलाओं की सुरक्षा पर जिला प्रशासन गाजियाबाद द्वारा एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया इस वेबिनार में जिले में महिलाओं पर विभिन्न मुद्दों पर कार्य कर रही संस्था व संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा को भी जिला प्रशासन ने अपने इस कार्यक्रम में शामिल किया  इस वेबनार जिला गाजियाबाद में किस प्रकार से महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सकता है  इस विषय पर चर्चा की गई  इस अवसर पर जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने अपने सुझाव में कहाँ की जिला स्तर पर महिलाएं तभी अपनी सुरक्षा में मजबूत हो सकती है जब ब्लाक व वार्ड स्तर पर महिलाओं की कमेटी बनाई जाए और उनको अपने अपने क्षेत्रों में महिलाओं को जागरूक करने का काम दिया जाए ।  पीड़ित महिला की सुनवाई तुरंत हो व महिला के प्रति अपराधों में संलिप्त अपराधियों के पोस्टर हर प्रमुख चौराहों पर लगा दिए जाएं  इस प्रकार जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही से महिलाओं पर आपराधिक घटनाओं में कमी आ सकती है और महिला अपने को सुरक्षित महसूस कर सकती हैं ।
Image
  श्री बांके बिहारी परिवार गाजियाबाद द्बारा घंटा घर हनुमान मंदिर पर दिपावली मंगल मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें माता लक्ष्मी जी का यज्ञ व पुजन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें देवी म़ंदिर मठ के महंत गिरिशा नंद माहाराज शिव मंदिर पटेल नगर के महंत विजय गिरी माहाराज ने सभी को आशीर्वाद दिया तथा यज्ञ को पुर्ण पंडित श्निलेश मिश्रा द्बारा किया गया  यज्ञ के मुख्य यजमान उतम कुमार गाडिया रहे तथा स्वागत अध्यक्ष रत्न प्रकाश गोयल रहे मुख्य अतिथि मंयक गोयल भाजपा नेता ,व वेद प्रकाश खादी वाले रहे कार्यक्रम मे 31 जोडो ने माता लक्ष्मी जी का परिवार सहित पुजन किया कार्यक्रम सयोजक मनमोहन मित्तल रहे कार्यक्रम को सफल बनाने मे बी० एन० अग्रवाल , मनीष गोयल , अबधेश मितल , प्रेम प्रकाश चीनी , शयाम सुनदर गुप्ता , आदि का सहयोग रहा ।