Posts

Showing posts from December, 2021

गाजियाबाद की सामाजिक कार्यकर्ता शैली सेठी को दिल्ली सरकार द्वारा चयनकर्ता के रूप में सिलेक्ट किया गया

Image
  दिल्ली सरकार द्वारा बिज़नेस ब्लास्टर प्रोजेक्ट के अंतर्गत आज राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय में सभी 11 वी एवं 12 वी कक्षा की छात्राओं द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया | यह कार्यक्रम दिल्ली सरकार द्वारा सभी सरकारी स्कूलों में 11 और 12 कक्षा के छात्र और छात्राओं को उद्यमीता से जोड़ने हेतु चलाया गया | जिसमें गाजियाबाद से इस कार्य हेतु शैली सेठी का चयन किया गया । इस कार्यक्रम द्वारा ग्यारवी और बाहरवी के प्रत्येक छात्र और छात्राओ को 2000 रूपये दिए गए जिसमे उन्हें अपना एक ग्रुप बना कर सामान बनाया अथवा बेच कर धन कमाने का प्रयास करना था । इस वर्ष अक्तुबर माह में शैली सेठी ने दिल्ली के अनेको सरकारी स्कूलों में जाकर हज़ारो छात्राओ को उद्यमीता से जोड़ने का प्रयास किया था , जिसमें आज छात्राओं को सरकार द्वारा मिली राशि का प्रयोग करते हुए अपने ग्रुप को बना कर अपना व्यवसाय तयार कर उससे धन अर्जन करने का प्रयास कर अपने अनुभव को सांझा करते हुए एक प्रदर्शनी के माध्यम से उसका नतीजा बताना था जिसमें शैली सेठी को इसके निष्कर्ष हेतु पैनल में शामिल किया गया जिसमें करीब 70 टीमों ने अपनी क्षमता से भाग लेक
Image
  पंजाबी सभा ग़ाज़ियाबाद ने आज इंदिरापुरम में गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके चार साहिबज़ादों की याद में शहीदी दिवस का आयोजन किया  बलदेव राज  ने अपने इतिहास में गुरु गोबिंद सिंह जी के  बलिदानों को याद रखने  की बात कही सरदार एस. पी. सिंह ने गुरुओं की शिक्षा को बच्चों को पड़ाने पे ज़ोर दिया अध्यक्ष हरमीत बक्शी ने गुरुओं के बलिदान और असीम समर्पण को नमन करते हुए सारीं संगत दा धन्यवाद किया  शहीदी दिवस में राज्य मंत्री बलदेव राज शर्मा  सरदार एस. पी. सिंह  पार्षद सुनीता नागपल गुरुद्वारा प्रधान गुरप्रीत सिंह अध्यक्ष हरमीत बक्शी महामंत्री मनबिर बतिया कोषाध्यक्ष रिशब राणा सचिव नरेश अरोरा इग्ज़ेक्युटिव मेम्बर सतीश अरोरा विनोद भल्ला तेजिंदर सिंह परेमपाल सिंह गीतिका नारंग तरवीन कोमल बलजीत आदि लोग मौजूद रहे

भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद की चुनावी तैयारियों की शुरुआत

Image
  आज महानगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद  युवा मोर्चा  सचिन डेढ़ा  के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा गाजियाबाद महानगर युवा सम्मेलन का आयोजन बी ब्लॉक चंद्रशेखर पार्क शालीमार गार्डन में  हुआ I इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री  सुरेश राणा  रहे  विशिष्ट अतिथि में महानगर अध्यक्ष  संजीव शर्मा  जिला अध्यक्ष  दिनेश सिंघल उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री  अतुल गर्ग  भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री  वरुण गोयल  रहेI महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा  ने बोला  कि युवा मोर्चा संगठन की सबसे बड़ी ताकत होता है। क्योंकि यहां से निकलने वाले  कार्यकर्ता की आगे लंबी पारी होती है।  सुरेश राणा ने कहा  भाजपा सिर्फ राजनीतिक पार्टी नहीं है, बल्कि देश के काम को भी वह सेवा के साथ लेती है। इसलिए युवा सम्मेलन में यह सिर्फ नहीं कहा जाएगा कि पार्टी को वोट दो, आखिर भाजपा को क्यों वोट दो उसे समझाया जाएगा। उन्हें बताया जाएगा कि देश को कैसे मजबूत बनाए रखना है I उन्होंने यह भी बताया कि आगामी उत्तर प्रदेश चुनावों में युवाओं का अहम रोल होगा I कहा  कि आज से पहले देश का गौरव इस लेवल

प्रदेश मैं कोई मजबूत विपक्ष नहीं हैं : सचिदानंद शर्मा पोखरियाल

Image
  उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गाज़ियाबाद मैं जनविश्वास यात्रा निकाली । मुख्य मंत्री के स्वागत के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगह जगह स्टॉल्स लगाए और अपने अपने तरीके से स्वागत किया ।  इसी दौरान साहिबाबाद से अपनी विधायक की दावेदारी कर रहे सचिदानंद शर्मा पोखरियाल ने भी अर्थाला मोड़ के पास सभी कार्यकर्ताओं के साथ जोर शोर से मुख्या मंत्री के स्वागत की तयारी करी ।इसी दौरान लखनऊ सुपरफास्ट समाचार पत्र की ब्यूरो चीफ तूलिका गुप्ता से खास बातचीत करते हुए सचिदानंद शर्मा पोखरियाल ने कहा के इस बार उत्तर प्रदेश में पूर्ण रूप से भाजपा सत्ता में आएगी सामने कोई मजबूत विपक्ष नहीं हैं ।  पोखरियाल ने बताया के जो विकास कार्य इन 5 सालो मै हुए हैं वो बीते 2 दशकों से नहीं हुए।पोखरियाल का कहना है गाज़ियाबाद मै बीजेपी ने एजुकेशन को बहुत बढ़ावा दिया है और प्रदेश से गुंडा राज लगभग खत्म कर दिया है, पोखरियाल कहते है जनता के लोकप्रिय नेता योगी आदित्यनाथ एक बार फिर सत्ता में आएंगे और जनता बीजेपी को फिर भारी मत से सत्ता मै लायेगी

भारत विकास परिषद संकल्प शाखा ने मनाया तुलसी पूजन दिवस

Image
  साहिबाबाद। शनिवार को भारत विकास परिषद संकल्प शाखा द्वारा तुलसी पूजन दिवस, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती एवं पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती का कार्यक्रम ज्ञान खण्ड चार इंदिरापुरम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जय नारायण वत्स ने किया एवं मुख्य वक्ता पत्रकार बृजेश श्रीवास्तव रहे।  कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने तुलसी की आरती एवं पूजन किया। बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि तुलसी के पौधे को माँ का दर्जा प्राप्त है। इसमें भरपूर औषधीय गुण हैं जो हमें स्वस्थ रखते हैं। तुलसी के पौधे से 24 घंटे ऑक्सीजन प्राप्त होती है। हम सभी को अपने घरों में तुलसी का पौधा अवश्य रखना चाहिए।  कार्यक्रम के अंत में संरक्षक अनिल भारद्वाज ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।  इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनिल भारद्वाज, जय नारायण वत्स, अनिता वत्स, रविन्द्र मिश्रा, शैल चतुर्वेदी, आई डी चतुर्वेदी, पी सी गुप्ता, रेखा गुप्ता, जया श्रीवास्तव, ममता तिवारी, तृप्ति त्रिपाठी, सुनील त्रिपाठी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सैंट मैरिज स्कूल में धूम धाम से मनाया क्रिसमस का पर्व

Image
  गाज़ियाबाद के सैंट मैरिज कॉन्वेंट स्कूल में क्रिसमस के त्यौहार को बहुत धूम धाम से मनाया गया । स्कूल के सभी बच्चे जीसस क्राइस्ट का और मदर टेरेसा का आशीर्वाद लेने पौछे । सभी बच्चों को स्कूल स्टाफ की तरफ से स्पेशल केक खिलाया गया । स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर जूली ने सभी बच्चों को क्रिसमस की बधाई दी और संदेश दिया के टीचर्स ही सही रास्ता बच्चों को दिखाते हैं और बच्चे उनकी बात मान कर आगे बढ़ते हैं ।

क्रिसमस डे के उपलक्ष में बच्चों का मनोबल ड्राइंग कंपटीशन के द्वारा बनाया गया

Image
  दिनांक 23 दिसंबर 2021 को सेवा समर्पण सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया और बच्चों को प्राइज भी दिए गए जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में दिल्ली की शालिनी कौशल को बुलाया गया जो कलानी ब्राउनज मेडलिस्ट रह चुकी है और साथ ही सामाजिक गतिविधियों में भी सम्मिलित रहती हैं स्कूल के डायरेक्टर शालू सिंह ने शालिनी कौशल का आभार व्यक्त किया और उनका हार्दिक अभिनंदन लिया  इसके साथ ही शालिनी कौशल ने बच्चों को और अधिक कुशलता पूर्वक ड्राइंग करने के टिप्स भी दिए और बच्चों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन में उनका मनोबल बढ़ाया शालिनी कौशल ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार तथा साथ ही सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए साथ ही बच्चों को जलपान भी कराया गया बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रदर्शित किया गया बाद में शालू सिंह ने अपनी एनजीओ के विषय में बताया कि उनका एनजीओ ऐसे कार्यक्रम करता रहता है जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ता रहे कार्यक्रम में स्कूल के सभी अध्यापिका उपस्थिति कमलेश रिचा रोशनी आदि
Image
  आज दिनांक 25/12/2021 को श्रेध्य अटल बिहारी वाजपेयी(भारत रत्न)के जन्मोत्सव और तुलसी पूजन दिवस पर पुरुषार्थ सेवा समितिhmm के नर्वनियुक्त अध्यक्ष  सुभाष गुप्ता की अध्यक्षता में आर्य समाज नवयुग मार्केट के प्रांगण में हवन किया गया ,तथा सनातन धर्म का सन्देश देते हुए  तुलसी स्वरूपा पौधे वितरण किये गये , महिला अध्यक्षा के लिए  प्रेम लता कोरी का सर्व सम्मत्ति से चयन किया गया ,संरक्षक पूर्व की भांति दिनेश अग्रवाल  (दिनेश दूर एंव ट्रेवल्स)और  रानू वैश्य तायल को बनाया गया,और कोषाध्यक्ष  संजय गर्ग भागीरथी स्टील वालो को बनाया गया,वाकी की शेष टीम बनाने का दायित्व अध्यक्ष  सुभाष गुप्ता ,और महिला का दायित्व  प्रेमलता कोरी पर रहेगा ,जो एक सप्ताह में अपनी टीम के पदाधिकारियों एंव सदस्यों की घोषणा करेंगे, हवन एंव नियुक्ति प्रक्रिया के बाद एक भन्डारे का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य रूप से उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावा ,डी सी बंसल,अनुराग अग्रवाल,राहुल कंसल,अरूण गुप्ता,पवन गोयल,आलोक गोयल,सुनिल बंसल,सीताराम मित्तल,संजय लोधी,वी के मित्तल,अविनास अग्रवाल,रंजीत गुप्ता,अतुल आनन्द गुप्ता,अजय मित्तल,राकेश मित्तल पूर

क्या विजेंद्र यादव होंगे कांग्रेस प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी बिना गठबंधन के लड़ेगी चुनाव

Image
  उत्तर प्रदेश चुनाव नजदीक हैं और हर पार्टी अपनी प्रतिज्ञायो की घोषणा करने लगी हैं, इसी मुददे को लेकर कांग्रेस पार्टी के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने लखनऊ सुपरफास्ट खबरे समाचार पत्र की गाज़ियाबाद ब्यूरो चीफ तूलिका गुप्ता से खास बातचीत की । बिजेंद्र यादव ने बताया अगर कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में सत्ता मैं आती हैं तो 20लाख रोजगार,400 रूपया मूल्य गन्ना किसानों को 2500 रूपया मूल्य गेहूं किसान , कोरना काल के सभी बिजली के बिल फ्री और भविष्य में सबके बिजली बिल आधे दाम पर करेंगे। अपनी दावेदारी को लेकर यादव बोले जो पार्टी का आदेश होगा वो माना जायेगा । गाज़ियाबाद में 5 सीटों में  से 4 सीटों पर कांग्रेस पार्टी मजबूती से लड़ेगी व जीतेगी और उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी लड़ेंगे ।  बिजेंद्र यादव ने कहा कांग्रेस पार्टी किसी भी अन्य पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस पार्टी आपे आप मैं सक्षम हैं ।
Image
मुस्कुराहट एक नई सोच फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर 14 दिसम्बर मंगलवार को कमला पैलेस, शान्ति नगर, बाई पास विजय नगर गाजियाबाद में एक समारोह आयोजित हुआ जिसमें गरीब एवं छोटे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया  मुख्य अतिथि क्षत्रिय महासभा राजपूत अखंड भारत राष्ट्रीय महासचिव जगदीश सिंह राघव ,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप बंसल, महानगर अध्यक्ष संजय बिंदल,प्रवक्ता प्रेम प्रकाश चीनी, पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष शान प्रधान,वीआईपी सिक्योरिटी सर्विस संस्थापक शैलेंद्र राणा ,ठाकुर गजेंद्र सिंह एडवोकेट, राकेश राणा एडवोकेट ,सविता गौतम, समाजसेवी विक्रांत चौधरी,चौकी इंचार्ज बाईपास अंकित चौहान ,व्यापारी नेता वसीम अली, डॉ नरेश राजपूत ,भगवान सिंह ,अमित राजपूत ,सतेंदर ठाकुर ,सूरज राजपूत ,ठाकुर पूरन सिंह ,श्रीमती ओमवती ,श्रीमती फूलवती ,श्रीमती पुष्पा देवी ,मीडिया बन्धुओं का भी आभार व्यक्त करते हैं वरिष्ठ पत्रकार अजय रावत,वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार राणा, वरिष्ठ पत्रकार अमित कुमार ,योगेश कुमार ,सुनील गौतम ,आदि सभी मौजूद रहे फाउंडेशन की पूरी टीम ने सभी अतिथियों का पटका पहनाकर

डॉ निधि वर्मा ने दी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि

Image
  गाजियाबाद हेल‍िकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) ब‍िप‍िन रावत , उनकी पत्नी और सेना के अन्य स‍िपाह‍ियों को खो दिया. मेरी प्रार्थनाएं और संवेदना उनके पर‍िवारों के लिए । इस अनमोल रत्न को गंवाना देश के लिए वो क्षत‍ि है जिसकी भरपाई नामुमक‍िन है. देश के इस जांबाज सिपाही के निधन पर (गाजियाबाद डॉ निधी वर्मा C.E .O.N.E.C. Philanthropist  ने भी उन्हें श्रद्धांजल‍ि दी है.ओर कहा कि जनरल रावत जी का निधन देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है, एक ऐसी कमी जो शायद कभी ना पूरी हो सके। जनरल रावत जी को नमन करती हुं। सारा देश इस हम इस क्षत‍ि से शोकग्रस्त हैं. सदियाँ भी याद रखेंगी उनके, देशप्रेम बलिदान को अतुलनीय साहस पौरुष को ,और आत्म अभिमान को। आप हमारे प्रेरणा शतरओत बन रहेंगे, और आपको हम अपनी यादों में हमेशा जिंदा रखेंगे।। जय हिन्द।। डॉ निधि वर्मा C.E.O.NECने हेलीकॉप्टर में शहीद हुए जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी ऐसे सेनानायक को अंतिम बार नम आखों से नमन। भगवान इनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे। डॉ निधि

सिविल डिफेंस, गाजियाबाद ने भारत मां के वीर सपूतों को अर्पित की श्रृद्धांजलि

Image
  हवाई दुर्घटना में शहीद भारत के प्रथम सी डी एस जनरल विपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत तथा अन्य सैन्य अधिकारियों  को आज सिविल डिफेंस, गाजियाबाद के वार्डन पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।    चीफ वार्डन ललित  जायसवाल,उप नियंत्रक  अशोक गौतम,डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, सहायक उप नियंत्रक  संजय गर्ग के निर्देशन में गाजियाबाद डिविजन के डिविजनल वार्डन  राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में सिविल डिफेंस, गाजियाबाद के वार्डन ने शाहिद पथ पर कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन  भी रखा तथा ईश्वर से उनकी सद्गति के लिए कामना की।  श्रद्धांजलि देने वालों में चीफ वार्डन  ललित जायसवाल, डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, सहायक उप नियंत्रक  संजय गर्ग, डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा,डिप्टी डिविजनल वार्डन ,अनंत कुमार ठाकुर, स्टाफ ऑफिसर टू चीफ, वार्डन गोपाल बंसल स्टाफ ऑफिसर  पंकज बंसल,  मुकेश शर्मा,  सुनील गर्ग, आई सी ओ नवीन राणा, विनोद शर्मा, शशिकांत भारद्वाज,पोस्ट वार्डन  राजन गुप्ता,हर्षनाथ झा,श्रीमती संध्या त्यागी,देवकी नंदन ,अक्षय जैन,स
Image
  10 दिसंबर 2021 आज मानव अधिकार एवं न्याय सुरक्षा प्रहरी जिला गाजियाबाद की टीम द्वारा जिला अध्यक्ष  डॉक्टर सुनील शर्मा  की अध्यक्षता मे बालाजी प्रॉपर्टीज एल 254 सेक्टर 12 प्रताप विहार गाजियाबाद में सीडीएस माननीय विपिन रावत जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी व उनके साथ शहीद हुए सभी साथियों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। और इसके साथ अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस को शांतिपूर्ण व सादगी पूर्वक मनाया गया जिसमें राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण कुमार  राष्ट्रीय सचिव विजय अग्रवाल  प्रदेश महासचिव संतोष बढ़ाना  प्रदेश सचिव सुरेश चंद शर्मा पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रवीण अग्रवाल  जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुनील शर्मा  महानगर अध्यक्ष अजय गोयल  नगर अध्यक्ष राजेश यादव  जिला संगठन सचिव मनोज बढ़ाना जिला जनसंपर्क सचिव अमित गुप्ता उत्तरी पूर्वी दिल्ली जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सूरजपाल  मोदीनगर व मानव अधिकार एवं न्याय सुरक्षा प्रहरी के सम्मानीय सदस्य गण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ।टीम हंड्रेड के संस्थापक डी के चौहान अपनी टीम के साथ मौजूद रहे इसके साथ साथ वार्ड 15 के पार्षद कृपाल सिंह  व बीजेपी महिला