Posts

Showing posts from December, 2023
Image
  जन मानव उत्थान समिति ने वितरण किए सरस्वती विद्या मंदिर नंगोल हापुड में बेटियो को सेनेटरी पैड एवम यौन रोगों के बारे मे किया जागरूक   जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के नेतृत्व में आज सरस्वती विद्या मंदिर नंगोला हापुड़ में (स्वच्छ भारत स्वस्थ बेटियां महा अभियान ) के तहत 60 बेटियो को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया एवं संस्था से जुड़ी महिला डॉक्टर डॉ नीतु चौधरी ने महिलाओ एवम बेटियो को यौन रोगों के बारे में जागरूक किया ।  इस अवसर पर बेटियो को जागरूक करते हुए संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने कहा कि देश में आज भी यौन रोग जैसी घातक बीमारी धीरे-धीरे पूरे देश में गंभीर रूप ले रही है ।  इसीलिए बेटियां यौन रोगों से कैसे बचाव कर सकती हैं एवं किस प्रकार से वह स्वस्थ एवं स्वच्छ रह सकती हैं ।  बेटियां का देश के प्रति अपना कर्तव्य देश को स्वच्छ रखना किस प्रकार से जरूरी है संस्था की महा योजना के बारे में बताया गया एवं जागरूक किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान विनोद कुमार त्यागी जी एवम कपिल जी एवम ज्योति जी मौजूद रहे एवं संस्था की अन्य सदस्य न
Image
रश्मिरथी कलावृंद की ओर से "रंग वीथिका" स्टूडियो में  एकल नाट्य समारोह "आयाम" का आयोजन किया गया। प्रथम प्रस्तुति निर्मलवर्मा रचित " डेढ़ इंच ऊपर" जिसे निशांत भारती ने निर्देशित व मंचित किया। दूसरी प्रस्तुति चिरंजीत सक्सेना रचित "जिंदगी जिंदादिली का नाम है" जिसे जितेंद्र कुमार ने निर्देशित व मंचित किया। दोनों ही प्रस्तुतियाँ ने दर्शकों की भूरी-2 प्रशंसा पायी। जहां पहली कहानी का नायक जिंदगी के थपेड़ों से बोझिल हो चुका इंसान है वहीं दूसरी कहानी का नायक जीवन के 70 वें  दशक में जीवन्तता का साक्षात प्रमाण है। इस तरह दोनों कहानी इस नाट्य समारोह के नाम"आयाम" को जिंदगी के दो विभिन्न आयामों को दर्शा कर सार्थक कर देती हैं। गाज़ियाबाद रंगमंच के ये दो सितारे अपने अभिनय से गाज़ियाबाद रंगमंच को एक उच्चस्तरीय आयाम की ओर अग्रसर करते दिखे। "मंच परे" योगेश,दीप,अंजलि,प्रतिभा, मनीष,विशाल व आदर्श का सहयोग सराहनीय रहा।इस अवसर पर रश्मिरथी कलावृंद संस्था के संरक्षक  प्रेम प्रकाश चीनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सुधीर राणा ,डॉ संजय ,सजन कुमार चौध