Posts

Showing posts from September, 2021

*गुर्जर समाज भी पीछे नहीं हैं भारतीय जनता पार्टी में पद लेने में*

Image
भारतीय जनता पार्टी आजकल सबको तरह-तरह के पद बांट रही है वहीं गुर्जर समाज को भी पार्टी में अनेक पद मिले हैं उमेश भाटी जो पेशे से इंजीनियर है इन्हें बीजेपी युवा मोर्चा का कोषाध्यक्ष बनाया गया है दूसरी तरफ विवेक नागर को कवि नगर मंडल का युवा मोर्चा अध्यक्ष बनाया गया है

*गाजियाबाद की बेटी और प्रसिद्ध ऑर्गेनाइजर शिक्षाविद डॉ निधि वर्मा का नाम इंडियन वूमेन हिस्ट्री में दर्ज हुआ

Image
  इंडियन विमेन हिस्ट्री ने गाजियाबाद की डॉ निधि वर्मा को इंडियन  वुमेनस  हिस्ट्री अवार्ड के  खिताब से सम्मानित किया है  डॉ निधि वर्मा एक प्रेरणा स्रोत महिला बन चुकी है जिनके कार्यों से प्रभावित होकर इन्हें इंडियन वुमेन हिस्ट्री म्यूजियम संस्था द्वारा इस अवार्ड से नवाजा गया है  अब डॉक्टर निधि वर्मा का नाम देश की जानी मानी हस्तियों में दर्ज हो चुका है अब देश की उन महिलाओं में जिन्होंने अपनी मेहनत से आज इस मुकाम को हासिल कर लिया है भारतीय महिलाओं के इतिहास का अध्ययन करने के लिये यहाँ पर  एक  प्रमुख और लोकप्रिय क्षेत्र बन चुका  है जिसमें की प्रसिद महिलाओ के काय्रो के इितहास एवं  विद्वानों की किताब एवं लेख संग्रहालय प्रदर्शन और स्कूलों और विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम हैं इंडियन वुमेनस  हिस्ट्री म्यूजियम उन सभी महिलाओं के कार्यों के लिए सम्मान देती है यह गर्व का विषय है कि डॉ निधि वर्मा  ऐसे ही समाज का नाम रोशन कर रही है

मनोनयन

Image
  जन मानव उत्थान समिति ने गाजियाबाद निवासी प्रदीप पाठक को बनाया संस्था का कार्यकारणी सदस्य  यह नियुक्ति जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने की ओर आशा की कि  पाठक  जन कल्याण व महिलाओं व बेटियों के लिए उनके जन कल्याण व हाइजेनिक कार्य की जन जागरूकता कार्यक्रम में अपना व अपनी टीम के साथ  सहयोग करेंगे  पाठक  को संस्था का कार्यकारणी सदस्य बनने पर संस्था के सभी सदस्यों व सभी पदाधिकारियों ने प्रदीप पाठक  को बधाई दी ।   प्रदीप पाठक ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ज  ने मेरे पर जो विश्वास किया है में उनके विश्वास पर खरा उतर कर जन कल्याण के लिए पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करूँगा  ।
Image
  हरियाणा, मिस्टर हरियाणा के खिताब से प्रसिद्ध कुलदीप सिंह चौधरी को इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर कल्चर एंड साइन्स  की तरफ से ऑनलाइन आनेरी डॉक्टेर डिग्री की पदवी से सम्मानित किया गया जिस के डायरेक्टर हैं इंटरनेशनल एंबेस्डर सी ई ओ डॉक्टर हसन के ए आर जिन्होंने डॉक्टर कुलदीप को हॉनरेरी डॉक्टरेट उनके सोशल वर्क एवं आर्टिस्ट वर्क के लिए दी गई साथ में अंतरराष्ट्रीय आवर्ड से भी सम्मानित किया गया अभी यह कुलदीप सिहं चौधरी  नॉर्थ इंडिया गोट टैलेंट बॉलीवुड शो औरगनाइज करने जा रहे है जोकि कोविड के कारण रोका गया था ।  जिसमें बॉलीवुड स्टारस  एवं जज  रेमो डी सुजा फिल्म डायरेक्टर ,डॉन्सर ओर भी स्टारस शिरकत कर रहे है इस शो North India's Got Talent शो मे  सभी को मौका मिलेगा अपने हुनर को दिखाने का ,इस मे कोई भी उम्र सीमा नही रखी गयी। सो अपने टेलेट को दे पंख अपने ओर अपनो को nominate कराये। कुलदीप सिहं चौधरी सामाजिक कार्य के लिये सभी को प्रभावित  करते है।

*वृद्ध आश्रम में खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम*

Image
  जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा व पदाधिकारियो ने द्वारका दिल्ली में वृद्ध आश्रम में खाद्य सामग्री वितरण की आज जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारियों ने द्वारका में स्थित देवी संस्था वृद्ध आश्रम में जा कर 124 वृद्ध बुजुर्ग महिला व पुरुषों को खाद्य व स्वास्थ्य सामग्री का वितरण किया एवं उनकी  परेशानीयो को सुन उनको दूर करने का कार्य किया इस अवसर पर जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा व सभी पदाधिकारियों ने आश्रम की संचालिका से मिल बुजुर्गों के खान पान व उनकी दवाइयों के समस्याओं को दूर करने के लिए समय समय पर आश्रम में कैम्प लगाने की अनुमति ली  इस अवसर जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों को दवाइयां ,कपड़े व हाइजेनिक के प्रोडक्ट्स की बहुत जरूरत है  हमारी संस्था जन मानव उत्थान समिति की कोशिश होगी कि हम सब मिल कर इस आश्रम को गोद लेकर इसमे सुविधाओं के लिए व्यवस्था करेगे ही साथ में हम ओर हमारी संस्था सभी समाजसेवीयो व सरकार से मांग करेगी कि इस आश्

शास्त्री नगर में पार्क के सौंदर्यीकरण का शुभारंभ

Image
  वार्ड 47 शास्त्री नगर मैं आज दिनांक 17/09/2021.को भाजपा पार्षद कश्मीरा यादव एवं पूर्व पार्षद सत्यपाल यादव के द्वारा सी ब्लॉक मंदिर वाले पार्क के सौंदर्यकरण व विकास कार्य का शुभारंभ करते हुए  सी ब्लॉक निवासी शिक्षा चौधरी अनीता त्यागी बाला त्यागी सुनीता कपूर एस पी सिंह बी पी त्यागी अशोक शर्मा के के शर्मा जीत कपूर सचिन कपूर, अधीश वत्स, सोनिया गुप्ता क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे  

Corona Vaccination: Mashoor Mr.Haryana Bollywood Artist Fashion Model Deep Singh Chaudhary ने सुबह-सुबह CIVIL HOSPITAL में लगवाई कोरोना वैक्सीन, सभी लोगों से की अपील भारत को कोरोनो मुक्त बनाये।

Image
कोरोना के विरूद्ध वैक्सीन युद्ध  सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी इसके इंतजाम किए गए हैं। देशभर में टीकाकरण अभीयान तेजी से चलाया जा रहा हैा  इस चरण में ज्यादा से  ज्यादा लोगो को  टीकाकरण किया जा रहा है। इसी बीच मिस्टर हरियाणा दीप सिंह चौधरी ने वैक्सीन की पहली डोज ली वे खुद सुबह-सुबह अपने दोस्त बृजेन्द्र  के साथ  हरियांणा के  Civil Hospital. अस्पताल पहुंचे और कोरोना का टीका लगवाया। उन्होंने यह भी बताया की उनका निजी कार्यो के वजह से व शूटिंग व अग्रिम प्रोजेक्टBollywood big celebrity Programme   North India's Got Talent  की वजह से देरी हुई ,  दीप सिंह चौधरी ने लोगों से भी कोरोना का टीका लगवाने की अपील की व सार्वजनिक स्थलों पर मास्क व बचाव के नियमों का पालन करने की भी अपील की है।साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी वैक्सिनेशन की फ़ोटो शेयर करके कहा, 'मेने  Civil Hospital . में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली है । उन्होने सभी डॉक्टर के साथ साथ पुलिस ,अोर  प्रशासन की भी  प्रशंसा  करते हुये कहा कि कैसे ईन सभी ने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए ईस  समय
Image
  विनीता शर्मा, कंप्यूटर साइंस HOD,सेंट टेरेसा स्कूल, इंदिरापुरम,  गाजियाबाद में पढ़ाती है, ये पिछले 18 साल से कंप्यूटर साइंस पढ़ा रही है। इस साल SOF ओलंपियाड की तरफ विनीता शर्मा को बेस्ट डिस्ट्रिक्ट टीचर 2020-2021 (Overall Best District Teacher award) का अवॉर्ड दिया गया है।  उनको सम्मान में ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और उपहार दिया गया है। सेंट टेरेसा स्कूल की एकेडमिक डायरेक्टर रेणु श्रीवास्तव ने बहुत ही बधाईयां दी और खुशी जाहिर करी ।  स्कूल के डायरेक्टर रमन राजा खन्ना ने विनीता शर्मा को अपने स्कूल का गौरव बताया और बताया विनीता स्कूल में भी सबसे अच्छा सीबीएसई क्लास 12 का रिजल्ट देती है, और अपने अनुभव और निपुण विद्या कला की वजह से वह हमेशा अपने विद्यार्थियों की प्रिय भी रही है। पिछले साल भी इनको  Impactful Educationist Award दिया गया था। और लगातार दूसरे साल अवार्ड पाकर अपने आप का लोहा बनवाया है। विनीता शर्मा, ध्रुव शर्मा अंतराष्ट्रीय योग गुरु एवम खिलाड़ी ध्रुव की मां है।

*विद्यार्थी विकास समिति के तत्वाधान में तेरहंवा शिक्षक अभिनंदन समारोह*

Image
  विद्यार्थी विकास समिति के अध्यक्ष बाबूराम शर्मा के द्वारा दिनांक 4 सितंबर 2021 को शंभू दयाल डिग्री कॉलेज जीटी रोड गाजियाबाद के सभागार में विद्वानों शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का अभिनंदन एवं सम्मान किया गया इसमें मुख्य अतिथि डॉ बी एस राय तथा डॉक्टर अनिल चौहान रहे  इस विशेष कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती तरूणा शर्मा, श्रीमती शालिनी मेसी,श्रीमती सीमा बंसल ,श्रीमती लज्जा यादव ,रुचि भारद्वाज एडवोकेट सहित दो दर्जन शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया साथ ही दर्जन से अधिक विद्वानों एवं का अभिनंदन किया गया इस कार्यक्रम में सहयोगी एवं स्वागत समिति के सदस्यों में वीरेंद्र गोयल, गुलजार अहमद, श्री चंद्र दिवाकर, निधि तिवारी अंशिका तिवारी त्रिलोक सिंह, प्रेम प्रकाश चीनी आदि रहे

जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात

Image
  जन स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं को जिले में मजबूती से लागू कराने के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारियों से मुलाकात की  राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा व उनकी संस्था के राष्ट्रीय पदाधिकारियो ने  आज जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के नेतृत्व में आज समिति के वरिष्ठ सदस्यों के साथ जिला गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर जी से मुलाकात कर शहर में स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों के मध्य नजर आज संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मुलाकात की एवं जिले में महिलाओं एवं बेटियों पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली  तथा उस योजनाओं को महिलाओं व बेटियों तक कैसे पहुंचे सभी पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य अधिकारियों से मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा की एवं जिले में स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां जुटाकर जन जागरूकता कर संस्था आने वाले दिनों में एकजुटता से कार्य करेगी और स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएगी इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था जन मानव  उत्थान समिति का उद्देश्य स्वास्थ्य स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत महायोजना पर काम
Image
  आज लोहिया नगर की यूथ टीम ने श्री कृष्ण छठी महोत्सव के उपलक्ष्य में कढ़ी चावल का भंडारा करवाया यह भंडारा सभी यूथ ने मिलकर करवाया जिसमें विवेक शर्मा  हर्ष त्यागी आशीष शर्मा अंकित शर्मा सनी त्यागी बलजीत सिंह हितेश कुमार बब्बन यादव आदि प्रमुख थे