Posts

Showing posts from May, 2021

*तुलिका गुप्ता एवं यूथ टीम द्वारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम*

Image
 शास्त्री नगर गाजियाबाद की यूथ टीम द्वारा सिहानी स्लम एरिया में प्रसाद वितरण किया यूथ ग्रुप की अध्यक्षा तुलिका गुप्ता और उनकी टीम ने इस्कॉन में डोनेशन किया जिससे इस्कॉन के सदस्यों द्वारा प्रसाद वितरण किया गया इस कार्य में आकाश मानव और अदिश वत्स भक्तों ने यूथ विंग को विशेष रुप से सहयोग किया और इस्कॉन की तरफ से अभी राम गोविंद दास जनरल मैनेजर ने सभी व्यवस्थाएं संभाली टीम लीडर तुलिका गुप्ता   कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकोल का पूरा पालन किया गया
Image
  यूविया डी एडिया...विचार- मंथन दे रहा है समाज को नया स्पंदन। विचार मंथन : कोरोना काल में कक्षा 12 के छात्र एक और जहाँ इस भयानक वैश्विक महामारी कोरोना ने समस्त विश्व को अपनी चपेट में लिया हुआ है, वहीऺ सुनहरे भविष्य निर्माण के मुहाने पर खड़े कक्षा 12 के छात्रों का भविष्य क्या होगा, यह है अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। सीबीएसई और सरकार क्या निर्णय लेगी? बच्चों की परीक्षाएँ करवाई जाएँगी अथवा नहीं, क्या विषयगत या बहुविकल्पात्मक परीक्षा कराई जाएगी? क्या बच्चे फिर से स्कूल में बैठकर परीक्षा दे पाएँगे या ऑनलाइन तरीके से ही परीक्षा कराई जाएगी? क्या छात्रों को सालभर स्कूल में किए गए ऑनलाइन कार्यों का कुछ वेटेज मिलेगा? इन सभी प्रश्नों के बीच बच्चों की सुरक्षा, उनके स्वास्थ्य और उनके भविष्य के बारे में अभिभावक लगातार चिंता में रहते हैं। बच्चों के भविष्य के बारे में इन सभी चिंताओं के ऊपर ‘युविया डी आइडिया’ संस्था के तत्त्वधान में एक ऑनलाइन ‘विचार मंथन’ का कार्यक्रम आयोजित किया । इसमें विभिन्न प्रबुद्ध वर्ग शिक्षकगण, अभिभावकगण, छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस विचार मंथन में होसुर पब्लिक स्कूल,

जन मानव उत्थान समिति द्वारा विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस

Image
  विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस विश्वभर की महिलाओं और लड़कियों में मासिक धर्म के कारण सामना की जाने वाले चुनौतियों के बारे में जागरूकता प्रसारित करने और इन चिन्हित समस्याओं के समाधान को उजागर करने के लिए प्रतिवर्ष 28 मई को आयोजित किया जाता है। जन मानव उत्थान समिति द्वारा एक विशेष अभियान विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस यह दिवस एक वैश्विक मंच है, जो कि मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन (एमएचएम) को बढ़ावा देने के लिए गैर सरकारी संगठन व निजी क्षेत्र, मीडिया और हर व्यक्ति को एक साथ लाता है। एमएच दिवस की शुरूआत वर्ष 2013 में वॉश (जल स्वच्छता एवं स्वास्थ्य रक्षा) द्वारा की गयी थी; और इस दिवस को पहली बार 28 मई 2014 में मनाया गया था। इसी वर्ष भी जन मानव उत्थान समिति यह दिवस मना रहा है *संस्था का उद्देश्य* एक ऐसे विश्व का निर्माण करना, जिसमें हर महिला और लड़की जिस भी समय अपनी निजता, सुरक्षा एवं गरिमा के साथ है, अपने मासिक धर्म को स्वस्थ तरीके से प्रबंधित कर सकती है। *संस्था का अभियान* मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का उद्देश्य रुदीवादी समाज का मौन तोड़ना और मूलभूत भूमिका के बारे में जागरूकता पैदा क

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गाजियाबाद द्वारा मच्छर मार दवा का छिड़काव

Image
  सुभाष चंद्र बजरंगी प्रांत प्रचार प्रमुख के नेतृत्व में मच्छर मारने वाली दवाई गलियों की नालियों में मशीन द्वारा छिड़काव किया गया कोरोना महामारी चल रही है मच्छरों से होने वाली बीमारी जैसे टाइफाइड और चिकनगुनिया बीमारियां ना हो उसके बचाव में गलियों की नालियों में मशीन द्वारा छिड़काव किया गया प्रताप विहार प्रखंड पुनीत बजरंगी प्रखंड उपाध्यक्ष हेमंत बजरंगी प्रखंड संयोजक रोहित बजरंगी गौरक्षा प्रमुख विक्की बजरंगी सह गौरक्षा प्रमुख अतुल बजरंगी विद्यार्थी प्रमुख विवेक बजरंगी प्रचार प्रमुख कैलाश नगर खंड विपिन बजरंगी खंड के गौरक्षा प्रमुख दिनेश बजरंगी सह सुरक्षा प्रमुख ध्रुव बजरंगी कार्यकर्ता

*शालिनी त्रिपाठी ने पेश कि मानवता की मिसाल*

Image
  नगर निगम अधिकारी शालिनी त्रिपाठी ने अपने छोटे भाई की मदद से मुरादाबाद में स्थित एक गरीब परिवार को जो काफी जरूरतमंद परिवार था उसे ऑक्सीजन की सिलेंडर की व्यवस्था करवायी । उन्होंने मानवता की मिसाल पेश करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाई ।डीएलएफ स्कूल में तैनात दीपा सिंह ने अपने स्टेटस पर लगा कर ऑक्सीजन की मांग कि थी कि अगर कोई मुरादाबाद में ऑक्सीजन के सिलेंडर की व्यवस्था करा सकता है तो किसी एक व्यक्ति की जान बच सकती है । मोहन नगर में तैनात नगर निगम अधिकारी ने तुरंत ही अपने छोटे भाई की मदद से वहाँ ऑक्सीजन के सिलेंडर की व्यवस्था कर दी। शालीनी त्रिपाठी पहले भी कई बार मानवता की मिशाल पेश कर चुकी है। पुनः उन्होने साबित कर दिया कि किसी की भी मदद कर सकते है तो करे। लोगों से अपील किया है कि आप घरों में रहे अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले अपने आप को बचा कर रखें सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करें और कोविड-19 के नियमों का पालन करें। हम सभी को शालिनी के इस मानवता की मिसाल से सीख लेनी चाहिए और बढ़ चढ़कर लोगों की मदद करनी चाहिए ।
Image
 विजय नगर स्वास्थ्य केंद्र पर कॉविड की जांच में ड्यूटी करते हुए विनोद कुमार वर्मा ,सुरेंद्र कुमार विजय नगर स्वास्थ्य केंद्र पर उत्तर प्रदेश पुलिस फायर सर्विस द्वारा स्वास्थ्य केंद्र सैनिटाइज करवाया ! नरेंद्र सिंह सिसोदिया ,विनोद कुमार वर्मा ,सुरेंद्र कुमार!!

समय का चक्र

Image
  मंजू कोशिक आज चारों ओर फैले इस महामारी के प्रकोप ने लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर दी है। हर समय दिल में डर समाया रहता है। ऐसे ही कुछ भाव प्रस्तुत हैं...   *समय का चक्र*  ..................   है समय का चक्र कैसा  मौत चारो ओर है ,  काल सिर मंडरा रहा है  हर तरफ ये शोर है..!  ज़िन्दगी बस आज ही है  कल छुपा इक राज है ,   है यही पैगाम सबको  मौत का आगाज़ है।   इन पलों को हम सँजोलें  साँस हर कमजोर है ,  काल सिर मंडरा रहा है  हर तरफ ये शोर है..!   बढ़ गयीं हैं दूरियां ही  एक दूजे के लिए ,  है नहीं मालूम हम को  कल मिलें या ना मिलें ,  हो नहीं कोई जुदा अब  यत्न ये पुरजोर है ,  काल सिर मंडरा रहा है  हर तरफ ये शोर है..!  *मंजु कौशिक*

*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गाजियाबाद द्वारा गऊ का अंतिम संस्कार*

Image
  आज दोपहर सूचना मिलने पर कि गौ माता की मृत्यु हो गई है गौ माता को बुग्गी के माध्यम से लाया गया प्रताप विहार प्रखंड संयोजक हेमंत बजरंगी, सह संयोजक अनुपम बजरंगी, गौरक्षा प्रमुख रोहित बजरंगी सह गौरक्षा प्रमुख विक्की बजरंगी विद्यार्थी प्रमुख अतुल बजरंगी प्रचार प्रमुख विवेक बजरंगी कैला भट्टा खंड खंड अध्यक्ष लोकेश बजरंगी भीषण बजरंगी सुमित बजरंगी स्थान सी एस एच पी पब्लिक स्कूल के सामने J.C.B मशीन की मदद से गड्ढा करवाया गया हिंदू रीति-रिवाजों से गौ माता का अंतिम संस्कार करा गया

*सिविल डिफेंस गाजियाबाद के चीफ वार्डन द्वारा निशुल्क अंतिम यात्रा वाहन*

Image
  सिविल डिफेंस गाजियाबाद के चीफ वार्डन ललित जायसवाल ने एक नई पहल करते हुए विगत एक सप्ताह से कोविड से दिवंगत लोगो के लिए एक निःशुल्क कोविड अंतिम वाहन अपने तरफ से शहर के लोगो के लिए उपलब्ध कराया है जिस के साथ सिविल डिफेंस के चार कार्यकर्ता जा कर पार्थिव शरीर को घर से ले जा कर दाह स्थल तक पहुंचाते है और अगर जरूरत हो तो अंतिम सामग्री की व्यवस्था भी करते है आज के कठिन समय में आप के साथ आप के अपने खड़े नही हो पा रहे हैं ऐसे में यह सिविल डिफेंस की सेवा लोगो को बहुत मदद पहुंचा रही है अनिल अग्रवाल डिप्टी चीफ वॉर्डनसिविल डिफेंस गाजियाबाद के चीफ वार्डन ललित जायसवाल ने एक नई पहल करते हुए विगत एक सप्ताह से कोविड से दिवंगत लोगो के लिए एक निःशुल्क कोविड अंतिम वाहन अपने तरफ से शहर के लोगो के लिए उपलब्ध कराया है जिस के साथ सिविल डिफेंस के चार कार्यकर्ता जा कर पार्थिव शरीर को घर से ले जा कर दाह स्थल तक पहुंचाते है और अगर जरूरत हो तो अंतिम सामग्री की व्यवस्था भी करते है आज के कठिन समय में आप के साथ आप के अपने खड़े नही हो पा रहे हैं ऐसे में यह सिविल डिफेंस की सेवा लोगो को बहुत मदद पहुंचा रही

सिविल डिफेंस गाजियाबाद द्वारा आक्सीजन सिलेन्डर वितरण

Image
   दिनांक 9 मई 2021 रविवार को नगर निगम के साथ सिविल डिफेंस के वार्डन ऑक्सीजन सिलेंडर वितरण करने में मोहन नगर में कार्यालय पर पूर्ण भूमिका निभाई हैं !डिविजनल वार्डन एके जैन , ए के ठाकुर के नेतृत्व में वार्ड नो ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत सिलेंडर रिफिलिंग है तू जमा करने एवं भरा हुआ सिलेंडर प्राप्त करने के लिए जागरूक किया साथ ही साथ लोगों को जागरूक करते हुए 2 गज की दूरी मास का जरूरी हेतू भी कहा गया ।जिसमें मुख्य रूप से पोस्ट वार्डन हरीकिशोर डिप्टी पोस्ट वार्डन नीतीश कुमार,सुनील ठाकुर सेक्टर वार्डन अनिल कुमार सिंह ,, रूपेंद्र कुमार ,प्रेम कुमार सिंह, प्रदीप कुमार ,अभिषेक जैन उपस्थित रहे।
Image
  विश्व_हिंदू_परिषद बजरंग_दल_गाजियाबाद से सुभाष चंद्र बजरंगी प्रांत प्रचार प्रमुख के नेतृत्व में कैलाश नगर में सभी घर के बाहर गेट पर sanitizer करते हुए प्रताप विहार प्रखंड संयोजक हेमंत बजरंगी गौरक्षा प्रमुख रोहित बजरंगी प्रता सह गौरक्षा प्रमुख विक्की बजरंगी प्रचार प्रमुख विवेक बजरंगी कृपाल सिंह का सहयोग मिला
Image
 सुभाष बजरंगी प्रांत प्रचार प्रमुख के नेतृत्व में पौधरोपण का काम किया गया आज माता कॉलोनी खंड अध्यक्ष राज बजरंगी के जन्मदिन के उपलक्ष में पौधरोपण किए गए बत्तख वाले पार्क सेक्टर 12 प्रताप विहार में पोधारोपण किए गए प्रताप विहार प्रखंड अरुण बजरंगी अध्यक्ष पुनीत बजरंगी उपाध्यक्ष हेमंत बजरंगी संयोजक अनुपम बजरंगी सह संयोजक ज्ञानेश्वर बजरंगी मंत्री कुलदीप बजरंगी सह मंत्री विक्की बजरंगी सह गौरक्षा प्रमुख विवेक बजरंगी प्रचार प्रमुख माता कालोनी खंड राज बजरंगी खंड अध्यक्ष सचिन बजरंगी आकाश बजरंगी विपिन बजरंगी मनोज बजरंगी समस्त प्रताप बिहार निवासी रोहित कुमार सोनू कुमार आँवला, निम्बू, कटहल, अमरूद, जामुन* एवं अन्य फलावृक्षारोपण किया... पर्यावरण हम सबकी ज़रूरत है। *"अगर है जीवित पर्यावरण, तो* *हैं सुरक्षित आप और हम*
Image
  आज दिनाँक 09-05-2021 को नागरिक सुरक्षा कोर, ग़ाज़ियाबाद के वार्डन्स ने दिनेश कुमार सहायक उपनियंत्रक, अनिल अग्रवाल डि.ची. वा., राजेन्द्र शर्मा डि.व. शशीकांत भारद्वाज संजय बघेल विपुल प्रेरणा एवं निर्देशानुसार आमजन की कोविड-19 (कोरोना वायरस) की जांच एवं कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को दवाई वितरण में रामलीला मैदान, घंटाघर, ग़ाज़ियाबाद में जिला प्रशासन का सहयोग किया। जिला प्रशासन का सहयोग एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते डयूटी पर उपस्थित सेक्टर वार्डन आशीष कुमार मइनुद्दीन-डिप्टी पोस्ट वार्डन, हर्ष वर्मा- सेक्टर वार्डन। दीपांशु गोयल सेक्टर वार्डन अमित गर्ग सेक्टर वार्डन भव्य हसीजा सेक्टर वार्डन रजत शर्मा उपस्थित रहे

*नगर निगम अधिकारी शालिनी वैक्सीनेशन के लिए बुजुर्ग और कोरोना से संक्रमित मरीजों को हॉस्पिटल पहुंचाने में कर रही मदद*।

Image
  कोरोना वैश्विक बीमारी को लेकर शहर में कोहराम मचा है । अधिकांश मरीजों को हॉस्पिटल में एडमिट होने के लिए काफी जदोजहद करनी पड़ रही है। कोरोना महामारी में नगर निगम अधिकारी श्रीमती शालिनि त्रिपाठी अपने छोटे भाई के साथ मिलकर लोगों के लिए कर रही है मदद । नगर निगम मोहन नगर जोन में तैनात राजस्व निरिक्षक शालिनि त्रिपाठी मरीजों को मदद करने में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं ।उन्होंने ईएसआईसी,रामा मेडिकल, कंबाइंड हॉस्पिटल संजय नगर और एमएमजी में कई मरीजों को भर्ती कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया है| वह अपने छोटे भाई के साथ मिलकर 24 घंटे लोगों के सेवा के लिए तैयार रहती हैं ।उन्होंने अभी तक लगभग 100 से ऊपर मरीजों का कोरोना टेस्ट करवाने में भी सहयोग प्रदान किया है साथ ही साथ कोविड वैक्सीनेशन कराने में भी 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को काफी सहयोग प्रदान किया एवं सहयोग जारी है। नगर निगम अधिकारी शालिनी ने बताया कि मुझे हमेशा एक अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलता है ।मैं हमेशा एक अच्छे रास्ते पर चलने की कोशिश करती हूं और करूंगी। मैं हमेशा सहयोग के लिए तैयार हूं । हम लोगों ने लोगों के लिए मास्क और सैनिट
Image
 स्वास्थ्य केंद्र विजय नगर सेक्टर 9 मैं कोविड-19 टेस्ट करवाते हुए सिविल डिफेंस ग़ाज़ियाबाद विवेक भाटी सेक्टर वार्डन लोगों को समझाया कोई टेस्ट करवा कर घर जाकर अपने को स्नान जरूर करें जिससे कि हाथ पैरों को सैनिटाइजर करें और गुनगुने पानी को भी पीये और अपने कपड़े हो जरूर सैनिटाइजर करें और सैनिटाइजर ना हो तो उन कपड़ों को धो दें जिससे कि वायरस निकल जाएगा 1. अपने घरों में साफ सफाई जरूर रखें 2. आयु 18 साल से 44 साल तक की लोगों अपने को टीकाकरण जरूर करवाएं दूसरों को भी प्रेरित करें 3.आज जो संकट आया हुआ है ऑक्सीजन की कमी का हम सभी मिलकर एक पौधा अपने नाम का जरूर लगाएं जिससे कि आने वाले समय में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी 4. मास्क जरूर लगाएं और 2 गज की दूरी भी रखें 5. ठंडा पानी ठंडी दही ठंडी कोल्डिंग ठंडे चावल इन चीजों का सेवन ना करें 6. 3-4 बार गुनगुना पानी पिए 7. अदरक और नीम के पत्तों से गर्म कर भाप लें 8. 8 घंटे सोए हैं और 45 मिनट व्यायाम करें

सिविल डिफेंस गाजियाबाद द्वारा कोविड मरीजों को दवाओं का वितरण

Image
 आज दिनाँक 06-05-2021 को नागरिक सुरक्षा कोर, ग़ाज़ियाबाद के वार्डन्स ने दिनेश कुमार- सहायक उपनियंत्रक, अनिल अग्रवाल- डि.ची. वा., राजेन्द्र शर्मा डि.वा., श्री अरुण गुप्ता पो.वा. की प्रेरणा एवं निर्देशानुसार आमजन की कोविड-19 (कोरोना वायरस) की जांच एवं कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को दवाई वितरण में रामलीला मैदान, घंटाघर, ग़ाज़ियाबाद में जिला प्रशासन का सहयोग किया। जिला प्रशासन का सहयोग एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते डयूटी पर उपस्थित डॉ. संजीव कुमार-डिप्टी पोस्ट वार्डन, मइनुद्दीन-डिप्टी पोस्ट वार्डन, श्री हर्ष वर्मा- सेक्टर वार्डन।
Image
 स्वास्थ्य केंद्र विजय नगर सेक्टर 9 मैं कोविड-19 टेस्ट करवाते हुए लोगों को समझाया कोई टेस्ट करवा कर घर जाकर अपने को स्नान जरूर करें जिससे कि हाथ पैरों को सैनिटाइजर करें और गुनगुने पानी को भी पीये और अपने कपड़े हो जरूर सैनिटाइजर करें और सैनिटाइजर ना हो तो उन कपड़ों को धो दें जिससे कि वायरस निकल जाएगा 1. अपने घरों में साफ सफाई जरूर रखें 2. आयु 18 साल से 44 साल तक की लोगों अपने को टीकाकरण जरूर करवाएं दूसरों को भी प्रेरित करें 3.आज जो संकट आया हुआ है ऑक्सीजन की कमी का हम सभी मिलकर एक पौधा अपने नाम का जरूर लगाएं जिससे कि आने वाले समय में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी 4. मास्क जरूर लगाएं और 2 गज की दूरी भी रखें 5. ठंडा पानी ठंडी दही ठंडी कोल्डिंग ठंडे चावल इन चीजों का सेवन ना करें

*"अगर है जीवित पर्यावरण, तो* *हैं सुरक्षित आप और हम*

Image
  विश्व हिंदू परिषद  बजरंग दल गाजियाबाद  सुभाष बजरंगी  प्रांत प्रचार प्रमुख के नेतृत्व में पौधरोपण का काम किया गया आज श्री कृष्ण गौशाला फाटक में पौधरोपण किए गए रमेश मंगल योग गुरु वाले प्रताप विहार प्रखंड  अरुण बजरंगी अध्यक्ष पुनीत बजरंगी  उपाध्यक्ष हेमंत बजरंगी  संयोजक अनुपम बजरंगी सह संयोजक ज्ञानेश्वर बजरंगी मंत्री कुलदीप बजरंगी  सह मंत्री रोहित बजरंगी गौरक्षा प्रमुख विक्की बजरंगी सह गौरक्षा प्रमुख विवेक बजरंगी प्रचार प्रमुख अतुल बजरंगी  विद्यार्थी प्रमुख शेखर बजरंगी सुरक्षा प्रमुख कैलाश नगर खंड अनुज बजरंगी  खंड संयोजक विपिन बजरंगी  गौरक्षा प्रमुख माता कालोनी खंड  राज बजरंगी खंड अध्यक्ष आँवला, निम्बू, कटहल, अमरूद, जामुन एवं अन्य फलावृक्षारोपण किया पर्यावरण हम सबकी ज़रूरत है।