Posts

Showing posts from September, 2020

विश्व ह्रदय दिवस पर योग गुरु ज्योति बाबा का एलान...

Image
 दिल के लिए दिल खोलकर हंसिए..पान मसाला,सिगरेट, शराब में न फसिए...ज्योति बाबा हृदय रोग पहुंचाता है शमशान..क्योंकि पान मसाला,सिगरेट,शराब है मेरी जान...ज्योति बाबा कानपुर 29 सितंबर l वर्तमान में व्यवस्थित दिनचर्या नशा तनाव गलत खानपान पर्यावरण प्रदूषण एवं अन्य कारणों के चलते लोग तेजी से ह्रदय रोगी बन रहे हैं इसीलिए एक करोड़ से ज्यादा लोग दुनिया में प्रतिवर्ष दिल के दौरे का शिकार होकर मौत को गले लगाते हैं जिनमें तंबाकू शराब सिगरेट ड्रग्स और हुक्का बार 80% से ज्यादा भूमिका निभाते हैं उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में बूंदे संस्था के सहयोग से नशा हटाओ कोरोना मिटाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत विश्व हृदय दिवस के अवसर पर दनादन मंदिर गौशाला चौराहा में आयोजित वर्चुअल संगोष्ठी शीर्षक हृदय रोग नशा और हास्य योग पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही,श्री ज्योति बाबा ने आगे कहा कि दिल को स्वस्थ रखने के लिए दिल खोलकर हंसना अच्छा होता है मेडिकल एक्सपर्ट्स कहते हैं कि फिजिकल एक्सरसाइज से हम बाहरी शरीर को फायदा पहुंचाते हैं लेकिन हमारे दिल के लिए एक्सरस

*डा. निधी वर्मा सोनी द्वारा एन.ई.सी.ग्लोबल टीचिंग एक्सीलेंस अवॉर्ड 2020 का आयोजन*

Image
 राजनगर स्थित रॉयल किड्स स्कूल में एन.ई.सी. एजुकेशन संस्था द्वारा आयोजित ग्लोबल टीचिंग एक्सीलेंस अवॉर्ड 2020 का समापन हुआ जिसमें गाजियाबाद, एन.सी.आर तथा विभिन्न राज्यों से आए अध्यापकों को सम्मानित किया गया चीफ गेस्ट डॉ रिचा सूद ने डॉक्टर निधि वर्मा के इस कार्यक्रम की तारीफ करी कहा कि काफी टाइम के बाद ऐसा है अवार्ड कार्यक्रम हो रहा है एनईसी.एजुकेशन संस्था की डायरेक्टर डॉ निधि वर्मा ने सभी अध्यापक, अध्यापिका का फूलमाला, पटका और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, इस शुभ अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम का रॉयल किड्स प्ले स्कूल की डायरेक्टर रिचा सूद और एन. ई. सी.की चेयरमैन गीता वर्मा, सेलिब्रिटी कुलदीप सिंह चौधरी, सौरभ सोनी, राजीव त्यागी ''राज' ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया | मुख्य अतिथियों में रॉयल किड्स डायरेक्टर और प्रसिद्ध शिक्षाविद रिचा सूद, अंबेसडर जोधा सिंह चौधरी, अंबेसडर जगदीश लाल जी , भाजपा नेता राघव गुप्ता, शिक्षाविद और "मानवता की ओर एक कदम" के संस्थापक और अध्यक्ष राजीव त्यागी 'राज', बेट

*महिला प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आनलाइन इंटरनेशनल डॉटर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया*

Image
 कार्यक्रम में देश भर से 100 से भी अधिक महिलायें, बेटियां शामिल हुई ,ज़िसमे अनेक समाज सेवी , सरकारी , प्रशासन ,पुलिस एवं अन्य क्षेत्रो की बेटियां शामिल हुई | महिला प्रशिक्षण संस्थान की संस्थापक शैली सेठी ने बताया कि इंटरनेशनल डॉटर्स डे हर साल सितंबर माह के चौथे रविवार को मनाने की परंपरा है,इस वर्ष हमने बेटियों को आर्थिक सशक्तिकरण हेतु "सम्पत्ती में बेटा - बेटी का समान अधिकार" नारे द्वारा इस कार्यक्रम को बढाया | आशा करते है बेटियों का आने वाला भविष्य उज्वल हो |

*प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस पर योग क्षेमं संस्थान द्वारा उनके दीर्घायु स्वस्थ व उज्जवल भविष्य की कामना*

 तारीख 17 की जगह 1 अक्टूबर पूर्णिमा सीनियर सिटीजन डे होगा यह हवन देश की शांति के लिए कोरोना महामारी के निवारण के लिए किया जा रहा है हवन ऑनलाइन होगा विश्व में देश के कई भागों से लोग भाग लेंगे    ‌प्रात 5/30 पर यज्ञ का आयोजन किया गया है  यज्ञ बृह्मा राकेश शर्मा योगक्षेमं संस्थान संस्थापक डा ओ पी अग्रवाल संयोजक गाजियाबाद उ प्र आर एन शर्मा पंचकूला चंडीगढ़ पंजाब श्रीमती कृष्णा गोयल  पंचकूला हरियाणा श्रीनरेंद्र सारडा  औरंगाबाद महाराष्ट्र श्री पवन सिंघला  हैदराबाद  विकाश शर्मा रामगढ़ नैनीताल उत्तराखंड शैलेन्द्र यादव बिजनौर उ प्र आभा शर्मा एडवोकेट मेरठ उप्र विजय लक्ष्मी  गाजियाबाद उ प्र शिल्पा नई दिल्ली कुलभूषण लुधियाना पंजाब प्राची आर्य  सोनीपत हरियाणा एन के गुप्ता  जयपुर राजस्थान ओ पी नारंग  पंचकुला हरियाणा यज्ञ का आयोजन ओन लाइन होगा आप meet app download करे यज्ञ में शामिल हों देश के सुखद भविष्य  योग क्षेमं संस्थान गाजियाबाद डॉक्टर ओपी अग्रवाल सांसद प्रतिनिधि मीडिया माननीय राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल जी

*मोदीनगर गाजियाबाद की तहसील की एक महिला अधिकारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल*

 जनपद गाजियाबाद की मोदीनगर तहसील में एक महिला अधिकारी खुलता 50 ₹50 या यहां से ₹100 की रिश्वत ले रही है इस विषय में एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रहा है वीडियो में महिला अधिकारी साफ कह रही है कि जो भी कार्य कर लीजिए उसके ₹50 के हिसाब से उसे स्वयं चाहिए और इतना ही नहीं महिला अधिकारी स्पष्ट रूप से वीडियो में यह कहते हुए भी साफ दिखाई दे रही है कि दूसरी सीट पर बैठे हुए व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए उसने यह भी कहा है कि उसे भी ₹100 दिए जाने अनिवार्य है

*नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों के लिए विशेष अभियान*

 उत्तर प्रदेश में अब जिन बच्चों को लॉकडाउन के कारण नियमित टीकाकरण नहीं किया जा सका उनके लिए नवंबर दिसंबर सन 2020 तथा जनवरी सन 2021 इन 3 महीनों में विशेष अभियान चलाया जाएगा ताकि कोई भी बच्चा बीमारी से ग्रसित ना हो इस विषय में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सभी जिला अधिकारी एवं सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को संबोधित एक पत्र भेजा गया है इस पत्र के अनुसार यह निर्देश दिया गया है कि जहां-जहां भी लोक डाउन के कारण टीकाकरण कम हो पाया है वहां विशेष अभियान चलाया जाए नवंबर 2020 से जनवरी 2021 तक इस कार्य में आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनवाडी की विशेष भूमिका होगी ताकि दस्तक अभियान के माध्यम से सभी बच्चों का टीकाकरण अवश्य ही किया जाए सरकार की मंशा स्पष्ट है सरकार नहीं चाहती कि किसी भी बच्चे को टीकाकरण ना होने के कारण कोई बीमारी लगे

*अब उत्तर प्रदेश में दुराचारियों के पोस्टर लगेंगे चौराहे पर*

 उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक आदेश जारी करके कहा है कि अब बलात्कारियों और दुराचारियों के पोस्टरों को चौराहों पर लगाया जाए ताके ऐसे लोगों को सार्वजनिक रूप से बेइज्जत किया जाए सरकार का मानना है कि इस तरह से महिलाओं के प्रति अपराधों में कमी आएगी

*सर्विलांस कार्य में आंगनबाड़ियों एवं शिक्षकों की भूमिका*

Image
 आंगनवाड़ी एवं शिक्षकों को सर्विलांस कार्य में विशेष रुप से ड्यूटी दी जाएगी शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश द्वारा लिखे गए एक पत्र के अनुसार जो कि समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उत्तर प्रदेश को संबोधित किया गया है इस पत्र के मुताबिक जल्द से जल्द यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि इस कार्य में आंगनबाड़ी एवं शिक्षकों को अधिक से अधिक कार्यों में ड्यूटी लगाई जाए

*वरिष्ठ काउंसलर गार्गी त्यागी ने करवाया*

Image
 वरिष्ठ काउंसलर गार्गी त्यागी की योग्यता से आज परिवार परामर्श केंद्र महिला थाना गाजियाबाद में एक परिवार को टूटने से बचाया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार परामर्श केंद्र महिला थाना गाजियाबाद की सबसे वरिष्ठ एवं अनुभवी काउंसलर गाड़ी त्यागी ने आज अपनी सूझबूझ से एक परिवार जो कि लगभग टूटने के कगार पर था और थाने तक बात पहुंच चुकी थी तथा कोर्ट में बात जाने वाली थी लेकिन गार्गी त्यागी द्वारा अपने अनुभव एवं सूझ-बूझ से उस परिवार को बिठाकर समझाया तथा बाद में पता चला कि उनका झगड़ा तो बहुत मामूली लेकिन बात का बतंगड़ इतना बढ़ चुका था कि परिवार लगभग टूट जाता लेकिन गार्गी त्यागी ने समझदारी करते समय रहते इस परिवार को बचाया

पिटती पत्नी बिकते जेवर छोड़ शराबी ऐसे तेवर...ज्योति बाबा

Image
 हवा में उड़ता जाए मेरा उड़ता भारत...ज्योति बाबा  कानपुर 23 सितंबर l भारत में ड्रग्स के चलते पहले पंजाब फिर गोवा अब मुंबई फिल्म नगरी में प्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकारों का लिप्त पाया जाना यह दर्शाता है कि अभी बच्चों को नशे के रोग से ना बचाया गया तो मेक्सिको जैसे देश की तरह भारत का भी हाल हो सकता है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में बूंदे संस्था के सहयोग से कोरोना मिटाओ नशा हटाओ पेड़ लगाओ अभियान के अंतर्गत एक वर्चुअल संगोष्ठी शीर्षक जागरूक समाज और नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मुख्य वक्ता के रूप में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही श्री ज्योति बाबा ने जोर देकर आगे कहा कि जिन बॉलीवुड के कलाकारों की एक छवि के लिए भारत का युवा पागल रहता है आज वह अपने प्रिय कलाकारों को ड्रग्स में फंसा देखकर ना रोक पा रहा है ना हस पा रहा है क्योंकि ड्रग्स के सेवन को इतना ग्लैमराइज कर दिया गया है कि युवा उसके सेवन को अपनी अमीरी की पहचान समझने लगा है श्री ज्योति बाबा ने कहा कि जैसे उड़ता पंजाब ने ड्रग्स की समस्या को न सिर्फ भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश क

*ग्लोबल टीचिगं एक्सीलेंस अवार्ड बाय डाक्टर निधि वर्मा 26 सितंबर को*

Image
 डा. निधि वर्मा द्वारा गाजियाबाद में शिक्षकों के सम्मान में ग्लोबल टीचर एक्सीलेसं अवार्ड का आयोजन किया जा रहा है जिसमें चीफ गेस्ट डाक्टर रीचा सूद , सेलिब्रिटी गेस्ट मिस्टर हरियाणा दीप सिंह चौधरी, स्पेशल गेस्ट डॉक्टर ओपी अग्रवाल ,मिस्टर स्टार ऑफ इंडिया एनईसी निशांत राजकुमार ,सांसद अनिल अग्रवाल ,डॉ अनीता लंबा ,राजीव त्यागी ,प्रोफेसर भुवनेश्वर जोशी, वीरपाल , वीआईपी गेस्ट सौरभ सोनी अनिल अग्रवाल   *कार्यक्रम स्थल*   राघव किडस स्कूल 7/166 राज नगर गाजियाबाद में रखा गया है

*ग्लोबल टीचिगं एक्सीलेंस अवार्ड 26 सितंबर को*

Image
 श्रीमती डा. निधि शर्मा द्वारा गाजियाबाद में शिक्षकों के सम्मान में ग्लोबल टीचर एक्सीलेसं अवार्ड का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्पेशल गेस्ट श्रीमती डॉ अनीता लांबा डॉक्टर विशिष्ट अतिथि डॉ ओ पी अग्रवाल मीडिया प्रभारी संसद सदस्य अनिल अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि राघव गुप्ता होंगे कार्यक्रम राघव किठस 7/166 राज नगर गाजियाबाद में रखा गया है

*शैली सेठी द्वारा विश्व रोज़ डे कैंसर रोगी कल्याण दिवस पर लाइव वेबिनार कार्येक्रम का आयजन किया गया।*

Image
 महिला प्रशिक्षण संस्थान की संस्थापक शैली सेठी ने कार्येक्रम द्वारा कैंसर ,कैंसर के रूप ,कैंसर के लक्षण , कैंसर की रोकथाम आदि के लिए उपाय के प्रति जागरूक किया। कार्येक्रम में विशेष रूप से वक्ता के रूप में कैंसर फाइटर महिलाओ को शामिल किया गया , जिन्होंने अपने दृढ़ संकल्प एवं नियमित उपचार द्वारा कैंसर को हरा कर स्वयं को कैंसर मुक्त किया जिसमें मुख्य रूप से विश्व रोज़ डे पर महिला प्रशिक्षण संस्थान की ब्रांड अम्बैस्डर काजल पली जी जिन्हे 2 बार कैंसर हुआ जिसमे उनकी एक किडनी एवं खराब अंतड़ियों को शरीर से निकाल दिया गया ,और वह 8 महीने कोमा में भी रह चुकी हैं उन्होंने सबको सेहत के प्रति जागरूक होने के लिए सचेत किया। इसके साथ वक्ता के रूप में भावना सक्सेना ,शक्कू , डा. गायत्री आदि मुख्य रूप से रहे। कार्येक्रम में मुख्य रूप से सुनिधि मिश्रा ,जानवी ,राजेश झा ,हेमलता शिशोदिया ,अरविन्द कुमार ,लक्ष्मीकांत जी ,नीतू वर्मा ,रेखा शर्मा ,रेनू ,नीलम सांगवान , सतिना कल्स्वा आदि शामिल रहे।

*जन मानव उत्थान समित्ति ने सम्पूर्ण भारत मे मनाया बेटी दिवस*

Image
 जन मानव उत्थान समित्ति के पूरे भारत से जुड़े पदाधिकारियो व सदस्यों ने बेटी दिवस पर बेटियों को गिफ्ट देकर किया सम्मानित    राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के आवाहन पर जन मानव उत्थान समित्ति ने लाल कुआ स्थिति मलिन बस्तियों में बेटियों को *स्वस्थ बेटी स्वच्छ भारत* अभियान के तहत बेटियों को उन दिनों में कैसे स्वच्छ व स्वस्थ रहे यह जानकारी दी व सेनेट्री पैड , मास्क , सेनेटाइजर व खाद्य सामग्री वितरण की वही संस्था की मंडल अध्यक्ष बबिता चौधरी ने बेटियों को पाठ्य सामग्री वितरण की । संस्था के वरिष्ट पदाधिकारी एस पी सिंह ने नोएडा में बेटियों को कॉपी पेंसिल व बिस्किट वितरण किये । संस्था की दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष बरखा कौशिक ने बेटियों को मास्क वितरण किये संस्था के कलकत्ता जिला अध्यक्ष सोमेन शाह ने बेटियों को पाठ्य सामग्री , कॉपी पेंसिल वितरण किये संस्था के गुजरात के जिला अध्यक्ष कीर्ति भाई देसाई ने बेटियों को वस्त्र वितरण किये संस्था के हरियाणा के जिला अध्यक्ष रमेश कपूर ने बेटियों को मास्क व जूट चप्पल वितरण किये संस्था की हरिद्वार जिलाध्यक्ष मोहिनी राजपूत ने बेटियों को कॉपी पेंसिल व

*आज परिवार परामर्श केंद्र में हुए तीन समझौते*

Image
 आज महिला थाना गाजियाबाद स्थित परिवार परामर्श केंद्र में 3 परिवारों को टूटने से बचाया गया आज का दिन परिवार परामर्श केंद्र महिला थाना गाजियाबाद में कई जोड़ों को ऐसों को बुलाया गया था जिनमें की पारिवारिक विवाद था तो उन्हें काउंसलिंग के माध्यम से उनके बीच सुलह करवाने का प्रयास किया गया उनमें से तीन परिवारों के बीच सुलह करवाने में सफलता प्राप्त हुई आज के दिन सत्याक्ष काउंसलर के द्वारा तीनों परिवारों का समझौता करवाया गया आज सुनील कुमार सूरी ,तूलिका गुप्ता एवं सत्याक्ष काउंसलर उपस्थित थे तथा तीनों के द्वारा सभी जोड़ों से बातचीत करी गई कुल 3 परिवार बचाऐ जा सके इसके लिए सत्याक्ष काउंसलर बहुत-बहुत बधाई के पात्र हैं

*आंगनबाड़ियों का प्रदर्शन आगामी 23 सितंबर*

Image
 आगामी 23 सितम्बर को पूरे उत्तर प्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका प्रत्येक ब्लॉक में तथा प्रत्येक जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे आंगनबाड़ियों ने सभी संगठनों को मिलाकर एक संयुक्त मोर्चा का गठन किया है आंगनबाड़ियों का कहना है कि उनकी अलग-अलग संगठनों द्वारा उठाई गई मांग को सुना नहीं जा रहा तो इसलिए संयुक्त मोर्चा ट्रेड यूनियन मिलकर के गठन किया गया है तथा आगामी 23 सितम्बर यानी बुधवार को पूरे उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय एवं एवं प्रत्येक ब्लॉक में आंगनबाड़ींया जबरदस्त प्रदर्शन करेंगी आंगनबाड़ियों की मुख्य मांगों में सबसे प्रमुख 62 वर्ष की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा से मुक्त करने से रोकना है इसके अलावा आंगनबाड़ियों की प्रमुख मांग यह भी है कि यदि किसी भी कार्यकर्ता को सेवा से मुक्त किया जाता है तो उन्हें ₹5000 मासिक पेंशन तथा ₹500000 फंड के रूप में एकमुश्त भी दिया जाना चाहिए तथा बीपीएल कार्ड आदि कई अन्य मांगे भी हैं जो की आंगनबाड़ियों प्रमुख रूप से उठा रही हैं इन्हीं मांगों को लेकर 1 दिन का धरना प्रदर्शन आंगनवाड़ी द्वारा निश्चित किया गया है उल्लेखनीय है कि अभी हाल

*आज महिला थाने में तीन परिवारों का मिलान करवाया गया*

Image
 आज परिवार परामर्श केंद्र महिला थाना गाजियाबाद में काउंसिलिंग के माध्यम से तीन परिवारों को टूटने से बचाया गया आज महिला थाना के परिवार परामर्श केंद्र में ऐसे परिवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया जिनका के मामूली झगड़े के कारण तथा गलतफहमी के कारण परिवार टूटने के कगार पर पहुंच चुका था लेकिन जब काउंसलरों को बुलाकर इन लोगों को समझाया गया तो कुछ परिवार आपस में समझौता करने के लिए तैयार हो गये और दांपत्य जीवन जीवन बिताने के लिए साथ-साथ तैयार हो गए आज काउंसलर भारती गर्ग , तुलिका गुप्ता , सुनील और सतयक्ष ने अपनी सेवाएं दी तथा पूरी मेहनत टूटे हुए परिवारों को बचाने के लिए करी काउंसलरों की मेहनत रंग लाई इस तरह ऐसे परिवार जो कि लगभग टूट चुके थे लेकिन आज काउंसलरों की अथक मेहनत से तीन परिवारों के बीच समझौता करवाया गया यह सभी काउंसलर बधाई के पात्र हैं जो बिना किसी लालच के तथा बिना किसी तनख्वाह के सेवा भाव से यह पुण्य का कार्य करते हैं

*उत्तर प्रदेश का पहला डिटेंशन सेंटर गाजियाबाद में मायावती द्वारा विरोध*

 नंद ग्राम गाजियाबाद  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश का पहला डिटेंशन सेंटर जिसमें कि अवैध रूप से रह रहे विदेशियों को रखा जाना प्रस्तावित है गाजियाबाद के नंद ग्राम स्थित डॉ अंबेडकर हॉस्टल को बनाया गया है प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती द्वारा इसका जबरदस्त विरोध किया गया है  मायावती ने एक ट्वीट के माध्यम से इसका विरोध दर्ज किया है टवीट में इस प्रकार लिखा गया है "गाजियाबाद में बीएसपी सरकार द्वारा निर्मित बहुमंजिला डा. अम्बेडकर एससी/एसटी छात्र हास्टल को ’अवैध विदेशियों’ के लिए यूपी के पहले डिटेन्शन सेन्टर के रूप में कनवर्ट करना अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। यह सरकार की दलित-विरोधी कार्यशैली का एक और प्रमाण। सरकार इसे वापस ले बीएसपी की यह माँग।"

*ब्रेकिंग : आगरा में मुगल म्यूजियम का नाम छत्रपति शिवाजी म्यूजियम होगा

Image
 *ब्रेकिंग : आगरा में मुगल म्यूजियम का नाम छत्रपति शिवाजी म्यूजियम होगा। उप्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए।* उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक आदेश के द्वारा यह घोषणा करी है कि अब आगरा में मुगल म्यूजियम का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी म्यूजियम रख दिया जाएगा

*डेरा सच्चा सौदा के नाम चर्चा घर में शैड के नीचे ईटों से पक्का ख्ड़जां बिछाने पर सहमति*

 *डेरा सच्चा सौदा के नाम चर्चा घर में शैड के नीचे ईटों से पक्का ख्ड़जां बिछाने पर सहमति* गाजियाबाद ब्लॉक साहिबाबाद एवं गाजियाबाद की साध संगत के द्वारा अपने नाम चर्चा घर पर शैड्ड के नीचे इटो से पक्का (खड़नझा) कराने हेतु सहमती* आज इस विषय पर नामचर्चा घर पहुंचे कुछ भाई सेवादारों ने विचार विमर्श किया ओर सभी ने सहमती जताई । सभी ने एक *अच्छी शुरुआत* करते हुए परमार्थ भी लिखवाया ओर कुछ ने अभी जमा कराने की बात भी कही। *दोनों ब्लाकों के जिम्मेवार भाइयों ने भी फोन पर बात करके अपनी सहमती जताई* जो भाई नामचर्चा घर पर मौजूद थे ओर जिन्होंने तन मन धन से इस काम में योगदान की पूर्ण सहमती जताई उनके नाम इस प्रकार है 1. धर्म पाल 25 मेंबर (नल वाले) 2. डॉ रमेश गाजियाबाद 3. नाथे राम गाजियाबाद 4. विजेंदर नंदग्राम 5. निवास भाटी 15 मेंबर 6. अमित राजनगर एक्सटेंशन 7. सुनील पाल राजनगर एक्सटेंशन 8. पाल नंदग्राम 9. राजपाल नंद ग्राम 10. मुकेश जी कृष्ना नगर 11. भाई अंकुर शालीमार सिटी *ओर भी काफी भाई बहन यहां मौके पर मौजूद थे सभी ने सहमती जताई और परमार्थ भी लिखवाया

*सिविल डिफेंस के वार्डनस को किया गया सम्मानित*

Image
 गाजियाबाद  दिनांक 13 सितंबर 2020 को पोस्ट वार्डन रवि अग्रवाल के निवास पर कोविड-19 प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें डिविजनल वार्डन कृपाल सिंह, डिप्टी डिविजनल वार्डन सुजीत प्रसाद, स्टाफ ऑफिसर अनुज जैन, मुकेश शर्मा, रमन सक्सेना जी द्वारा पोस्ट वार्डन रवि अग्रवाल, सेक्टर वार्डन भारत भूषण, सौरभ सक्सेना, राम निवास शर्मा, दिव्यांशु सिंघल, विवेक भाटी, हर्ष श्रीवास्तव, स्वयंसेवक स्वतंत्र कुमार, अमित कुमार, श्री पुनीत कुमार, फरमान अली, देवांशु राज व दीपक कनिक को सिविल डिफेंस, गाजियाबाद द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 में लॉकडाउन के दौरान असहाय, जरूरतमंद लोगों को भोजन/राशन वितरण कराने, अपने क्षेत्र की महत्वपूर्ण सूचना उपलब्ध कराने, लॉकडाउन का पालन कराने एवं प्रवासी श्रमिकों को अपने प्रदेश में जाने की व्यवस्था करने आदि में लगातार निष्काम सेवा भाव एवं कर्मठता से एक योद्धा के रूप में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। जिसके लिए करोना योद्धा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया... उन्होंने रविवार को दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली। हाल ही में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से इस्तीफा दिया था.. ओम् शांति..🙏🙏

Image
 

*संपूर्ण समाधान दिवस तहसील/ दिवस फिर से शुरू किया जाएगा*

 उत्तर प्रदेश शासन की ओर से नए दिशा निर्देशों के अनुसार प्रत्येक जनपद में महीने के पहले एवं तीसरे मंगलवार को लगने वाला संपूर्ण समाधान दिवस/ तहसील दिवस फिर से चालू किया जा रहा है इस संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की सभी प्रकार की समस्याओं को विभिन्न सरकारी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सुना जाता है तथा जहां तक संभव हो सके मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया जाता है और मौके पर समाधान न हो पाने की दशा में 1 सप्ताह के अंदर उसका अवश्य ही समाधान किया जाता है लेकिन यह व्यवस्था कोरोना की वजह से लगभग 5 माह पूर्व स्थगित कर दी गई थी लेकिन अब लगातार अनलॉक होने के कारण उत्तर प्रदेश शासन का यह विचार है कि यह व्यवस्था फिर से लागू की जानी चाहिए क्योंकि जनता को कई बार किसी कार्य को करवाने में बहुत परेशानी होती है तथा सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के उपस्थित रहने पर जनता की समस्या का शीघ्र समाधान हो पाता है प्रत्येक जनपद में जितनी भी तहसील होती हैं सभी में इनका तहसील दिवस/ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है इसमें अपनी सुविधा तथा परिस्थितियों अनुसार जिलाधिकारी भी जनता की समस्या अलग-अलग त

*सिविल डिफेंस गाजियाबाद की तरफ से लगाया गया लोन कैंप*

 आज जवाहर पार्क साहिबाबाद में सिविल डिफेंस के ऐक वार्डन वसीम चौधरी के घर पर रेहड़ी पटरी वालों को डूडा विभाग से ₹10000 का लोन दिलवाने के लिए कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सभी रेहड़ी पटरी वालों के फार्म भरवाए गए ताके कोरोना काल में जो लोग परेशान हैं उन्हें केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत ₹10000 का लोन दिलवाया जा सके कैंप में ऐ के ठाकुर पंकज मलिक हरीकिशोर और नीतीश उपस्थित रहे