*नारी जागृति एवम समस्iया निदान केंद्र की टीम एक मुहिम चलाकर जगह जगह मास्क और ताकत की दवाई का वितरण कर रही हैं*

 


कोरोना महामारी की अभी तक कोई दवा नही है इसलिए कोरोना वायरस से बचने के लिए नारी जागृति एवम समस्iया निदान केंद्र की टीम एक मुहिम चलाकर जगह जगह मास्क और ताकत की दवाई का वितरण कर रही हैं प्रबन्धक सीमा त्रिपाठी ने बताया कि आज मेरी टीम सार्वजनिक दुर्गा पूजा पार्क आवास विकास 3 सब्जी मंडी कल्याण पुर में लोगो को मास्क केयो लगाना चाहिए मास्क लगाने से हम कोरोना वायरस से किस हद तक बच सकते है दूसरे व्यक्ति से बात करते समय हमें दो गज की दूरी बना कर रहना चाहिए । हाथ को साफ रखने के लिए बार बार धोते रहना चाहिए ।टीम में शामिल लोग अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह भदोरिया गायत्री विहार सेवा समिति L सेक्टर के एवं शुभा भटाचार्या ,राजेस गुप्ता,प्रदीप वर्धन,अनिता चतुर्वेदी,अजय राय आदि लोग रहे ।


कानपुर :की लाइन टाइम्स से गौरव पासवान (टाइगर ) के सात जीतेन्द्र वर्मा की खस रिपोर्ट


Comments

Popular posts from this blog