Posts

Showing posts from December, 2020

*सामाजिक कार्यकर्ता शैली सेठी ने एक लड़की की जिंदगी बर्बाद होने से बचाई*

Image
  गाजियाबाद आज महिला प्रशिक्षण संस्थान की संस्थापक शैली सेठी से ( पूजा, बदला हुआ नाम ) की लड़की जिसकी उम्र 21 साल है डासना गाजियाबा राजवीर की पुत्री द्वारा सहायता मांगी गई कि उसके माता-पिता बेटी से बेवजह मारपीट करते हैं,उसका बड़ा भाई उसके साथ छेड छाड करता है एवं उसकी शादी उससे 10 साल बड़े लड़के से जबरदस्ती करना चाहते हैं जिस कारण पूजा परेशान होकर एक सप्ताह से अपना घर छोड़कर चली गई थी | शैली सेठी एवं डासना चौकी में एसआई रींकु जी की मदद से दोनो पक्षो को समझा कर डॉली को सकुशल घर वापस भेजा गया एवं माता पिता को बेटी के साथ अनुचित व्यवहार ना करने को कहा गया |

*जन मानव उत्थान समिति द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण*

Image
 जन मानव उत्थान समिति द्वारा नोएडा साईं मंदिर में खाद्य सामग्री का वितरण गया किया इस कार्य में विशेष सहयोग रहा एस पी सिंह का जो कि एक सामाजिकखखख व्यक्ति होने के साथ साथ संस्था के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के पद पर है इनके द्वारा किए गए कार्य की सराहना ।

*" जन मानव उत्थान समिति की कार्यकारिणी विस्तार हेतू मीटिंग का आयोजन "*

Image
  जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के नेतृत्व में गाजियाबाद जिलाध्यक्ष हेमलता शिशौदिया ने कार्यकारिणी विस्तार के लिए दादरी गौतमबुद्ध नगर जिले में मीटिंग का आयोजन किया । जिसमें नए सत्र में किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई एवं विभिन्न पदों से अवगत कराते हुए संस्था के कार्यों पर चर्चा की गई । जन मानव उत्थान समिति महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक मुद्दों के साथ-साथ कोरोना काल में विभिन्न तरह की समाज सेवा के लिए सदैव प्रस्तुत रही है । राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा द्वारा बताया गया है कोरोना काल में जन मानव उत्थान समिति के जिन सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई है उन्हें समिति के द्वारा समिति के स्थापना दिवस पर सम्मानित किया जाएगा इसके अतिरिक्त विभिन्न सामाजिक पदों पर कार्यरत लोगों को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए भी सम्मानित किए जाने का निर्णय समिति द्वारा किया जा रहा है। मीटिंग में गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष बनाने के लिए डॉ आशा शर्मा एवं उपाध्यक्ष के लिए कविता केहरी के नाम का प्रस्ताव किया गया । कार्यक्रम में कल्पना सिंह

*मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में गाजियाबाद सिविल डिफेंस के वार्डनों का सहयोग*

Image
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद आगमन पर शांति व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण करने हेतु सि आइ एस एफ से मानसरोवर भवन तक सिविल डिफेंस के वार्डन की ड्यूटी लगाई गयी जिसमें मुख्य रूप से डिप्टी चीफ वार्डन श्री अनिल अग्रवाल, डिविजनल वार्डन ए के ठाकुर, ए के जैन,राजेंद्र शर्मा, डिप्टी पोस्ट वार्डन नीतिश कुमार, आइ सी ओ विनोद शर्मा, गुलाम रसूल, आशीक अली व अन्य वार्डन पदाधिकारी उपस्थित रहे।

*NEC संस्था द्वारा डांस बैटल का आयोजन*

Image
गाजियाबाद मोहन नगर में NEC संस्था द्वारा डांस बैटल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मेें_अशवनी त्यागी ,सचिन चौधरी ,प्रोफेसर भुवन जोशी ,वीर पाल , Celebeity guest Bollywood Artist Deep Singh Chaudhary Mr.Haryana, Miss Subhi Agarwal ,Model Artist _ गणमान्य लोग शामिल हुऐ।इस अवसर पर सभी प्रतियोगीयों ने अपने हुनर से डांस बैटल को एक नई ऊंचाई पर ले गए।प्रतियोगिता में 60 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।इस अवसर पर प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।NEC की सीईओ डॉक्टर निधि वर्मा ने कहा कि NEC समाज में छुपी प्रतिभाओं को आगे लाने का काम हमेशा करता है और भविष्य में भी वह और भव्य डांस बैटल का आयोजन करता रहेगा। कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए Akrchit _(Gorav )Dancer___sonu dancer,Sahil dancer Dir.Star of Academy,Anuj professional Anchor Singer, ____shivam sharma ___Vikas ___ आदि लोगो को सम्मानित किया गया Jury मे विवेक और चिनटू गुप्ता ने निर्णय किया Hunk- free style Yuganshu- pop style Winner Co-Ordinate Anamika & Muskan डांस कार्यक्रम बहुत सफल रहा डाक्टर निधि वर्मा सद

*जन मानव उत्थान समिति द्वारा ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन"*

Image
 गाजियाबाद : जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के नेतृत्व में विपिन प्रदेश अध्यक्ष जिलाध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में एक ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के सदस्यों ने कार्यकारिणी के विस्तार पर चर्चा की एवं कोरोना काल में सामाजिक कार्य करते हुए जिन्होंने विभिन्न तरीके के कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता दिखाई उन्हें पुरस्कृत किए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई।  आईएसओ और नीति आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त जन मानव उत्थान समिति ने कोरोना काल में अपने विभिन्न कार्यों को सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए और स्वयं और लोगों को सुरक्षित रखते हुए समाजसेवा के कार्यों को जारी रखा। जन मानव स्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु वैष्णव, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रेनू शर्मा, मंडल अध्यक्ष बबीता चौधरी, गाजियाबाद जिलाध्यक्ष हेमलता शिशौदिया और कार्यकारिणी सदस्य विशाल अग्रवाल आदि ने अपने अपने विचारों के माध्यम से सामाजिक दुरी का ध्यान रखते हुए अपने कार्यों का विस्तार दिया।