भारत विकास परिषद संकल्प शाखा ने मनाया तुलसी पूजन दिवस

 





साहिबाबाद। शनिवार को भारत विकास परिषद संकल्प शाखा द्वारा तुलसी पूजन दिवस, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती एवं पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती का कार्यक्रम ज्ञान खण्ड चार इंदिरापुरम में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जय नारायण वत्स ने किया एवं मुख्य वक्ता पत्रकार बृजेश श्रीवास्तव रहे। 

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने तुलसी की आरती एवं पूजन किया।

बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि तुलसी के पौधे को माँ का दर्जा प्राप्त है। इसमें भरपूर औषधीय गुण हैं जो हमें स्वस्थ रखते हैं। तुलसी के पौधे से 24 घंटे ऑक्सीजन प्राप्त होती है। हम सभी को अपने घरों में तुलसी का पौधा अवश्य रखना चाहिए। 

कार्यक्रम के अंत में संरक्षक अनिल भारद्वाज ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनिल भारद्वाज, जय नारायण वत्स, अनिता वत्स, रविन्द्र मिश्रा, शैल चतुर्वेदी, आई डी चतुर्वेदी, पी सी गुप्ता, रेखा गुप्ता, जया श्रीवास्तव, ममता तिवारी, तृप्ति त्रिपाठी, सुनील त्रिपाठी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog