आज दिनांक 25/12/2021 को श्रेध्य अटल बिहारी वाजपेयी(भारत रत्न)के जन्मोत्सव और तुलसी पूजन दिवस पर पुरुषार्थ सेवा समितिhmm के नर्वनियुक्त अध्यक्ष सुभाष गुप्ता की अध्यक्षता में आर्य समाज नवयुग मार्केट के प्रांगण में हवन किया गया ,तथा सनातन धर्म का सन्देश देते हुए तुलसी स्वरूपा पौधे वितरण किये गये ,
महिला अध्यक्षा के लिए प्रेम लता कोरी का सर्व सम्मत्ति से चयन किया गया ,संरक्षक पूर्व की भांति दिनेश अग्रवाल (दिनेश दूर एंव ट्रेवल्स)और रानू वैश्य तायल को बनाया गया,और कोषाध्यक्ष संजय गर्ग भागीरथी स्टील वालो को बनाया गया,वाकी की शेष टीम बनाने का दायित्व अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ,और महिला का दायित्व प्रेमलता कोरी पर रहेगा ,जो एक सप्ताह में अपनी टीम के पदाधिकारियों एंव सदस्यों की घोषणा करेंगे,
हवन एंव नियुक्ति प्रक्रिया के बाद एक भन्डारे का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य रूप से उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावा ,डी सी बंसल,अनुराग अग्रवाल,राहुल कंसल,अरूण गुप्ता,पवन गोयल,आलोक गोयल,सुनिल बंसल,सीताराम मित्तल,संजय लोधी,वी के मित्तल,अविनास अग्रवाल,रंजीत गुप्ता,अतुल आनन्द गुप्ता,अजय मित्तल,राकेश मित्तल पूर्व पार्षद,राकेश मित्तल टेलीफोन,यू० एस० गर्ग,नवनीत गुप्ता,संजय अग्रवाल,अनुपम जिन्दल (पिलखुआ),महेश अग्रवाल,राजेश गुप्ता,(गऊशाला फाटक), प्रमोद चौहान,नरेन्द्र गुप्ता(नन्दी),नेहा मित्तल ,बरखा गर्ग,सोनिया गुप्ता,के अलावा काफी संख्या में लिया,
Comments
Post a Comment