गाजियाबाद की सामाजिक कार्यकर्ता शैली सेठी को दिल्ली सरकार द्वारा चयनकर्ता के रूप में सिलेक्ट किया गया

 



दिल्ली सरकार द्वारा बिज़नेस ब्लास्टर प्रोजेक्ट के अंतर्गत आज राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय में सभी 11 वी एवं 12 वी कक्षा की छात्राओं द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया | यह कार्यक्रम दिल्ली सरकार द्वारा सभी सरकारी स्कूलों में 11 और 12 कक्षा के छात्र और छात्राओं को उद्यमीता से जोड़ने हेतु चलाया गया | जिसमें गाजियाबाद से इस कार्य हेतु शैली सेठी का चयन किया गया । इस कार्यक्रम द्वारा ग्यारवी और बाहरवी के प्रत्येक छात्र और छात्राओ को 2000 रूपये दिए गए जिसमे उन्हें अपना एक ग्रुप बना कर सामान बनाया अथवा बेच कर धन कमाने का प्रयास करना था । इस वर्ष अक्तुबर माह में शैली सेठी ने दिल्ली के अनेको सरकारी स्कूलों में जाकर हज़ारो छात्राओ को उद्यमीता से जोड़ने का प्रयास किया था , जिसमें आज छात्राओं को सरकार द्वारा मिली राशि का प्रयोग करते हुए अपने ग्रुप को बना कर अपना व्यवसाय तयार कर उससे धन अर्जन करने का प्रयास कर अपने अनुभव को सांझा करते हुए एक प्रदर्शनी के माध्यम से उसका नतीजा बताना था जिसमें शैली सेठी को इसके निष्कर्ष हेतु पैनल में शामिल किया गया जिसमें करीब 70 टीमों ने अपनी क्षमता से भाग लेकर अच्छे से अच्छा कार्य करने का प्रयास किया। इस पैनल में शैली सेठी सहित, प्रधानाचार्य , वाईस प्रिंसिपल ,स्कूल कोडिनेटर एवं मेंटर अध्यापिका सहित 5 लोगो की निर्णायक मंडली रही | ज़िसमे छात्राओं ने अपने अलग अलग व्यवसाय स्थापित किये ज़िसमे अनेक उद्यम जैसे : कपड़े ,घडी , ज्वैलरी, खाघ पदार्थ , जुट, कैंडल, आदि अनेको उद्यम शामिल थे | इन 70 टीमो में से केवल 3 ग्रुप को चुनना बेहद कठिन कार्य रहा ज़िनमे से अभी उनहे ओर आगे प्रयास हेतु जोड़ा जायेगा | बहुत सी छात्राओं ने अपने कार्यों द्वारा धन भी अर्जित किया | स्कूल की विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु इस प्रयास में स्कूल का बढ़ चढ़ कर योगदान रहा एवं स्कूल लॉक डाउन के सभी नियमो का पालन करते हुए, एक सफल आयोजन रहा | विद्यालय का धन्यवाद जो इस कार्य हेतु मेरा चयन कर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु मुझे इतना महत्वपूर्ण कार्य करने का अवसर प्रदान किया |

शैली सेठी

संस्थापिका महिला प्रशिक्षण संस्थान








Comments

Popular posts from this blog