*ध्रुव शर्मा ने गाजियाबाद का नाम रोशन किया

 #dhruvsharmayogaword




सेंट टेरेसा स्कूल इंदिरापुरम में कक्षा साथ में पढ़ने वाले ध्रुव शर्मा ने 12th डिस्ट्रिक्ट गाजियाबाद योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2021-2022 में स्वर्ण पदक जीत कर अपने शहर गाजियाबाद में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह सुनिश्चित करी ।





उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के माध्य्म से 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक पूरे उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा व विशाल योगासन खेल का आयोजन आजादी के अमृत उत्सव व महाराजा सुहेलदेव जी की स्मृति में जिला बहराइच में आयोजन किया गया।

ध्रुव ने 12-14 बालक वर्ग में सर्वाधिक अंक लाकर विजेता बन स्वर्ण पदक हासिल किया।





12 अक्टूबर को ध्रुव पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रथम रहा और दूसरे राउंड में भाग लिया।


दूसरा राउंड 14 अक्टूबर को हुआ, और ध्रुव सर्वाधिक अंक लाकर प्रथम स्थान पर रहा। दूसरे स्थान पर वाराणसी का शनि ब्रह्मचारी रहा ।


*65 जिलों से 1735 प्रतिभागियों ने भाग लिया*

प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के शहरों ने भाग लिया। ललितपुर, मेरठ, गाजियाबाद, बहराइच, वाराणसी, अमेठी, अमरोहा, बरेली, इटावा, चित्रकूट, कन्नौज, सहारनपुर, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, शामली, बागपत, कौशांबी, फतेहपुर, गौतमबुद्ध नगर, गोंडा, जौनपुर अत्यादि जगह से सैकड़ों प्रतिभागियों ने अलग अलग कैटेगरी में भाग लिया। जिसमें पिछले सात साल से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर ध्रुव शर्मा लगातार स्वर्ण पदक लाकर अपना दबदबा बनाए रखे है ।


सेंट टेरेसा स्कूल के डायरेक्टर रमन राजा खन्ना ने ध्रुव को स्कूल की शान बताया और उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी। स्कूल की एकेडमिक डायरेक्टर रेणु श्रीवास्तव ने खुशी जाहिर करी और विशेष शुभकामनाएं दी।






उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी यश पाराशर ने बताया कि ध्रुव एक ऐसा हीरा है वो वक्त के साथ निखरता जा रहा है और अपनी चमक अपने जिला गाजियाबाद और प्रदेश उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर रहा है।


ध्रुव ने बताया कि उसका सपना है की वो भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ योग करे । और ज्यादा से ज्यादा लोग योग से जुड़े ।


ध्रुव शर्मा एक अंतर्राष्ट्रीय योग खिलाड़ी के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों को योग सिखाते है। उनकी जूम योग क्लासेज में अमेरिका, कनाडा, अटलांटा और भारत देश के अलग अलग छेत्र से लोग योग करने के लिए जुडते थे। ध्रुव पिछले कई सालों से लगातार हर योगासन स्पोर्ट्स कंपटीशन में पदक लाकर गाजियाबाद शहर और अपने परिवार एवम स्कूल का नाम रोशन कर रहा है।



39th उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स योगासन चैंपियनशिप 2021। ध्रुव ने ऑनलाइन ही किया था कार्यक्रम का संचालन बहराइच से हुआ था

Comments

Popular posts from this blog