संस्था श्री बांके बिहारी परिवार गाजियाबाद द्बारा दिनांक 31 अकटुवर की प्रातः 11 बजे से दीपावली मंगल मिलन समारोह पर माता महालक्ष्मी जी का पुजन व यज्ञ एवम देश के अनेकों प्रांतों के नये पुराने बडे व युवा कवियों के मिलन का कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है संस्था के अध्यक्ष बी० एन० अग्रवाल के निवास पर हुई संस्था पदाधिकारी यो की बैठक के ये निर्णय लिया गया इस पुजन मे लगभग 51 जोडे भाग लेगे तथा देश के 100 कवि गण हिस्सा लेने की अनुमति भेज चुके है 




ये जानकारी संस्था के संस्थापक मनमोहन मित्तल  द्बारा दी गई बैठक मे शयाम सुंदर गुप्ता , मनीष गोयल , प्रेम प्रकाश चीनी , अमित जिन्दल , मनमोहन गर्ग , हिमांशु गोयल , राकेश सिघल , प्रदीप गुप्ता , अरविन्द गुप्ता , शुभम गुप्ता , अनुराग अग्रवाल , आयुष उपाध्याय आदि उपस्थित रहे




Comments

Popular posts from this blog

*शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है आगे बढ़ने के लिए शिक्षा जरूरी है डॉ निधि वर्मा सी ई ओ एन ई सी*