ग़ाज़ियाबाद में हुआ पहले ओपन माइक का सफल आयोजन

 





शनिवार का दिन उभरते शायरों और गायकों के लिए बहुत ही विशेष रहा। ए जी एस ग्रुप द्वारा शहर में प्रथम बार ओपन माइक का आयोजन किया गया जिसमे 15 से अधिक उभरते शायरों और गायकों ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम की आयोजक सिमरन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम अभी तक केवल महानगरों में या बड़े बड़े शहरों में होते है, यह पहला अवसर है जब गाज़ियाबाद में ओपन माइक का आयोजन किया गया और उन्होंने इसका श्रेय AGS कंपनी को दिया। इस अवसर पर ए जी एस के निर्देशक अमित गर्ग ने बताया कि बड़े मेट्रो शहरों में आसानी से बच्चो को अवसर मिलता है जबकि 





 शहरों में उभरते कलाकारों को इस प्रकार के मंच नही मिल पाते है, उन्होंने यह भी बताया कि अब AGS द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा।

कार्यक्रम में रिजवान, काजल, देवांश, दिव्या, आकाश, काजल, गौरव और खुशबू ने अपनी गायकी और शायरी का शानदार प्रदर्शन किया।


कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गंधर्व संगीत विद्यालय के तरुण गोयल उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय समय पर होते रहने चाहिए जिससे शहर के नये उभरते कलाकारों को अवसर मिलता रहे। कार्यक्रम के अंत मे टीम AGS द्वारा सभी कलाकारो का सम्मान किया गया।




Comments

Popular posts from this blog