श्री दुर्गा नाम प्रचार समिति द्वारा आयोजित 33वें सम्पूर्ण जागरण महोत्सव में पांचवे नवरात्रे में माँ के दरबार मे साक्षी, संदीप साहनी,दिनेश शर्मा ने मधुर भजनों के साथ हाजरी लगाई आज बाबा लाल मन्दिर से पंडित महेश चन्द वशिष्ठ अतिथि थे उनको समिति के पदाधिकारियों ने समिति का स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया ओर माँ के संकीर्तन का आनन्द लिया महंत संदीपन शर्मा, डॉ. अशोक वासुदेवा, प.चमन लाल शर्मा, प्रेम प्रकाश चीनी, सुशील सोनी, सतेन्द्र त्यागी, मनीष शर्मा, अनिल सतीजा, मनोज अरोरा,प. भरत शर्मा,हरि मेहता, चंद्रकांतम,लक्ष्मीकांतम,नितिन शर्मा,वाशु तंवर, आकाश शर्मा,अमन सोनी,शिवम, कार्तिक गुप्ता, तुषार शर्मा, अनुभव गुप्ता, हर्ष शर्मा, कार्तिक शर्मा,एवं समिति की दुर्गा वाहिनी से वीना शर्मा, राज वासुदेवा, अर्चना शर्मा, संजना सतीजा, मीना सोनी,रितु मल्होत्रा, पूजा शर्मा,भानवी शर्मा, आदि सेकड़ो मॉ के भक्तों ने आनन्द लिया! --- प्रेम प्रकाश चीनी प्रवक्ता
*शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है आगे बढ़ने के लिए शिक्षा जरूरी है डॉ निधि वर्मा सी ई ओ एन ई सी*
शिक्षा जीवन में आगे बढ़ने और विकास का एक अनिवार्य पहलू है। इसके बिना किसी देश के विकास के लिए एक उत्कृष्टता की संभावना बहुत कम है। शिक्षा चरित्र निर्माण के साथ-साथ लोगों के व्यक्तित्व को आकार देने में एक आवश्यक भूमिका निभाती है। समाज के सभी लोगों को, युवाओं को शिक्षा के अधिकार का हकदार होना चाहिए। क्योंकि युवाओं को शिक्षित करके ही एक देश अपने भविष्य के विकास और प्रगति को सुनिश्चित कर सकता है। शिक्षा हमारे इतिहास, संस्कृति और हमारे अतीत के बारे में जानने में हमारी मदद करती है। समाज में सभी को जीवन में शिक्षा की आवश्यकता और उद्देश्य को समझना चाहिए।इस प्रकार एक ऐसे देश के लिए जो नए और युवा दिमाग से भरा है, शिक्षा आवश्यक है। हर व्यक्ति सोचने और न्याय करने की अपनी क्षमता के साथ पैदा होता है। शिक्षा के माध्यम से ही हम अपनी प्रतिभा को पहचान पाते हैं और लागू करने और अमल में लाने के बारे में सीखते हैं। हमारे देश के युवा उचित शिक्षा के साथ अच्छे विचार और व्यवहार से अभिनव लहर ला सकते हैं। इसलिए, भारत के विकास के लिए भारतीय युवाओं के पास खुद को सीखने और शिक्षित करने के लिए पर्याप्त संसाधन होन...
Comments
Post a Comment