*!!विनम्र अपील!!* अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद गाजियाबाद के *जिला अध्यक्ष संदीप बंसल* ने अपने समस्त व्यापारियों एवं पदाधिकारियों के साथ व्यापारी बंधुओं से उनके प्रतिष्ठानों पर जाकर अपील की है कि सुरक्षा की दृष्टि से एवं भारत सरकार के आदेश अनुसार आप स्वयं एवं अपने समस्त कर्मचारियों, परिवार गणों एवं अपने प्रतिष्ठान पर आने वाले प्रत्येक सम्मानित ग्राहक से मास्क लगाने की *अपील* करते रहें और दो गज की दूरी बनाने की आग्रह करते रहें इस छोटे से प्रयास से हम अपने परिवार को भी सुरक्षित रख पाएंगे और हमारे छोटे से प्रयास से समाज एवं देश जनहित में विशेष कार्य होगा *कोविड-19* के अंतर्गत ज्यादा भीड़ अपने प्रतिष्ठान पर ना लगने दे *2 गज* की दूरी बना कर खड़े रहने के लिए कहते रहे अगर आप भी कोविड-19 के सुरक्षा नियमों के मुताबिक नहीं चलेंगे तो इसका खामियाजाना भी आप को भुगतना पड़ सकता है और कानूनी कार्यवाही एवं आर्थिक दंड भी प्रशासन आप पर लगा सकता है यह बात आप खुद समझें और अपने कर्मचारी एवं ग्राहकों को भी समझाएं इस अपील को समझाने में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने जागरूकता करने हेतु हैंड बिल और स्टीकर को राईट गंज ,डासना गेट ,सब्जी मंडी बस स्टैंड ,चोपला मंदिर ,आदि बाजार में जाकर प्रचार के माध्यम से बाटे जिसका उपयोग जिला अध्यक्ष संदीप बंसल अपनी टीम के साथ प्रत्येक मार्केट में एवं प्रतिष्ठानों पर जाकर समझा रहे हैं इस मौके पर संदीप बंसल, अनिल गर्ग, प्रेम प्रकाश चीनी, दीपक गर्ग, अमन सिसोदिया ,जगमोहन सिंह, राजेंद्र कुमार , महेंद्र कुमार, संजय गुप्ता, नरेंद्र कुमार बिल्लू, नानक गोस्वामी आदि व्यापारी इस कार्यक्रम में साथ साथ थे --प्रेम प्रकाश चीनी प्रवक्ता






Comments

Popular posts from this blog