*!!विनम्र अपील!!* अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद गाजियाबाद के *जिला अध्यक्ष संदीप बंसल* ने अपने समस्त व्यापारियों एवं पदाधिकारियों के साथ व्यापारी बंधुओं से उनके प्रतिष्ठानों पर जाकर अपील की है कि सुरक्षा की दृष्टि से एवं भारत सरकार के आदेश अनुसार आप स्वयं एवं अपने समस्त कर्मचारियों, परिवार गणों एवं अपने प्रतिष्ठान पर आने वाले प्रत्येक सम्मानित ग्राहक से मास्क लगाने की *अपील* करते रहें और दो गज की दूरी बनाने की आग्रह करते रहें इस छोटे से प्रयास से हम अपने परिवार को भी सुरक्षित रख पाएंगे और हमारे छोटे से प्रयास से समाज एवं देश जनहित में विशेष कार्य होगा *कोविड-19* के अंतर्गत ज्यादा भीड़ अपने प्रतिष्ठान पर ना लगने दे *2 गज* की दूरी बना कर खड़े रहने के लिए कहते रहे अगर आप भी कोविड-19 के सुरक्षा नियमों के मुताबिक नहीं चलेंगे तो इसका खामियाजाना भी आप को भुगतना पड़ सकता है और कानूनी कार्यवाही एवं आर्थिक दंड भी प्रशासन आप पर लगा सकता है यह बात आप खुद समझें और अपने कर्मचारी एवं ग्राहकों को भी समझाएं इस अपील को समझाने में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने जागरूकता करने हेतु हैंड बिल और स्टीकर को राईट गंज ,डासना गेट ,सब्जी मंडी बस स्टैंड ,चोपला मंदिर ,आदि बाजार में जाकर प्रचार के माध्यम से बाटे जिसका उपयोग जिला अध्यक्ष संदीप बंसल अपनी टीम के साथ प्रत्येक मार्केट में एवं प्रतिष्ठानों पर जाकर समझा रहे हैं इस मौके पर संदीप बंसल, अनिल गर्ग, प्रेम प्रकाश चीनी, दीपक गर्ग, अमन सिसोदिया ,जगमोहन सिंह, राजेंद्र कुमार , महेंद्र कुमार, संजय गुप्ता, नरेंद्र कुमार बिल्लू, नानक गोस्वामी आदि व्यापारी इस कार्यक्रम में साथ साथ थे --प्रेम प्रकाश चीनी प्रवक्ता
*ग़ाज़ियाबाद का सितारा ध्रुव शर्मा अपने नाम को सार्थक करते हुए*
सेंट टेरेसा स्कूल, इंदिरापुरम के छात्र ध्रुव शर्मा ने 45th नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप मे कांस्य पदक जीतकर ग़ाज़ियाबाद जिले का नाम रोशन किया । ये चैंपियनशिप जनवरी के 15,16,17,23,24,30,31 को हुई थी। इस चैंपियनशिप मे भारत के सभी प्रदेश से 1200 लोंगो ने भाग लिया जिसमें उत्तर प्रदेश से 66 प्रतिभागी थे। ध्रुव का चुनाव अब आने वाले फेडरेशन कप मे हुआ है। ध्रुव शर्मा 11 साल का है और कक्षा 6 सेंट टेरेसा स्कूल मे पढ़ता है। स्कूल मे उसके सभी अध्यापिका बहुत खुश है । स्कूल के डायरेक्टर रमन राजा खन्ना ने ध्रुव को विशेष शुभकामनाएं दीं और आने वाले समय का सितारा बताया। ध्रुव शर्मा ने हाल मे ही कोरोना से बचाव के लिए मिस्टर सोशल डिस्टेन्सर नाम की डिवाइस बनाई, जिसमें जैसे ही कोई उसके पास आएगा अलार्म बज जाएगा। जिसकी तारीफ़ सभी जगह हुई। ध्रुव पूर्व राष्ट्रपति और प्रसिद्ध साइंटिस्ट अब्दुल कलाम जी से साइंस के लिए प्रेरित है। मोदीजी और रामदेव जी के साथ मिलकर योग का प्रसार करना चाहता है जिससे सभी लोगो योग करके निरोग रहे ।


Comments
Post a Comment