आज दिनांक 13अप्रैल 2021 दिन मंगलवार को सिविल डिफेंस ट्रांस हिंडन के द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु एक जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया । *कार्यक्रम का शुभारंभ राज रंजन राय, असिस्टेंट डायरेक्टर, ई एस आई सी हास्पिटल एवं नगर निगम अधिकारी शालिनि त्रिपाठी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया* । जिसमें लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां बरतने हेतू भी बताया गया | *राज रंजन राय असिस्टेंट डायरेक्टर ई एस आई सी हास्पिटल* ने कोरोना महामारी से बचाव हेतु आवश्यक बाते बताई जो निम्न है- अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें। साबुन से लगातार हाथ धोते रहे। छींकने और खांसते समय अपना मुंह ढके । अस्वस्थ्य होने पर डॉक्टर से मिले । नगर निगम के अधिकारी शालिनि त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना से दूरी वैक्सीन है जरूरी । इसके अलावा कोविड वारियर्स का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सभी को कोविड वारियर्स को धन्यवाद करना चाहिए जो हमारे साथ कोरोना जैसी भारी संकट में खड़े रहे । सभी के लिए संदेश देते हुए शालिनि त्रिपाठी ने कहा कि हम लोग को टीका लगवाने के बाद भी कोरोना के प्रति सावधानी बरतने की जरूरत है इसलिए हैंड सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का विशेष ध्यान रखना चाहिए । 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी एवं 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को आप सभी जागरूक करें कि वह नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर अपना कोविड-19 का वैक्सीन अवश्य लगवाएं ।लापरवाही न बरतें एवं मास्क सैनिटाइजर का अवश्य प्रयोग करें एवं लोगों को प्रयोग करने हेतु जागरूक करें | कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए जागरूकता रैली राम मनोहर लोहिया पार्क राजेन्द् नगर सै. 2 से आरम्भ होकर ई एस आई सी हास्पिटल - गौर प्लाजा होते हुए शिव चौक श्रेया हास्पिटल पर समाप्त हुआ । कार्यक्रम में मुख्य रूप से डिविजनल वार्डेन ए के जैन , ए के ठाकुर , चैतन्य जैन , पंकज मलिक , विनोद शर्मा , एम पी रेड्डी , हरि किशोर , नितिश सिंह , पारूल अग्रवाल ,जितेन्द मिश्रा, श्री प्रकाश , अनिल सिंह , अमित कुमार उपस्थित रहें।
*शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है आगे बढ़ने के लिए शिक्षा जरूरी है डॉ निधि वर्मा सी ई ओ एन ई सी*
शिक्षा जीवन में आगे बढ़ने और विकास का एक अनिवार्य पहलू है। इसके बिना किसी देश के विकास के लिए एक उत्कृष्टता की संभावना बहुत कम है। शिक्षा चरित्र निर्माण के साथ-साथ लोगों के व्यक्तित्व को आकार देने में एक आवश्यक भूमिका निभाती है। समाज के सभी लोगों को, युवाओं को शिक्षा के अधिकार का हकदार होना चाहिए। क्योंकि युवाओं को शिक्षित करके ही एक देश अपने भविष्य के विकास और प्रगति को सुनिश्चित कर सकता है। शिक्षा हमारे इतिहास, संस्कृति और हमारे अतीत के बारे में जानने में हमारी मदद करती है। समाज में सभी को जीवन में शिक्षा की आवश्यकता और उद्देश्य को समझना चाहिए।इस प्रकार एक ऐसे देश के लिए जो नए और युवा दिमाग से भरा है, शिक्षा आवश्यक है। हर व्यक्ति सोचने और न्याय करने की अपनी क्षमता के साथ पैदा होता है। शिक्षा के माध्यम से ही हम अपनी प्रतिभा को पहचान पाते हैं और लागू करने और अमल में लाने के बारे में सीखते हैं। हमारे देश के युवा उचित शिक्षा के साथ अच्छे विचार और व्यवहार से अभिनव लहर ला सकते हैं। इसलिए, भारत के विकास के लिए भारतीय युवाओं के पास खुद को सीखने और शिक्षित करने के लिए पर्याप्त संसाधन होन...
Comments
Post a Comment