आज 13 मार्च कानपुरः- में नारी जाग्रति एवम समस्या निदान केंद्र संस्था पीड़ितों की मदद के साथ-साथ महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनको काम दिया l उनके द्वारा बनाई वस्तुओं को गायत्री पार्क केशवपुरम में स्टाल लगा कर महिलाओं के द्वारा बनाये समान को बेंचा गया l प्रबन्धक सीमा त्रिपाठी ने महिलाओं प्रोत्सहित किया और आत्मनिर्भर बनने के लिए जागरूक किया।स्टाल में पेंट किये चद्दर,ऊंन से बने बैग ,पापड़,चूड़ी ,आर्टिफिशियल,जैवेलरीआदि आकर्षण का केंद्र रहा ।इस मौके पर शुभा भट्टाचार्य ,छमा आदि महिलाओं ने स्टाल लगाये l कानपुरः - से गौरव पासवान (टाइगर ) की खास रिपोर्ट
*ग़ाज़ियाबाद का सितारा ध्रुव शर्मा अपने नाम को सार्थक करते हुए*
सेंट टेरेसा स्कूल, इंदिरापुरम के छात्र ध्रुव शर्मा ने 45th नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप मे कांस्य पदक जीतकर ग़ाज़ियाबाद जिले का नाम रोशन किया । ये चैंपियनशिप जनवरी के 15,16,17,23,24,30,31 को हुई थी। इस चैंपियनशिप मे भारत के सभी प्रदेश से 1200 लोंगो ने भाग लिया जिसमें उत्तर प्रदेश से 66 प्रतिभागी थे। ध्रुव का चुनाव अब आने वाले फेडरेशन कप मे हुआ है। ध्रुव शर्मा 11 साल का है और कक्षा 6 सेंट टेरेसा स्कूल मे पढ़ता है। स्कूल मे उसके सभी अध्यापिका बहुत खुश है । स्कूल के डायरेक्टर रमन राजा खन्ना ने ध्रुव को विशेष शुभकामनाएं दीं और आने वाले समय का सितारा बताया। ध्रुव शर्मा ने हाल मे ही कोरोना से बचाव के लिए मिस्टर सोशल डिस्टेन्सर नाम की डिवाइस बनाई, जिसमें जैसे ही कोई उसके पास आएगा अलार्म बज जाएगा। जिसकी तारीफ़ सभी जगह हुई। ध्रुव पूर्व राष्ट्रपति और प्रसिद्ध साइंटिस्ट अब्दुल कलाम जी से साइंस के लिए प्रेरित है। मोदीजी और रामदेव जी के साथ मिलकर योग का प्रसार करना चाहता है जिससे सभी लोगो योग करके निरोग रहे ।



Comments
Post a Comment