*कानपुरः-* *से बड़ी खबर* *आज कानपुरः -में* *अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस के* *उपलक्ष्य में नारी जाग्रति एवम* *समस्या निदान केंद्र की प्रबन्धक* *सीमा त्रिपाठी ने अपने साथ चलने * *वाली टीम की महिलाओ को उपहार*** और प्रसप्ति पत्र देकर* *समानित किया और साथ ही कानपुरः -इंडिया समाचार से गौरव पासवान (टाइगर )जी को भी सम्मानित किया गया ,सीमा त्रिपाठी ने* अपनी बहनो को आगे को पीड़ितों की मदद कैसे की जाये उसके लिए महिलाओ को बताया पिंक चौकी में भी संस्था की महिलाओ को बताया गया कि किस तरह सक्ति मिशन के तहत महिलाये पीड़ितों की मदद करे ।समानित होने वाली महिलाओं में शुभा भटाचार्या,जुली तिवारी,दीपिका,सुमन,मनु,प्रतिमा,पूजा दुगल,अनिता मिश्र,नीरज शुक्ला आदि महिलाये रही । कानपुरः -इंडिया समाचार से गौरव पासवान (टाइगर )की खास रिपोर्ट
*शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है आगे बढ़ने के लिए शिक्षा जरूरी है डॉ निधि वर्मा सी ई ओ एन ई सी*
शिक्षा जीवन में आगे बढ़ने और विकास का एक अनिवार्य पहलू है। इसके बिना किसी देश के विकास के लिए एक उत्कृष्टता की संभावना बहुत कम है। शिक्षा चरित्र निर्माण के साथ-साथ लोगों के व्यक्तित्व को आकार देने में एक आवश्यक भूमिका निभाती है। समाज के सभी लोगों को, युवाओं को शिक्षा के अधिकार का हकदार होना चाहिए। क्योंकि युवाओं को शिक्षित करके ही एक देश अपने भविष्य के विकास और प्रगति को सुनिश्चित कर सकता है। शिक्षा हमारे इतिहास, संस्कृति और हमारे अतीत के बारे में जानने में हमारी मदद करती है। समाज में सभी को जीवन में शिक्षा की आवश्यकता और उद्देश्य को समझना चाहिए।इस प्रकार एक ऐसे देश के लिए जो नए और युवा दिमाग से भरा है, शिक्षा आवश्यक है। हर व्यक्ति सोचने और न्याय करने की अपनी क्षमता के साथ पैदा होता है। शिक्षा के माध्यम से ही हम अपनी प्रतिभा को पहचान पाते हैं और लागू करने और अमल में लाने के बारे में सीखते हैं। हमारे देश के युवा उचित शिक्षा के साथ अच्छे विचार और व्यवहार से अभिनव लहर ला सकते हैं। इसलिए, भारत के विकास के लिए भारतीय युवाओं के पास खुद को सीखने और शिक्षित करने के लिए पर्याप्त संसाधन होन...
Comments
Post a Comment