उत्तर प्रदेश कौशल योजना 2022 में 50 करोड़ युवाओं को रोजगार देगी सरकार डॉ निधि वर्मा

 




गाजियाबाद की मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ निधि वर्मा जो कि हमेशा युवाओं की प्रेरणा स्रोत रही हैं तथा सामाजिक कार्यों में सदैव तत्पर रहती हैं उनके द्वारा सरकारी योजनाओं का जनता तथा विशेषकर महिलाएं कैसे लाभ उठा सकती हैं इस विषय पर विशेष रूप से कार्य डॉ निधि वर्मा द्वारा किया जा रहा है इस विषय में डॉ निधि वर्मा से हुई बातचीत में डॉ निधि वर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए किसी भी समाज के विकास का सीधा सम्बन्ध उस समाज की महिलाओं के विकास से जुड़ा होता है | महिलाओं के विकास के बिना व्यक्ति, परिवार और समाज के विकास की कल्पना भी नही की जा सकती है | महिलाओं के विकास के लिए मोदी सरकार ने कुछ योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि की शुरुआत की है महिला सशक्तिकरण वर्तमान उत्तर प्रदेश मोदी सरकार की प्रतिबद्धता है। महिला सशक्तिकरण के आधारभूत स्तम्भ स्वास्थ्य एवं शिक्षा हैं। प्रदेश में बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के स्तर में वृद्धि करने तथा उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिये ही राज्य सरकार द्वारा योगी आिदत्यनाथ मुख्यमंत्री जी , कन्या सुमंगला योजना बनाई गई है। इस योजना के क्रियान्वयन से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की अवधारणा सुदृढ़ होगी तथा महिलाओं के सशक्तिकरण को भी बल मिलेगा। महिलाएं स्वाबलम्बी और आत्मनिर्भर हों, समाज के विकास में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी करें तभी हमारा समाज सही अर्थों में प्रगतिशील समाज कहने का हकदार होगा। महिलाओं का उत्थान करने का एक जरिया उनको शामिल करते हुए स्वयं सहायता समूहों का गठन और उनका कौशल विकास करना है किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित, महिलाओं को पारिवारिक सहायता नहीं मिलती है तो जीवन यापन करने के सभी रास्ते बंद हो जाते है एवं ऐसी कठिन परिस्थितियों के लिए परिवार एवं समाज में पुर्नस्थापित होने हेतु विशेष सहयोग की आवश्यकता होती है । यदि किसी भी पीड़ित महिला की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ दिया जाए तो वह स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार का भी भरण पोषण कर सकती है। डिज़ाइनिंग आदि में प्रशिक्षण दिया जायेगा | इस UPSDM 2021 के अंतर्गत राज्य के युवक और युवतियों को पाठ्यक्रमों का समावेश जैसे मोटर वाहन,फैशन डिज़ाइनिंग आदि है | यूपी के युवक और युवतिया अपनी इच्छानुसार इनमे से किसी भी विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है | राज्य सरकार 2022 तक 50 करोड़ युवक और युवतियों को इस योजना के ज़रिये उचित प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध करने का लक्ष्य बनाया है | इस मिशन को उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना भी कहा जाता है |

Comments

Popular posts from this blog