*शैली सेठी द्वारा विश्व रोज़ डे कैंसर रोगी कल्याण दिवस पर लाइव वेबिनार कार्येक्रम का आयजन किया गया।*

 महिला प्रशिक्षण संस्थान की संस्थापक शैली सेठी ने कार्येक्रम द्वारा कैंसर ,कैंसर के रूप ,कैंसर के लक्षण , कैंसर की रोकथाम आदि के लिए उपाय के प्रति जागरूक किया। कार्येक्रम में विशेष रूप से वक्ता के रूप में कैंसर फाइटर महिलाओ को शामिल किया गया , जिन्होंने अपने दृढ़ संकल्प एवं नियमित उपचार द्वारा कैंसर को हरा कर स्वयं को कैंसर मुक्त किया जिसमें मुख्य रूप से विश्व रोज़ डे पर महिला प्रशिक्षण संस्थान की ब्रांड अम्बैस्डर काजल पली जी जिन्हे 2 बार कैंसर हुआ जिसमे उनकी एक किडनी एवं खराब अंतड़ियों को शरीर से निकाल दिया गया ,और वह 8 महीने कोमा में भी रह चुकी हैं उन्होंने सबको सेहत के प्रति जागरूक होने के लिए सचेत किया। इसके साथ वक्ता के रूप में भावना सक्सेना ,शक्कू , डा. गायत्री आदि मुख्य रूप से रहे। कार्येक्रम में मुख्य रूप से सुनिधि मिश्रा ,जानवी ,राजेश झा ,हेमलता शिशोदिया ,अरविन्द कुमार ,लक्ष्मीकांत जी ,नीतू वर्मा ,रेखा शर्मा ,रेनू ,नीलम सांगवान , सतिना कल्स्वा आदि शामिल रहे।


Comments

Popular posts from this blog