*डा. निधी वर्मा सोनी द्वारा एन.ई.सी.ग्लोबल टीचिंग एक्सीलेंस अवॉर्ड 2020 का आयोजन*

 राजनगर स्थित रॉयल किड्स स्कूल में एन.ई.सी. एजुकेशन संस्था द्वारा आयोजित ग्लोबल टीचिंग एक्सीलेंस अवॉर्ड 2020 का समापन हुआ जिसमें गाजियाबाद, एन.सी.आर तथा विभिन्न राज्यों से आए अध्यापकों को सम्मानित किया गया चीफ गेस्ट डॉ रिचा सूद ने डॉक्टर निधि वर्मा के इस कार्यक्रम की तारीफ करी कहा कि काफी टाइम के बाद ऐसा है अवार्ड कार्यक्रम हो रहा है

एनईसी.एजुकेशन संस्था की डायरेक्टर डॉ निधि वर्मा ने सभी अध्यापक, अध्यापिका का फूलमाला, पटका और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, इस शुभ अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम का रॉयल किड्स प्ले स्कूल की डायरेक्टर रिचा सूद और एन. ई. सी.की चेयरमैन गीता वर्मा, सेलिब्रिटी कुलदीप सिंह चौधरी, सौरभ सोनी, राजीव त्यागी ''राज' ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया | मुख्य अतिथियों में रॉयल किड्स डायरेक्टर और प्रसिद्ध शिक्षाविद रिचा सूद, अंबेसडर जोधा सिंह चौधरी, अंबेसडर जगदीश लाल जी , भाजपा नेता राघव गुप्ता, शिक्षाविद और "मानवता की ओर एक कदम" के संस्थापक और अध्यक्ष राजीव त्यागी 'राज', बेटी सुरक्षा दल के संयोजक के डॉ एस.के.शर्मा, एबिलिटीज इंडिया पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड के फैक्ट्री मैनेजर अरविंद बालियान , सक्षम एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित चौहान, प्रोफेसर भुवन जोशी प्रमुख गणमान्य लोग रहे| एन.ई .सी.एजुकेशन की, डायरेक्टर डॉ निधि वर्मा ने मुख्य अतिथियों और अध्यापक, और अध्यापिका का स्वागत , करते हुए कहा की शिक्षा क्षेत्र में टीचरों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है एक उज्जवल भविष्य का निर्माण करने के लिए सही मायनों में टीचर ही बच्चों के विश्वकर्मा होते हैं वह सभी को एक समान शिक्षा देते हैं भविष्य का निर्माण करते हैं आगे चलकर यही बच्चे देश प्रदेश तथा शहर का नाम रोशन करते हैं शिक्षकों का मान सम्मान करना अति अनिवार्य है एनईसी.एजुकेशन डायरेक्टर डॉ निधि वर्मा ने बताया कि online aur offline टीचरों का सम्मान किया गया




Comments

Popular posts from this blog