पिटती पत्नी बिकते जेवर छोड़ शराबी ऐसे तेवर...ज्योति बाबा

 हवा में उड़ता जाए मेरा उड़ता भारत...ज्योति बाबा 


कानपुर 23 सितंबर l भारत में ड्रग्स के चलते पहले पंजाब फिर गोवा अब मुंबई फिल्म नगरी में प्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकारों का लिप्त पाया जाना यह दर्शाता है कि अभी बच्चों को नशे के रोग से ना बचाया गया तो मेक्सिको जैसे देश की तरह भारत का भी हाल हो सकता है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में बूंदे संस्था के सहयोग से कोरोना मिटाओ नशा हटाओ पेड़ लगाओ अभियान के अंतर्गत एक वर्चुअल संगोष्ठी शीर्षक जागरूक समाज और नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मुख्य वक्ता के रूप में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही श्री ज्योति बाबा ने जोर देकर आगे कहा कि जिन बॉलीवुड के कलाकारों की एक छवि के लिए भारत का युवा पागल रहता है आज वह अपने प्रिय कलाकारों को ड्रग्स में फंसा देखकर ना रोक पा रहा है ना हस पा रहा है क्योंकि ड्रग्स के सेवन को इतना ग्लैमराइज कर दिया गया है कि युवा उसके सेवन को अपनी अमीरी की पहचान समझने लगा है श्री ज्योति बाबा ने कहा कि जैसे उड़ता पंजाब ने ड्रग्स की समस्या को न सिर्फ भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि भी बिगाड़ी थी, इसीलिए देश का युवा धन ड्रग्स की चपेट में हो गया तो सीमाओं की सुरक्षा करने वाले वह जांबाज देशभक्त सिपाही कहां से आएंगे देश तो बिना लड़े ही गुलामी की सीढ़ियां चढ़ जाएगा,ज्योति बाबा ने जागरूक समाज का आवाहन किया कि अब नशे के छोटे बड़े सिंडिकेट के जाल को बच्चों के हित में तोड़ने के लिए संकल्प बध्य होना पड़ेगा नहीं तो चारों पुरुषार्थ धर्म अर्थ काम और मोक्ष के संकल्प अधूरे रह जाएंगे l गोष्ठी का संचालन आलोक मेहरोत्रा लिम्का बुक रिकॉर्डधारी व धन्यवाद समाज चिंतक राकेश चौरसिया ने दियादिया l अन्य प्रमुख सर्वश्री संजीव गुरुजी अजय शर्मा एडवोकेट,सुभाष त्रिपाठी एडवोकेट,स्वामी गीता त्यागी थी l



कानपुरः -से की लाइन टाइम से गौरव पासवान (टाइगर )की खास रिपोर्टर




Comments

Popular posts from this blog