*आंगनबाड़ियों का प्रदर्शन आगामी 23 सितंबर*

 आगामी 23 सितम्बर को पूरे उत्तर प्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका प्रत्येक ब्लॉक में तथा प्रत्येक जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे आंगनबाड़ियों ने सभी संगठनों को मिलाकर एक संयुक्त मोर्चा का गठन किया है आंगनबाड़ियों का कहना है कि उनकी अलग-अलग संगठनों द्वारा उठाई गई मांग को सुना नहीं जा रहा तो इसलिए संयुक्त मोर्चा ट्रेड यूनियन मिलकर के गठन किया गया है तथा आगामी 23 सितम्बर यानी बुधवार को पूरे उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय एवं एवं प्रत्येक ब्लॉक में आंगनबाड़ींया जबरदस्त प्रदर्शन करेंगी आंगनबाड़ियों की मुख्य मांगों में सबसे प्रमुख 62 वर्ष की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा से मुक्त करने से रोकना है इसके अलावा आंगनबाड़ियों की प्रमुख मांग यह भी है कि यदि किसी भी कार्यकर्ता को सेवा से मुक्त किया जाता है तो उन्हें ₹5000 मासिक पेंशन तथा ₹500000 फंड के रूप में एकमुश्त भी दिया जाना चाहिए तथा बीपीएल कार्ड आदि कई अन्य मांगे भी हैं जो की आंगनबाड़ियों प्रमुख रूप से उठा रही हैं इन्हीं मांगों को लेकर 1 दिन का धरना प्रदर्शन आंगनवाड़ी द्वारा निश्चित किया गया है उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में आंगनबाड़ियों ने 3 घंटे का अनशन भी पूरे उत्तर प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर किया था लेकिन उसका कोई भी लाभ नहीं हुआ तथा उनकी कोई भी मांग नहीं मानी गई


Comments

Popular posts from this blog