*गाजियाबाद के सिद्धांत शर्मा बने सेना में लेफ्टिनेंट जिले का नाम किया रोशन*

 




20 नवम्बर चेन्नई आर्मी ऑफिसर ट्रेनिग एकेडमी में हुई पासिंग आउट परेड़ में गाजियाबाद के होनहार सिद्धांत शर्मा को गोल्ड मेडल व शोर्ड ऑफ़ ऑनर आर्मी के वाईस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल सी पी मोहोंती द्वारा दिया गया साधारण परिवार के सिद्धांत शर्मा का परिवार जगनी गंज घंटा घर गाजियाबाद के निवासी पंडित नंदकिशोर शर्मा के पौत्र व पंडित अमित किशोर शर्मा व माता समाजसेवी हिमांशी शर्मा के पुत्र है । 





 लेफ्टिनेंट सिद्धांत शर्मा की पढ़ाई हिंडन केंद्रीय विद्यालय से हुई । इनका सपना पहले से ही देश की सेवा करने का था । इन्होंने अपने पहले ही प्रयास में CDA OTA की परीक्षा पास की ओर आज देश की सेवा में बतौर लेफ्टिनेंट के पद को प्राप्त किया लेफ्टिनेंट सिद्धान्त शर्मा की माता हिमांशी शर्मा जिला गाजियाबाद की जानी मानी समाजसेविका है उन्होंने बताया है कि सिद्धान्त शर्मा ने परिवार के साथ साथ अपने जिले व प्रदेश व अपने देश का नाम रोशन किया है मुझे गर्व है कि मेरा बेटा देश सेवा में है सिद्धान्त शर्मा मेरे एक ही बेटा है अगर मेरे दो भी बेटे होते तो में उन्हें भी देश सेवा चुनने को कहती आगे मेरी कोशिश होगी कि मेरी बेटी भी देश सेवा करे । वही लेफ्टिनेंट सिद्धान्त शर्मा के पिता अमित किशोर शर्मा जिले के व्यापारी है उन्होंने कहाँ की मुझे गर्व है कि मेरे बेटे ने सेना में लेफ्टिनेंट बन गाजियाबाद का नाम रोशन किया बता दे कि 21 नवम्बर को अपने घर चेन्नई से लौटे लेफ्टिनेंट सिद्धान्त शर्मा को बधाई देने वालो का तांता लगा है बधाई देने वालो में समाजसेवी राहुल शर्मा ,पंडित सुमित ,मोहित शर्मा ,अजय अग्रवाल ,शुभम गर्ग ,अनिता शर्मा ,बरखा कौशिक ,कोमल शर्मा ,समाजसेवी हिमांशु जैन गौरव जैन ,हेमंत गर्ग, मनीष गर्ग आदि ने बधाई दी 





Comments

Popular posts from this blog