नेशनल स्पोट्रर्स चैंपियनशिप में 66 वर्षीय रिटायर्ड डिप्टी एसपी ने जीते दो गोल्ड और एक कांस्य पदक गाजियाबाद के चिरंजीव विहार निवासी 66 वर्षीय रिटायर्ड डिप्टी एसपी ब्रजभान शर्मा ने नेशनल स्पोट्रर्स चैंपियनशिप में गोल्ड और कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने जैवलिन थ्रो और शाटपुट में एक-एक गोल्ड जीता है जबकि डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक मिला है। उन्होंने डिस्कस थ्रो में 33.37 मीटर, शॉटपुट में 11.12 मीटर और जैवलिन थ्रो में 31.85 मीटर का रिकार्ड बनाया है। माहाराष्ट्र के नासिक में 11 से 14 नवंबर को हुई इस प्रतियोगिता में 17 राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह इस तरह की पहली प्रतियोगिता थी। मूल रूप से रईसपुर गांव के रहने वाले ब्रजभान शर्मा2015 में यूपी पुलिस से सीओ पद से रिटायर हुए थे। यूं तो अपनी तैनाती के दौरान उन्होंने कई रचनात्मक काम किए लेकिन रिटायर होने के बाद भी पदक हासिल कर उन्होंने प्रेरणादायक काम किया है। अब वे वाराणासी और आल इंडिया फेडरेशन की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। उनके पदक हासिल करने पर चिरंजीव विहार के लोगों ने खुशी जताई और उनका मार्ल्यापण कर स्वागत किया।

Comments

Popular posts from this blog