श्री परशुराम ब्राह्रमण एकता मंच ने नेशलन अवार्ड विजेता ब्रजभान को किया सम्मानित श्री परशुराम ब्राह्रमण एकता मंच की ओर से नेशनल अवार्ड (गोल्ड मेडल) विजेता ब्रजभान शर्मा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर यूपी पुलिस से रिटायर्ड आईजी आर के चतुर्वेदी मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि ब्रजभान शर्मा ने इस उम्र में गोल्ड मेडल जीत कर मिसाल पैदा की है और लोग उनसे प्रेरणा ले सकते हैं। इस मौके पर शिक्षाविद् अनादि शुक्ल, शिक्षाविद् जेके गौड, कांग्रेस नेता संजीव शर्मा, रिटायर्ड डिप्टी एसपी आर डी पाठक, हरीश पंडत, एयर इँडिया के चीफ मैनेजर अरुण शर्मा, बी आर शर्मा, अनिरुद्ध वत्स मौजूद थे। बता दें कि गाजियाबाद के चिरंजीव विहार निवासी 66 वर्षीय रिटायर्ड डिप्टी एसपी ब्रजभान शर्मा ने नेशनल स्पोट्रर्स चैंपियनशिप में गोल्ड और कांस्य पदक हासिल किया है। उन्होंने जैवलिन थ्रो और शाटपुट में एक-एक गोल्ड जीता है जबकि डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक मिला है। माहाराष्ट्र के नासिक में 11 से 14 नवंबर को हुई इस प्रतियोगिता मं। 17 राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह इस तरह की पहली प्रतियोगिता थी। मूल रूप से रईसपुर गांव के रहने वाले ब्रजभान शर्मा2015 में यूपी पुलिस से सीओ पद से रिटायर हुए थे।






Comments

Popular posts from this blog