
शिक्षाविद और अध्यापिका शिवानी त्रिपाठी और शिक्षा शास्त्री व समाजसेव दीप्ती चावला के द्वारा स्थापित 'यूविया डे आइडिया विचार मंथन' एक शिक्षण मंच है। यह शिक्षकों की क्षमता व मूल्यों में वृद्धि करने पर केंद्रित है। संस्था का प्रमुख लक्ष्य विश्व की अधुनातन शिक्षा पद्धतियों से आज के शिक्षकों को परिचित कराना है। उनकी पहुँच वैश्विक मंच पर स्थापित करना तथा उनमें आंतरिक सहयोग विकसित करना है। इसी क्रम में संस्था द्वारा 'आर्ट आफ ब्रांडिंग' और 'व्यक्तित्व के सम्यक प्रक्षेपण' पर अपना पहला अनलाइन सम्मेलन व्याख्यान 26 जून को आयोजित किया। इसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल गौतमबुद्धनगर, नोएडा की प्रधानाचार्या सुप्रिति चौहान तथा नार्थ कैलिफोर्निया, अमेरिका से 'वरिष्ठ नेतृत्व प्रशिक्षक' श्रीमान अपूर्व शर्मा ने व्याख्यान दिया। सीमित सीटों के इस हाउसफुल कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, मसूरी, चेन्नई, अबु-धाबी से लेकर अमेरिका तक के शिक्षाविदों और प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। 'आर्ट ऑफ ब्रांडिंग' पर सत्र की शुरुआत करते हुए श्रीमती सुप्रीति चौहान ने कहा, ...