सिविल डिफेंस गाजियाबाद द्वारा कोविड मरीजों को दवाओं का वितरण
आज दिनाँक 06-05-2021 को नागरिक सुरक्षा कोर, ग़ाज़ियाबाद के वार्डन्स ने दिनेश कुमार- सहायक उपनियंत्रक, अनिल अग्रवाल- डि.ची. वा., राजेन्द्र शर्मा डि.वा., श्री अरुण गुप्ता पो.वा. की प्रेरणा एवं निर्देशानुसार आमजन की कोविड-19 (कोरोना वायरस) की जांच एवं कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को दवाई वितरण में रामलीला मैदान, घंटाघर, ग़ाज़ियाबाद में जिला प्रशासन का सहयोग किया। जिला प्रशासन का सहयोग एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते डयूटी पर उपस्थित डॉ. संजीव कुमार-डिप्टी पोस्ट वार्डन, मइनुद्दीन-डिप्टी पोस्ट वार्डन, श्री हर्ष वर्मा- सेक्टर वार्डन।




Comments
Post a Comment