स्वास्थ्य केंद्र विजय नगर सेक्टर 9 मैं कोविड-19 टेस्ट करवाते हुए सिविल डिफेंस ग़ाज़ियाबाद विवेक भाटी सेक्टर वार्डन लोगों को समझाया कोई टेस्ट करवा कर घर जाकर अपने को स्नान जरूर करें जिससे कि हाथ पैरों को सैनिटाइजर करें और गुनगुने पानी को भी पीये और अपने कपड़े हो जरूर सैनिटाइजर करें और सैनिटाइजर ना हो तो उन कपड़ों को धो दें जिससे कि वायरस निकल जाएगा 1. अपने घरों में साफ सफाई जरूर रखें 2. आयु 18 साल से 44 साल तक की लोगों अपने को टीकाकरण जरूर करवाएं दूसरों को भी प्रेरित करें 3.आज जो संकट आया हुआ है ऑक्सीजन की कमी का हम सभी मिलकर एक पौधा अपने नाम का जरूर लगाएं जिससे कि आने वाले समय में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी 4. मास्क जरूर लगाएं और 2 गज की दूरी भी रखें 5. ठंडा पानी ठंडी दही ठंडी कोल्डिंग ठंडे चावल इन चीजों का सेवन ना करें 6. 3-4 बार गुनगुना पानी पिए 7. अदरक और नीम के पत्तों से गर्म कर भाप लें 8. 8 घंटे सोए हैं और 45 मिनट व्यायाम करें
*ग़ाज़ियाबाद का सितारा ध्रुव शर्मा अपने नाम को सार्थक करते हुए*
सेंट टेरेसा स्कूल, इंदिरापुरम के छात्र ध्रुव शर्मा ने 45th नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप मे कांस्य पदक जीतकर ग़ाज़ियाबाद जिले का नाम रोशन किया । ये चैंपियनशिप जनवरी के 15,16,17,23,24,30,31 को हुई थी। इस चैंपियनशिप मे भारत के सभी प्रदेश से 1200 लोंगो ने भाग लिया जिसमें उत्तर प्रदेश से 66 प्रतिभागी थे। ध्रुव का चुनाव अब आने वाले फेडरेशन कप मे हुआ है। ध्रुव शर्मा 11 साल का है और कक्षा 6 सेंट टेरेसा स्कूल मे पढ़ता है। स्कूल मे उसके सभी अध्यापिका बहुत खुश है । स्कूल के डायरेक्टर रमन राजा खन्ना ने ध्रुव को विशेष शुभकामनाएं दीं और आने वाले समय का सितारा बताया। ध्रुव शर्मा ने हाल मे ही कोरोना से बचाव के लिए मिस्टर सोशल डिस्टेन्सर नाम की डिवाइस बनाई, जिसमें जैसे ही कोई उसके पास आएगा अलार्म बज जाएगा। जिसकी तारीफ़ सभी जगह हुई। ध्रुव पूर्व राष्ट्रपति और प्रसिद्ध साइंटिस्ट अब्दुल कलाम जी से साइंस के लिए प्रेरित है। मोदीजी और रामदेव जी के साथ मिलकर योग का प्रसार करना चाहता है जिससे सभी लोगो योग करके निरोग रहे ।

Comments
Post a Comment