19 फरवरी 2021 को राजेंद्र नगर नागरिक सुरक्षा कार्यालय पर आपदा प्रशिक्षण एडीसी श्री दिनेश कुमार के नेतृत्व में दिया गया आप लोग भूकंप जोन 4 में आते हैं और इस समय जो भूकंप के झटके अलग-अलग जगह पर महसूस किए जा रहे हैं उससे अपने वह अपने पास पड़ोस के व्यक्तियों की जान माल की रक्षा करने हेतु इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है प्रशिक्षण लगातार तीन दिन चला आग से बचाव हेतु एवं अन्य आपदा संबंधित वार्डन को प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण के उपरांत वार्डनों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।जिसमें मुख्य रुप से डिविजनल वार्डन ए के जैन , ए के ठाकुर , चैतन्य जैन , वीरपाल डब्बास, रमन सक्सेना, विनोद शर्मा ,गुलाम रसूल , उमेश बाबू गुप्ता,हरीकिशोर , एम पी रेड्डी, प्रेम कुमार अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे








Comments

Popular posts from this blog