आज दिनांक 9फरवरी 2021 दिन मंगलवार को नगर आयुक्त के निर्देशों के क्रम में मोहन नगर जोन के अंतर्गत नगर निगम के जोनल प्रभारी शिव कुमार गौतम के नेतृत्व में भवनो पर गृहकर बकाया होने पर वृहद सीलिंग कार्रवाई की गई जिसमें सी-8 ओसीएन अपार्टमेंट रिषी गुप्ता शालीमार गार्डन एक्स.3.19 लाख ,सुदेश सिरेन 2.95 लाख, विष्णु गुप्ता 1.25 लाख, एल डी धवन 43 हजार व अन्य भवनो पर गृहकर बकाया होने कार्रवाई की गई एवं सिलिंग की गई | जिसमें अभियान के दौरान लगभग 2लाख रु वसूली की गई। जिसमें मुख्य रूप से कर अधीक्षक बनारसी दास, कर निर्धारण अधिकारी अनिल कुमार अरुण, राजस्व निरीक्षक श्रीमती शालीनि त्रिपाठी,राजू पाल, क्यामुद्दीन पूजा सिंह, व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
*शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है आगे बढ़ने के लिए शिक्षा जरूरी है डॉ निधि वर्मा सी ई ओ एन ई सी*
शिक्षा जीवन में आगे बढ़ने और विकास का एक अनिवार्य पहलू है। इसके बिना किसी देश के विकास के लिए एक उत्कृष्टता की संभावना बहुत कम है। शिक्षा चरित्र निर्माण के साथ-साथ लोगों के व्यक्तित्व को आकार देने में एक आवश्यक भूमिका निभाती है। समाज के सभी लोगों को, युवाओं को शिक्षा के अधिकार का हकदार होना चाहिए। क्योंकि युवाओं को शिक्षित करके ही एक देश अपने भविष्य के विकास और प्रगति को सुनिश्चित कर सकता है। शिक्षा हमारे इतिहास, संस्कृति और हमारे अतीत के बारे में जानने में हमारी मदद करती है। समाज में सभी को जीवन में शिक्षा की आवश्यकता और उद्देश्य को समझना चाहिए।इस प्रकार एक ऐसे देश के लिए जो नए और युवा दिमाग से भरा है, शिक्षा आवश्यक है। हर व्यक्ति सोचने और न्याय करने की अपनी क्षमता के साथ पैदा होता है। शिक्षा के माध्यम से ही हम अपनी प्रतिभा को पहचान पाते हैं और लागू करने और अमल में लाने के बारे में सीखते हैं। हमारे देश के युवा उचित शिक्षा के साथ अच्छे विचार और व्यवहार से अभिनव लहर ला सकते हैं। इसलिए, भारत के विकास के लिए भारतीय युवाओं के पास खुद को सीखने और शिक्षित करने के लिए पर्याप्त संसाधन होन...
Comments
Post a Comment