दिनांक 13 फरवरी 2021 शनिवार को प्रातः 11:00 बजे पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा सतपाल यादव एडवोकेट के नेतृत्व में गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रीमान अनुराग भार्गव को उनके कोरोनावायरस का हाल में मानव जीवन बचाने के लिए दिए गए योगदान के लिए मुलाकात करके स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और अपने सहयोग की पेशकश करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को अपना सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया इस आवसर पर प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ भार्गव का पी सी एम ए की स्मारिका दे कर सम्मान किया इस अवसर पर उपस्थित रहे मुख्य रूप से सतपाल यादव एडवोकेट पंडित अशोक भारती डॉ एस के शर्मा अध्यक्ष (पी सी एम ए ) राजेश वर्मा अमित वर्मा वीरेंद्र कंडेरे आदि उपस्थित थे
*ग़ाज़ियाबाद का सितारा ध्रुव शर्मा अपने नाम को सार्थक करते हुए*
सेंट टेरेसा स्कूल, इंदिरापुरम के छात्र ध्रुव शर्मा ने 45th नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप मे कांस्य पदक जीतकर ग़ाज़ियाबाद जिले का नाम रोशन किया । ये चैंपियनशिप जनवरी के 15,16,17,23,24,30,31 को हुई थी। इस चैंपियनशिप मे भारत के सभी प्रदेश से 1200 लोंगो ने भाग लिया जिसमें उत्तर प्रदेश से 66 प्रतिभागी थे। ध्रुव का चुनाव अब आने वाले फेडरेशन कप मे हुआ है। ध्रुव शर्मा 11 साल का है और कक्षा 6 सेंट टेरेसा स्कूल मे पढ़ता है। स्कूल मे उसके सभी अध्यापिका बहुत खुश है । स्कूल के डायरेक्टर रमन राजा खन्ना ने ध्रुव को विशेष शुभकामनाएं दीं और आने वाले समय का सितारा बताया। ध्रुव शर्मा ने हाल मे ही कोरोना से बचाव के लिए मिस्टर सोशल डिस्टेन्सर नाम की डिवाइस बनाई, जिसमें जैसे ही कोई उसके पास आएगा अलार्म बज जाएगा। जिसकी तारीफ़ सभी जगह हुई। ध्रुव पूर्व राष्ट्रपति और प्रसिद्ध साइंटिस्ट अब्दुल कलाम जी से साइंस के लिए प्रेरित है। मोदीजी और रामदेव जी के साथ मिलकर योग का प्रसार करना चाहता है जिससे सभी लोगो योग करके निरोग रहे ।




Comments
Post a Comment